झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (04 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 4 अप्रैल 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (04 अप्रैल)

कल्याणपुरा सरपंच ने कांग्रेस में जाने की खबर का किया खण्डन
  • भाजपा नेताओं ने कांग्रेस की ओछी मानसिकता का परिचायक बताया 

झाबुआ---जिला कांग्रेस द्वारा भारतीय जनता पार्टी समर्थित सरपंचों के भाजपा छोड कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का असत्य एवं निराधार  प्रचार-प्रसार किया जारहा  है । कल्याणपुरा के सरपंच शकरसिंह हटिला ने आज समाचार पत्रों में छपी उन खबरों का खण्डन करते हुए कहा है कि वे पूर्व से ही भारतीय जनता पार्टी के अनुषासित एवं निष्ठावान कार्यकर्ता होकर प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान एवं  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन कल्याणकारी योजना के प्रचार-प्रसार में जुटे हुए है तथा वर्तमान में भी वे भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता की तरह पार्टी के कार्य को कर रहे है तथा सदस्यता महाभियान में सतत रूप  से अपनी भूमिका का निर्वाह कर रहे है । कल्याणपुरा सरपंच ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी  जानबुझ कर ऐसे गलत प्रचार-प्रसार को करके भ्रमित करने की चेष्टा कर रही है और वे इसकी निंदा करते है । कल्याणपुरा सरपंच के अनुसार वे पूरी तरह भाजपा के थे और भाजपा के साथ ही रहेगें । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शैलेष दुबे,  विधायक शांतिलाल बिलवाल,महामंत्री प्रवीण सुराणा, मंण्डल अध्यक्ष सुरेषचन्द्र चैहान  ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि गा्रम पंचायत कल्याणपुरा के सरपंच शंकरसिंह हटिला के भाजपा छोडने एवं कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने का कांग्रेस पार्टी के लोगों द्वारा भ्रामक प्रचार-प्रसार किया जाकर राजनैतिक  लाभ उठाने की नाकाम कोषिषे की जारही है ।कल्याणपुरा के सरपंच शंकर हटिला भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता है तथा उनके द्वारा कांग्रेस पार्टी की नीतियों के विरोध में तथा भाजपा के पक्ष में सतत कार्य किया जारहा है । कांग्रेस  की यह ओछी मानसिकता का परिचायक है । शंकरसिंह हटिला भाजपा के ही है और भाजपा में ही जुडे कार्य कर्ता होकर उन्होने स्वयं खण्डन ही किया है । भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह इस प्रकार के भा्रमक प्रचार प्रसार के माध्यम से आम लोगों को भ्रमित करने जैसे घृणित कृत्य नही करें । भाजपा एक अनुषासन पर चलने वाला राजनैतिक दल है और इस प्रकार के कांग्रेसी कृत्यों की निन्दा करता है ।

सूरज की पहली किरण के साथ ही मारूति नंदन के जयकारों के साथ मनाया हनुमान जन्मोत्सव
  • पूर्वसंध्या पर आयोजित हुआ प्रष्न मंच एवं भजन संध्या का अभिनव आयोजन
  • हनुमान टेकरी बना तीर्थ स्थल- जय कारो ने हुआ वातावरण धर्म मय

jhabua news
झाबुआ---मारूति नंदन सर्वव्यापी भगवंत हनुमंत लाला के जन्म दिवस पर हनुमान टेकरी पर त्रि दिवसीय हनुमान जयन्ती महोत्सव पर शुक्रवार की शाम को  हनुमान टेकरी जहां भक्ति रस धारा में सरोबोर रही वही षिव पुराण पर आधारित प्रष्नमंच के माध्यम से भगवान षिव के चरित्र के विभिन्न पहलुओं की दुर्लभ जानकारी भी उपस्थित दर्षकों एवं श्रोताओं को प्राप्त हुई । श्री हनुमान टेकरी सेवा समिति के अध्यक्ष प्रेम अदीबसिंह पंवार, जीवन पडियार एवं गजेन्द्रसिंह चंद्रावत के अनुसार  हनुमंत लला के जन्मोत्सव पर आयोजित भव्य आयोजन में नगर की धर्मप्राण जनता से पूरे प्राणप्रण एवं आस्था के साथ  आयोजित कार्यक्रमों को भाग लिया ।
सायंकाल साढे सात बजे से हनुमान टेकरी पर श्रीमती सीमा चैहान उत्कृष्ट विद्यालय के मार्गदर्षन में षिवपुराण के 400 पृष्ठों पर आधारित  आध्यात्मिक प्रष्नमंच आयोजित किया गया जिसमें  भगवान षिव के ज्योर्तिलिंग तीर्थ के नाम से 6 टीमों ने भाग लिया । महाकांल, सामनाथ, त्रयम्बकेष्वर, केदारनाथ, काषी विष्वनाथ एवं रामेष्वरम नाम से बच्चो एवं महिलाओं की टीमों ने श्रीमती सीमा चैहान द्वारा पुछे गये रोचक प्रष्नों के जवाब दिये । वही श्रोताओं से भी प्रष्न पुछे गये । करीब दो घंटे से अधिक समय तक चले प्रष्न मंच स्पर्धा में  56 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान रामेष्वरम टीम को प्राप्त हुआ ।  वही 44 अंक प्राप्त करके महाकाल अीम दूसरे  तथा 40 अंक प्राप्त करके सोमनाथ अीम तीसरे स्थान पर रही । त्रयम्बकेष्वर टीम ने 38 अंक, केदारनाथ टीम ने 32 अंक एवं काषी विष्वनाथ टीम ने 31 31 अंक अर्जित किये । इस अनुठे एवं मानवीयमूल्यों एवं धर्म पर आधारित कार्यक्रम की सभी से मुक्त कंठ से प्रसंषा की ।

भजन संध्या में ढाई बजे तक जमे रहे श्रोता
प्रष्नमंच के समापन के साथ ही भगवान मारूतिनंदन हनुमानजी की प्रतिमा के समक्ष ही रतलाम से पधारे ख्यातिप्राप्त भजन गायक अनिरूद्ध मूरारी के कंठ से भजन संध्या के रूप  में नाम संकीर्तन एवं भजनों की प्रस्तुति ने पूरे वातावरण का धर्ममय बना दिया । श्री मूरारी एवं उनकी टीम का हनुमान सेवा समिति की ओर से पुष्पहारों से आत्मीय स्वागत किया गया । भजन संध्या का आगाज अनिरूद्ध मूरारी ने पधारों विध्न हरण प्रतिपाल गजानन गणनायक गणराज से किया । इस भजन की प्रस्तुति पर पुरूष्ज्ञ एव महिला श्रोता झुम उठे । उन्होने इसके बाद नटवर नागर नंदा भजो रे मन गोविन्दा, ष्याम मनोहर मुखचंदा भजो से मन गोविन्दा पर काफी तालिया बजाई गई । इसके बाद उनके द्वारा प्रस्तुत  मंगलगीत ऐ सखी मंगल गाओं को भी काफी पसंद किया गया । उनका भजन  सियाराम जानकी बैठे है मेरे सीने में  देखलों मेरे दिल के नगीने में गाकर भक्तों को नाचने के लिये विवष कर दिया । श्री मूरारी के द्वारा प्रस्तुत भजन उंचे उंच मंदिर तेरे, उंचा तेरा धाम, कैलाष वाले ऐ भोले बाबा हम करते तुझे प्रणाम पर उपस्थित श्रद्धालुओं को रोमांचित कर  भक्तिधारा में प्रवाहित किया । वही उनका भजन थांरा झांझ नगारा बाजे रे, सालासर के मंदिर में भगवान विराजे रे  पर तो महिलायें एवं पुरूषो ने नाच कर अपनी भक्ति भावना प्रकट की । वही उनका हनुमानजी का भजन आ लौट के आजा अनुमान तुझे श्री राम बुलाते है, को काफी पसंद किया गया । वही कृष्ण भजन लूटके क्यो लेगया दिल जिगर है सांवरा जादूगर को खुब पसंद किया गया । श्री मूरारी के कण्ठ मे बिराजित मां सरस्वती के स्वरों ने श्रोताओं को रात्रि ढाई बजे तक बांधे रखा उनका भजन भगत के बस में है भगवान, तथा डोली एवं अर्थी को खुब पसंद किया गया ।

प्रातः शुभ मुहर्त में महाआरती के साथ सम्पन्न हुआ जन्मोत्सव-
चैत्र शुक्ल पूर्णिमा पर षनिवार को प्रातः ठीक 6 बज कर 4 मिनट पर सूरज की पहली किरण के साथ ही भगवान मारूति नंदन का जन्मोत्सव पूरी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया गया । पूरा हनुमान टेकरी परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया ।  भगवान हनुमानजी का आकर्षक श्रृंगार हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था तथा हर कोई उनकी एक झलक पाने को लालायित दिखाई दिया । महाआरती का लाभ जिला पंचायत के सुधीर कुष्वाह एवं जिला पंचायत आलीराजपुर के मनोहर सोलंकी ने 14 हजार की बोली लगा कर संयुक्त रूप  से प्राप्त किया । आरती के समय घडी घंटालों, नगारों एवं शंखध्वनि से पूरा वातावरण मारूति मय हो गया । आरती के पष्चात पंचमेवा प्रसादी का प्रत्येक श्रद्धालु को वितरण किया गया । चन्द्रग्रहण होने के चलते मुहर्त के बाद  नाम स्मरण के कार्यक्रम आयोजित किये गये प्रातः 8 बजे से सुंदर कांड का पाठ किया गया जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालुजनों ने भाग लिया । वही दोपहर 12-15 बजे से 1008 हनुमान चालिसा के पाठ किये गये  जो सायंकाल 6 बजे तक चलते रहे । रात्री में आध्यात्मिक भजनों पर आधारित बालिकाओं के लिये नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । आज 5 अप्रेल को ग्रहण दोष सामाप्त होने के बाद हनुमान टेकरी पर भगवान के जन्म जयन्ती के अवसर पर विषाल भंडारा प्रसादी का आयोजन किया जावेगा । श्री हनुमान टेकरी सेवा समिति के पदाधिकारियों ने नगर की धर्म प्राण जनता से आज आयोजित होने वाले भण्डारा महाप्रसादी में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है ।

पंचायत सचिवों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं महारैली भोपाल में मुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री को सौंपेगें ज्ञापन

झाबुआ ---प्रदेश की ग्राम पंचायतों में पदस्थ 23 हजार पंचायत सचिव मध्यप्रदेश की 23 विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं राष्ट्रीय महात्मा गाॅंधी रोजगार गारंटी योजना सहित महत्वपूर्ण कार्य विगत 20 वर्षों से कर रहे हैं । पंचायत सचिव मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग व पंचायत राज की धुरी के रूप मंे कार्य कर रहे हैं । माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान एवं पंचायत मंत्री श्री गोपाल भार्गव द्वारा समय-समय पर पंचायत सचिवों को अनेकों प्रकार की सौगातें दी है । फिर भी माननीय मुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री की घोषणा करने के बावजुद भी कई प्रकार की माॅंगों का आज तक निराकरण नहीं किया गया । पंचायत सचिव संगठन अपनी माॅंगों को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है । उक्त आशय की जानकारी देते हुऐ संगठन के जिलाध्यक्ष श्री रामसिंह बिलवाल एवं महासचिव श्री महेश चैहान ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ती जारी कर बताया कि 07 अपै्रल 2015 को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा के नेतृत्व में राजधानी शाहजाहनी पार्क (रेलवे स्टेशन के पास) भोपाल में एक दिवसीय धरना दिया जाकर धरना स्थल सेरैली निकालकर निम्नानुसार 08 सूत्रीय माॅगों  का ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवजराजसिंह चैहान  एवं पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव को  सौंपा जावेगा ।

1- वेतन विसंगती का निराकराण कर पूरे प्रदेश के एक समान वेतनमान निर्धारण किया जाये।
2- पंचायत सचिवों हेतु अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान किया जाये ।
3- तृतीय श्रेणी कर्मचारी के समान वेतनमान सुनिश्चित किया जाये ।
4- अंशदायी पेंशन लागु की जाये ।
5- पंचायत सचिवों को कम से कम 2000/- रूपये आवासीय भाड़ा भत्ता दिया जाये।
6- पंचायत सचिवों को राजस्व विभाग से मुक्त किया जाये ।
7- पंचायत सचिवों के परिवार का 10 लाख का बीमा किया जाये ।
8- पदौन्नती का का लाभ दिया जाये ।

धरना प्रदर्शन महारैली को सफल बनाने के लिए संगठन के रमेश महोदिया, शान्तिलाल कतीजा, मंगलसिंह डामोर, रामचन्द मालीवाड़, करमसिंग डमोर, मांगु खराड़ी, रमण नायक, नरवरंिसंह भाबर, दुलेसिंह सिंगाड़ तोलसिंह निनामा, भावजी डामोर, भारतसिंह राठौर, राजेन्द्र पाटीदार, प्रकाश सोलंकी, गोपाल (राजु) चैहान, करणसिंग चैहान, माॅंगू खराड़ी एवं धुलिया गोयल आदि पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में भोपाल पहॅंूच कर महारैली को सफल बनाने की अपील की है ।

1986 से पहले सेवा निवृत्त हुए पूर्व सैनिक पी.पी.ओ मे पत्नि का नाम दर्ज करवाये

झाबुआ---जनवरी 1986 से पहले सेवा निवृत्त या सेवा मुक्त हुए है ऐसे सैनिको की सेवा मुक्ति के समय सेवानिवृत्ति भुगतान आदेश पी.पी.ओ. में उनकी पत्नि का नामकरण नहीं हुआ था। अतः सरकार ने उनकी पत्नी के नामकरण का आदेश दिया है। सभी अभिलेख कार्यालयों द्वारा पूर्व सैनिकों के दर्ज पते पर तीन कापी में फार्म भेजे गये है। जिन पूर्व सैनिको ने यह फार्म भरकर नहीं भेजा है, वे जल्दी से जल्दी यह फार्म जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के माध्यम से अपने अभिलेख कार्यालय को भेजे जिससे की पी.पी.ओ. में पत्नी का नामकरण हो सके।

छात्रावासों के लिए 6 माह के लिए खाद्यान्न आवंटित

झाबुआ ---जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा जिले में संचालित कल्याणकारी संस्थाओं में निवासरत कुल 1723 अन्तवासीयों हेतु माह मार्च, 2015 से अगस्त 2015 तक के लिये प्रति व्यक्ति प्रतिमाह 11 किलो के मान से 18953 किलोग्राम गेहूॅ का विकासखण्डवार तथा कल्याणकारी संस्थावार पुर्नावंटन किया है। गेहूॅ की वितरण दर 1.00 रूपये प्रति किलोग्राम निर्धारित है। निर्धारित दर तथा मात्रानुसार ही कल्याणकारी संस्थाओं को गेहॅू प्रदाय किये जाने के लिए सेल्समेन को आदेशित किया गया है। छःमाह के लिए झाबुआ विकासखण्ड में केजीबीवी करडावद बडी को 176 छात्रों के लिए 11616 गेहॅू, बालिका छात्रावास माण्डलीबडी को 50 छात्रो के लिए 3300 कि.ग्रा. गेहूॅ, सी.डब्ल्यू एस.एन.हाॅस्टल रंगपुरा झाबुआ को 56 छात्रों के लिए 3696 कि.ग्रा.गेहूॅ, महिला मण्डल बालक अनाथ आश्रम झाबुआ को छात्रों के लिए 6072, बालिका छात्रावास देवझिरी को 100 छात्रों के लिए 6600, स्वं. पंडित राजमूख शर्मा वनवासी विद्या विकास समिति अन्तरवेलिया को 50 छात्रों के लिए 3300,  श्रृति विद्यालय (मूख बंधिर) छात्रावास अन्तरवेलिया को 70 छात्रो के लिए 4620 कि.ग्रा गेहूॅ आवंटित किया गया है।
मेघनगर विकासखण्ड में बालिका छात्रावास तोरनिया को 50 छात्रो के लिए 3300, बालिका छात्रावास शिवगढ को 75 छात्रों के लिए 4950,केजीबीवी चैनपुरा को 38 छात्रों के लिए 9108 कि.ग्रा. गेहॅू, विकासखण्ड थांदला के लिये केजीबीवी बेडावा को 120 छात्रों के लिए 7920, बालिका छात्रावास हरिनगर को 50 छात्रों के लिए 3300 कि.ग्रा.गेहॅू, विकासखण्ड पेटलावद में बालिका छात्रावास बावडी को 50 छात्रों के लिए 3300, केजीबीवी करडावद को 179 छात्रों के लिए 11814 बालिका छात्रावास बोलासा को 50 छात्रो को 3300 कि.ग्रा., विकासखण्ड राणापुर में केजीबीवी ढोल्यावाड को 125 छात्रों के लिए 8250, बालिका छात्रावास अंधारवाड को 50 छात्रों के लिए 3300 कि.ग्रा. एवं विकासखण्ड रामा में केजीबीवी रोटला को 192 छात्रो के लिए 12672, बालिका छात्रावास हत्यादेली को 50 छात्रों के लिए 3300 किलोग्राम गेहूॅ आवंटित किया गया है।

शा.क.मा.वि.थांदला को सुधार अभियान अंतर्गत प्रथम पुरस्कार मिला

jhabua news
झाबुआ---जिला कलेक्टर द्वारा जिले में शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिए सुधार अभियान प्रारंभ किया गया। स्कूलों की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए अलग-अलग गतिविधियों के लिए अंक निर्धारित कर कुल 100 अंकों की तालिका बनाकर स्कूलों को स्व.मूल्यांकन के लिए पत्रक दिया गया। स्व मूल्याकंन के आधार पर जिले से गठित टीम द्वारा स्कूलों का सतत निरीक्षण भी किया जा रहा है। सुधार अभियान अंतर्गत स्कूल की गतिविधियों में निरंतर सुधार कर 100 में से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली जिले की 32 स्कूलों को गणतंत्र दिवस पर रंनिंग शील्ड प्रदान की गई जिसमें शा.कन्या.मा.वि. थांदला को 88 अंको के साथ थांदला ब्लाक की मीडिल स्कूलों में प्रथम पुरस्कार के रूप में रनिंग शील्ड प्रदान की गई। रनिंग शील्ड को अपने पास रखने के लिए स्कूल को निरंतर सुधार करते रहना होगे। यदि रनिंग शील्ड प्राप्त शाला से अच्छा प्रदर्शन अन्य किसी  शाला का रहेगा तों शील्ड उस शाला को प्रदान कर दी जाएगी।

सुधार के लिए ऐसे मिले अंक
संस्था में अनुशासन के लिए 15 में से 14 अंक, विद्यार्थियों/अध्यापको का समग्र कार्य के लिए 10 मे से 10 अंक, मध्यान्ह भोजन में 10 में से 10, भवन की स्थिति में 20 में से 16 अंक, जल व्यवस्था में 06 में से 06 अंक, वृक्षारोपण में 10 मे से 04 अंक, विद्युत व्यवस्था के लिए 10 में से 06 अंक, खेल/स्काउट में 10 में से 08 अंक, उपलब्ध संसाधन में स्टाॅफ का कार्य स्तर पर 10 में से 08 अंक, एवं संस्था में प्रोत्साहन वितरण की स्थिति के लिए 10 में से 06 अंक, कुल 100 में से 88 अंक शाला द्वारा प्राप्त किये गये। शासकीय कन्या मा.वि.थांदला में स्टाफ एवं बच्चों की उपस्थिति की स्थिति बहुत संतोषजनक है एवं प्रतिमाह बच्चों के टेस्ट होते है प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण में उत्कृष्टता उन्नयन परीक्षा में कोई भी छात्रा डी और ई ग्रेड में नहीं है एवं प्रतिभापर्व में भी छात्राओं ने संतोषजनक प्रदर्शन किया है साथ ही छात्रवृति भुगतान में संस्था में 6 से 8 तक शतप्रतिशत भुगतान किया जा चुका है एवं वर्तमान सत्र में भी संस्था बेहतर स्थिति में है। शाला में सभी छात्राओं का गणवेश एवं साईकिल हेतु राशि उनके खाते में डाल दी गई है। इसके साथ शाला में पर्यावरण सुधार हेतु पौघा रोपण भी किया गया है। सभी शिक्षक एवं छात्राऐं गणवेश में उपस्थित रहते है एवं शिक्षक टीएलएम का उपयोग करते है। शिक्षको द्वारा शतप्रतिशत एन्ड्रायड मोबाइल का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। स्काउट गाइड के अन्र्तगत मेघनगर में 8, 9, 10 दिसम्बर 2014 को केम्प में शाला की 10 छात्राओं द्वारा सहभागिता की गई है। माह के अंतिम शनिवार को बालसभा का आयोजन किया जाता है। वर्ष 2013-14 में कक्षा 6 टी, 7 वी एवं 8 वी का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा व शाला में हेडस्टार्ट संचालित है सत्र 2014-15 में स्मार्ट क्लास भी तैयार की गई है। इस वर्ष मींसकम मेरिट में सभी पचपन छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी। शाला में मध्याहन भोजन सुचारू रूप से संचालित है समय समय पर पालकों द्वारा भी मध्याहन भोजन किया जाता है।

तीन सफाई कर्मियो को किया नौकरी से बाहर 59 का कटेगा वेतन

झाबुआ ---कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के नगर भ्रमण के दौरान नगर के सफाई अभियान के अंतर्गत विजय स्तंभ चैक एवं संज्जन रोड पर गंदगी पाई। कलेक्टर के आदेश पर विजय स्तम्भ क्षेत्र में कार्यरत सफाईकर्मी श्रीमती लक्ष्मी रणजीत सज्जन रोड पर कार्यरत श्री विक्रम श्यामु एवं श्रीमती शारदा-राजू को निलंबित कर पद से हटा दिया गया है। श्री मांगीलाल-मंगतिया ‘‘दैनिक मस्टर कर्मचारी को कार्य से बंद करने के निर्देश दिये गये तथा कार्य के प्रति लापरवाही करने वाले 59 श्रमिकों का 01 दिवस का वेतन काटा जावेगा।

एफआईआर हुई दर्ज
दुकान के बाहर सामान रखकर व्यवसाय करने वालो की दुकाने सील की गई है। नगरपालिका की अनुमति लिये बगैर होर्डिग्स लगाने पर जैन पब्लिक स्कूल एवं पी0ए0टी0 नंबर 01 पर एफ.आई.आर.दर्ज कराई गई।

किशोरावस्था स्वास्थ्य एवं विकास परियोजनान्तर्गत कार्यशाला संपन्न

झाबुआ--- नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ के अंतर्गत संचालित किशोरावस्था स्वास्थ्य एवं विकास परियोजना के अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ में ब्लाक स्तरीय कार्यकर्ताओं की दो दिवसीय क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त परियोजना नेहरूयुवा केन्द्र व समर्थन संस्था के साझा प्रयासों  से झाबुआ जिले के 270 गावों में किशोर किशारियों को जीवन उपयोगी शिक्षा देने के उदेदश्य से संचालित की जा रही है जिससे किशोर किशोरी सीखकर अपने लिए बेहतर व स्वर्णिम भविष्य का निर्माण कर सके। कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षण के रूप प्रवाह संस्था से नगमा आबिदी एवं यू.एन.एफ.पी. ए. दिल्ली कार्यालय के प्रतिनिधि गीता नारायण जी उपस्थित थी नहरू युवा केन्द्र झाबुआ से जिला युवा समन्वयक कारण सिंह सोनगरा जी समर्थन संस्था की प्रतिनिधि तृप्ति शर्मा व अमित सिंह जी उपस्थित थे कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु जिला परियोजना अधिकारी सन्देश कटारा, रघुनन्दन पाटीदार, हेमत चंद्रोल जी द्वारा दिल्ली से आये प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया व आश्वस्त किया गया की हम अपनी टीम के साथ मिलकर कार्य शाला से मिली सीखो को प्रत्येक गाॅव तक पहुचाकर परियोजना के उददेश्यो को सफल बनायेगे।

मिशन इन्द्रधनुष का प्रथम चरण 7 से 15 अप्रैल तक

jhabua news
झाबुआ---मिशन इन्द्रधनूष में सात बीमारियों से बचाव के लिए सात टीके लगाकर सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इस मिशन के अंतर्गत 0-2 वर्ष तक के नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को सभी टीके लगाये जायेगे। ईंट भटटों स्लम एरिया निर्माण साइट इत्यादि को इस दौरान विशेष फोकस किया जाएगा। चार चरण मे होने वाले मिशन इन्द्रधनूष का प्रथम चरण 7 से 15 अप्रैल तक होगा । 

दों दिन पूर्व से होगी माईंिकग
मिशन इन्द्रधनुष के लिए माइक्रोप्लान बनाया गया है। माइक्रोप्लान के सेशन जहां होने है वहां जिस दिन जिस समय में टीकाकरण होना है वहां भीली भाषा में मुनादी करवाई जाएगी एवं दो दिन पूर्व से ही गाॅव में माईकिंग करवाई जाएगी। आशा के क्षेत्र में सभी छूटे हुए बच्चों/गर्भवती महिलाओं को टीके लगवाने का उत्तरदायित्व आशा एवं एएनएम है। यदि 2 वर्ष तक का कोई  बच्चा अथवा पात्र गर्भवती महिला छूट गई है,तो एएनएम आशा कार्यकत्र्ता को नौकरी से निकाल दिया जाएगा। टास्क फोर्स की बैठक में कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने उक्त निर्देश दिये ।आयोजन का प्रचार-प्रसार करने के लिए पंच सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाये। आज 4 अप्रैल को कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में संपन्न हुई। टास्क फोर्स की बैठक में सीईयो जिला पंचायत धनराजू एस, डाॅ तिवारी ,डाॅ प्रमोद, सीएमएच ओ डाॅ. डावर जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. गणावा सहित बी.एम.ओ. एवं मीडिया टास्क फोर्स के सदस्य उपस्थित थे।

मिशन इन्द्र धनुष में सहयोग नहीं देने वाली आंगनवाडी कार्यकत्र्ता एवं सहायिका की होगी सेवा समाप्त  हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि आगनवाडी कार्यकत्र्ता एवं सहायिका द्वारा बच्चो एवं गर्भवती महिलाओं को केन्द्र पर ऐकत्रित किया जाये टीकाकरण कार्य में सेवाए नही देने वाली आगनवाडी कार्यकत्र्ता एवं सहायिका की  सेवाए समाप्त कर दी जाएगी।लक्षित हितग्राहियो की सूची फील्ड स्तर के स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास के अमले के पास होना चाहिए। यदि एक भी बच्चा छूटा तो संबंधित जिम्मेदार के विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

डकैती की योजना बनाते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया 
   
झाबुआ---पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि थाना प्रभारी काकनवानी को मुखबिर द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई थी कि थंादला-लीमड़ी रोड, रावला घटी पर 5-6 व्यक्ति घातक हथियारों से लैस होकर आने-जाने वाले वाहनों, राहगिरों को लूटने की बातचीत कर रहे हैं। मूखबिर की सूचना के आधार थाना प्रभारी काकनवानी द्वारा दबिश देकर आरोपी विसिया पिता नरसिंह भूरिया, निवासी केलकुंआ, पारस पिता गोवर्धन, मुकेश पिता मगन गेहलोत, निवासीगण काकनवानी, नितेश पिता गोवर्धन डामोर, निवासी गोरिया खदान, कुल 04 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। कालिया पिता भीला डामोर, निवासी काकनवानी, गेंदाल पिता नाना परमार, निवासी मदरानी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गये। विसिया, पारस, नीतेश, मुकेश को लोहे की राड, एक तलवार, एक गोफन व अन्य हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में थाना काकनवानी मंे अपराध क्रमांक 76/15, धारा 399,402 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डकैती की तैयारी कर रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर काकनवानी पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। पुलिस टीम को पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 02 फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जावेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: