कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने आज कहा कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी छुट्टी पर नहीं है बल्कि वह पार्टी में फिर से जोश भरने तथा इसे पुनर्जीवित करने की रणनीति में जुटे हुये हैं। श्री रमेश ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में राहुल गांधी के छुट्टी पर जाने तथा देश के राजनीतिक परिदृश्य से लोप होने सम्बंधी सवाल पर कहा कि छुट्टी लेना कोअी बुरी बात नहीं है। कर्मचारी वर्ग भी छुट्टी लेता है। लेकिन राहुल छुट्टी पर नहीं है।
उन्होंने कहा कि राहुल कांग्रेस में और अधिक परिवर्तन लाने.इसमें जोश भरने .इसे क्या दिशा देनी है तथा कैसे इसे पुनर्जीवित करना इस रणनीति पर काम करने के लिये मीडिया से दूर शांतिपूर्ण माहौल में इस पर काम करे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक के खिलाफ पार्टी 19 अप्रैल को दिल्ली में एक महारैली का आयोजन कर रही है तथा इसमें पार्टी के सभी नेता भाग लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें