बाबा साहेब आम्बेडकर को जिला कांग्रेस ने किया स्मरण
- बैठक आयोजित कर 19 अप्रेल को महारैली में शामील होने की अपील की
झाबुआ---जिला काग्रेंस कमेटी द्वारा संविधान निर्माता डा. बी आर आम्बेडकर की 124 जयंती धुमधाम से मनाई गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया,विषेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया,युवानेता विक्रंात भूरिया एवं पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री महेता ने की । इस अवसिर पर अतिथियों द्वारा डा अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया । सभी उपस्थितों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की । इस अवसर पर श्री भूरिया ने कहा कि भारत के संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर भारतीय विष्धिवेत्त के साथ ही बहुजन राजनैतिक नेता बौद्ध पुनरोत्थानवादी थे । पूरा देष उन्हे बाबा साहब के नाम से संबोधित करते है । उन्होने सारा जीवन हिन्दूधर्म की चतुर्वण प्रणाली और समाज में सर्वव्यापी जाति व्यवस्था के विरू0 संघर्ष में बिता दिया । वे सच्चे हिन्दूस्तानी व सच्चे सपूत थे । देष को मुख्यधारा मे जोडने में उनका योगदान हमेषा याद रहेगा । कलावती भूरिया ने इस अवसर पर कहा कि उन्होने संविधान निर्माण में महान योगदान दिया है ।उनके बताये मार्गो पर चल कर सर्वधर्म एकता व विकास में अपना योगदान देना होगा तथा समाज सेवा एवं देष सेवा में जुटना होगा । जिला कांग्रेस अध्यक्ष मेहता ने कहा कि गरीब परिवार में जन्मे अम्बेडकर का प्रारंभिक जीवन काफी संघर्ष मय रहा तथा अपनी प्रखर बुद्धि से कानून की षिक्षा प्राप्त की । कई सामाजिक बुराईयों को दूर करने के लिये कई आन्दोलन चलाये । इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब देष की सेवा में जो योगदान दिया वे सर्दव याद किया जावेगा । इस अवसर पर जिला कांग्रेस की विषेष बैठक भी आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्ष श्री मेहता ने की । इस बैठक मे मुख्यरूप से 19 अप्रेल को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली किसान खेत मजदूर महारैली में अपने अपने ब्लाक से अधिक से अधिक संख्या में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता को लेकर अपनी व्यवस्था से दिल्ली पहूंचने की निर्देष भी दिया गया । साथ ही सदस्यता अभियान के लिये समयसीमा में सदस्यता अभियान प्राथमिकता के आधार पर चला कर लक्ष्य को पूरा करने पर भी जोर दिया गया । सभी उपस्थित जनों से सर्वसम्मति से स्थानीय प्रदेषस्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर की समस्यायें एवं भाजपा की जन विरोधि नीतियों के विरोध में एवं भूमि अधिग्रहण अध्याधेष का विरोध, व्यापम महाघोटाला, जिला स्तर पर बिगडती हुई कानून व्यवस्था, बिजली पापनी सडक बेराजगारी की समस्या, किसान विरोघी नीतियों से किसानों को हो रही परेषानिया,मनरेगा में भ्रष्टाचार आदि समस्याओं को लेकर जिला स्तर पर विषाल आन्दोलन करने का भी निर्णय लिया बगया जिसमे राष्टीय एवं प्रादेषिक स्तर के नेताओं को भी बुला कर आन्दोलन को षरीक होने की अपील की गई । इसके लिये श्री भूरिया को जिम्मेवारी सौपी गई । श्री भूरियाजी ने इस अवसर पर कहा कि सोनियाजी के नेतृत्व में 19 अप्रेल को एक बहुत बडा आंदोलन हो रहा है हमे जिले से अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ रैली मे शामील होकर सफल बनाना है । सोनिया जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज को बुलंद करना है । इस अवसर पर विक्रांत भूरिया, आषीष भूरिया, चन्दूलाल पडियार, मानसिंह मेंडा, चन्द्रवीरसिंह ,वीरसिंह भूरिया, हर्ष भट्ट,आचार्य नामदेव, अलीमुददीन फैयद, विजय पाण्डे गेण्डाल डामार, रूपसिंह डामोर, यामीनषेख, आदि ने भी अपने अपने विचार रखे ।कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्रप्रसाद अग्निहौत्री ने किया आभार जिला कांग्रेस महामंत्री हेमचंद डामोर ने माना । इस अवसर पर गोपालसोनी,विजय व विनय भाबर, श्रीमती सारदा अमरसिंह बेबी बारिया, पारसिंह डिंडोर, सलेल पठान दीतू डामोर, बहादूर अमलियार आदि जिला कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
तर्क से परिस्थिति को जीता जा सकता है, व्यक्ति को नहीं - स्वामी कृष्णषरण देव
- भागवत कथा के तीसरे दिन भी वृदंावन सी अनुभूति रही, जयघोष से गुंज उठा पाण्डाल
झाबुआ---अंहकार या मिथ्या ममत्व का नारा ही अनंत सत्ता का आविष्कार है । अपने व्यवहार को मधुर बनाए बिना जीवन नर्क हो जावेगा । अपने शत्रु को हजार अवसर दीजिये कि वह आपका मित्र बन जाये मगर अपने मित्र को एक भी अवसर न दें कि वह आपका षत्रु बने । सादा खाओं, सादा पहनों आफत न सिर पर आऐगी और चार दिन की जिंदगी आराम से कट जाएगी । प्रेम दिल से करों, जुबान से नहीं और क्रोध जुबान से करों दिल से नही । परिपक्वता का लक्षण बडी बाते कहना नही है बल्कि छोटी बाते समझाना है । तर्क से परिस्थिति को जीता जा सकता है, व्यक्ति को नहीं । जिंदगी दरिया की तरह है, कुछ लोग इसमें से मोती खोज लाते हे । कुछ मछलिया पकडते है और कुछ केवल गीली टांगे लिये लौट आते है । उक्त सारगर्भित बाते श्री तीर्थेन्द्र नगर स्थित श्री मदभागवत महा कथा में पूज्य स्वामी डाॅ0 कृष्णषरण देवजी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कही । श्री मदभागवत कथा के तीसरे दिन श्री मदभागवत कथा के रहस्य को बताते हुए स्वामीजी ने कहा कि आज का पूरा आनंद उठाईये, क्योकि बीता हुआ कल लौट नही सकता और आने वाले कल का कोइ्र भरोसा नही । भूल करना गलत नही है, दुहराना गलत है । प्रतिकूल समय में हमें खतम करने के लिये नही आता बल्कि हमारी छिपी हुई क्षमताओं को उजागर करने के लिये आता हैै । क्रोध के कारण की अपेक्षा क्रोध का परिणाम भंयकर होता है । प्रार्थना इस तरह करों मानों सब कुछ प्रभु पर निर्भर हो और कर्म इस तरह करों मानो सब कुछ स्वयं पर निर्भर हो । उन्होने आगे कहा कि भूतकाल अनुभव है, वर्तमान प्रयोगषाला है और भविष्य स्वर्णिम स्वप्न है । अनुभवों का प्रायोगित उपयोग कीजिये ताकि आषाएॅं साकार हो सकें । स्वामी देवजी ने आगे कहा कि जो स्वभाव में सुखी है वह अभाव में भी सुखी रह सकता हे । प्रभू के प्रति अहोभाव व्यक्त करनूे से मानव का आध्यात्मिक उन्नयन होता है । जिसके जीवन में दृढ. विष्वास की प्रतिष्ठा हो गई वह सच्चे अर्थो में सिद्ध हो गया । प्रहलाद जी प्रभु चरणों में दृढ विष्वास के सर्वोत्तम आचार्य है। स्वामीजी ने विभिन्न दृष्टांतों के माध्यम से जीवन रहस्य को बताते हुए मानव मात्र से प्रेम करने का आवहान करते हुए कहा कि शांतचित्त में हमेषा परमात्मा बिराजित रहते है और इस आत्म स्वरूप परमात्मा को पाने का सरल एवं सर्वोत्तम उपाय कीर्तन ही है । श्री मदभागवत कथा में बडी संख्या में श्रद्धालुजनों का जमावडा हो रहा है । इस अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष शेलेष दुबे, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, भाजपा महामंत्री प्रवीण सुराणा, पार्षद सईदुल्लाखान, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया आदि ने मंच पर जाकर स्वामीजी का पुष्पमालाओं से स्वागत किया । श्री मदभागवत ज्ञान गंगा समिति द्वारा आयोजित इस पावन कथा में बुधवार को पूज्य स्वामीजी के मुखारबिन्द से श्री कृष्णजन्मोत्सव एवं नंद महोत्सव का अभिनव आयोजन होगा ।
5 करोड 29 लाख की लागत से नगर के तालाबों का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक बिलवाल एवं नपा अध्यक्ष बारिया के प्रयासों को मिली साकारता
झाबुआ---विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया के प्रयासों ने झाबुआ नगर के तीनों तालाबों के विकास के लिये शासन स्तर से 5 करोड 29 लाख 18 हजार रूपये की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है । विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया के अनुसार प्रदेष सरकार ने झील एवं जलाषय संरक्षण योजना मद में नगर के बहादूर सागर एवं छोटो तालाब के सौंदर्यी करण के लिये उक्तराषि की मंजूरी प्रदान कर दी है । बहादूर सागर-छोटा तालाब का सरंक्षण एवं सौंदर्यीकरण के नाम से इस योजना के तहत बहादूर सागर एवं छोटा तालाब की पाल के अन्दर की तरफ पिचिंग कार्य किया जावेगा तथा जहां जहां आवष्यकता होगी रिटेंनिंग वाल का निर्माण किया जावेगा ताकि तालाब के पानी में गंदगी नही आसके । वही पूरे तालाब मे स्टोन पिचिंग कार्य होगा तथा जरूरत के अनुसार फेंसीग कार्य भी किया जावेगा । दोनों तालाबों के किराने बस्ती के ड्रेनेज एवं गंदे पानी की निकासी के लिये बडी पाईप लाइ्रन के माध्यम से रामकूले नाले तक गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था की जावेगी । दोनों तालाबों के किनारों पर करीब 8000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल में लायटिंग ,पाथ एवं लेंड स्केटिंग याने हरी घास का बगीचा विकासित किया जावेगा ताकि पैदल घुमने वालों को इसका लाभ मिल सकेगा । विधायक एवं नपा अध्यक्ष के प्रयासों ने बहादूर सागर पर घाट का निर्माण किया जावेगा । 5 करोड 29 लाख 18 हजार की शासन से स्वीकृत इस राषि में 75 प्रतिषत अंष राज्यषासन का एवं 25 प्रतिषत नगरपालिका का रहेगा । श्री बिलवाल एवं श्री बारिया के संयुक्त प्रयासों के कारण नगर के तालाबों के सौदंर्यीकरण की दिषा में एक नया अध्याय जुडेगा तथा झाबुआ नगर अपने अनुठी संुदरता के लिये अन्य स्थानों के लिये माडल बनने जारहा है ।
पावन पुरोहिताभिशेक गरिमामय वातावरण में संपन्न, पांच युवकों ने लिया आजीवन ब्रहमचर्य का व्रत
झाबुआ---कैथोलिक डायसिस झाबुआ के चर्च डुंगरीपाडा में पांच युवकों का पावन पुरोहिताभिशेक गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। उदयपुर धर्मप्रांत के बिषप डाॅ. देवप्रसाद गणावा ने पांच हजार समाजजनों की उपस्थिति में युवकों का अभिशेक किया। नवयुवकों में उपयाजक राजेष सारेल ( झारनी), जामू कटारा ग्राम नवापाडा ( हेडावा ) राकेष बारिया ग्राम गोयका ( राजस्थान) प्रदीप भाबोर ग्राम छोटी धामनी एवं महेष नगेसिया ने अभिशेक ग्रहण किया। अभिशेक समारोह के मुख्य याजक एवं बिषप डाॅ. देवप्रसाद गणावा ने कहा कि अब से आप माता, पिता, भाई, बहन एवं रिष्तेदारों के नही हो किन्तु ईष्वर के बनकर मनुश्य मात्र की सेवा करना आपका लक्ष्य होगा। आप ईष्वर को समर्पित हो चुके हो, उन्होंने कहा कि किसी भी डिग्री को प्राप्त करने के लिये 5 वर्श या अधिक से अधिक 7 वर्श लगते है किन्तु आप पांचो भाईयों को 15 वर्श का प्रषिक्षण भिन्न भिन्न स्थानों से दिया गया है। इस अवसर पर मुख्य याजक बिषप गणावा के साथ उदयपुर के पूर्व बिषप जोसफ पतालिल, उदयपुर की वीजी फादर अन्द्रु भूरिया, झाबुआ डायसिस के वीजी फादर पीटर खराडी, कैथोलिक चर्च के संचालक फादर हाबिल लाकरा के साथ 120 अन्य पुरोहितों ने समारोह में भाग लिया। पावन पुरोहिताभिशेक के प्रवक्ता प्रो. दिनेष कटारा ने बताया कि समारोह में उदयपुर, झाबुआ एवं इंदौर डायसिस के पुरोहितों ने मिस्सा पूजा व समारोह में भाग लिया। पांच युवकों का जीवन परिचय प्रोफसेर अरूण कटारा ने दिया। मिस्सा पूजा में बाईबिल पाठ का वाचन जेमाल डामोर एवं दिलीप कटारा ने किया। पुरोहिताभिशेक समाारोह को सफल बनाने के लिये फादर हाबिल लाकरा, फादर पीटर रिबेलो, फादर बसंत ऐका, बहादुर कटारा, बर्नाड कटारा, माईकल खडिया, विनसेंट डामोर, दिनेष गेंदाल डामोर, ज्योति कामलिया, षांतु डामोर, जोसफ, सबु कामलिया के अलावा प्रभुदासी सिस्टर, माउंट फोर्ट स्कूल व माता मरियम समिति, पल्ली परिशद के सदस्यों ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन विलियम कटारा व अरूण कटारा ने किया, आभार फादर हाबील लाकरा ने माना। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस झाबुआ मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।
सर्व ब्राहमण समाज की बैठक संपन्न, परषुराम जयंति महोत्सव मनाने को लेकर लिये निर्णय
झाबुआ---आगामी परषुराम जयंति के उपलक्ष्य में रविवार षाम को बैठक युवा संगठन के तत्वाधान में स्थानीय जगदीष मंदिर में आयोजित की गई जिसमें बडी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। बैठक में सर्वप्रथम महिला इकाई द्वारा विप्रजनों के आराध्य देव परषुरामजी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। बैठक का संचालन संगठन के अष्विन षर्मा द्वारा किया। गत वर्श का आय - व्यय का ब्यौरा संगठन के पपिष पानेरी द्वारा प्रस्तुत किया गया। संगठन के मीडिया प्रभारी अमित षर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार भी युवा संगठन तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है। कार्यक्रम के प्रथम दिन 19 अप्रैल को षाम 5 बजे वाहन से निवेदन यात्रा और रात्रि 8 बजे ब्राहमण कवियों का एवं समाज की प्रतिभाओं का सम्मारोह व कवि सम्मेलन होगा। दिनांक 20 अप्रैल को रात्रि 8 बजे से बजरंग बाण पंडित महेष पांडेजी एवं मंडली द्वारा एवं दिनांक 21 अप्रैल को सुबह 11 बजे निःषुल्क यज्ञोनपवित संस्कार एवं सायं 5 बजे भगवान परषुरामजी की भव्य षोभायात्रा एवं रात्रि में श्री परषुरामजी की आरती एवं समाजजनों के भोजन का आयोजन किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम को समाज के वरिश्ठजनों ने सहमति प्रदान की। समाजजनों ने भव्य षोभायात्रा में पुरूशों के लिये ड्रेस कोड, सफेद धोती या कुर्ता पजामा एवं महिला इकाई द्वारा पीली या लाल साडी पहनने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया। बैठक में उपस्थित समाजजनों ने अपनी अपनी सहयोग राषि की घोशणा भी की। वही समाज के वरिश्ठ रमेषचंद्र उपाध्याय ने कहा कि युवा वर्ग बहुत अच्छा कार्य कर रहा है अतः समाज के लोग इनका पूरा उत्साहवर्द्धन करें और अधिक से अधिक संख्या में आकर महोत्सव में भाग लें। युवा संगठन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान को देखते हुए सहभोज में डिस्पोजल का उपयोग न करने का निर्णय लिया जिसकी समाज ने सराहना की। बैठक के अंत में आभार प्रदर्षन युवा संगठन के सुनील षर्मा ने माना।
बलात्कार अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ--- फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर से मामा के यहाॅ जाने के लिए मोरडंूडिया बस स्टेण्ड पर खडी थी, आरोपी मो0सा0 लेकर आया व उसको उसके मामा के यहाॅ छोडने का कहकर मो0सा0 पर बिठा कर अपने घर ले गया व एक रात उसके घर रखा, बाद जोबट ले गया व औरत बनाने की नीयत से जबरन बलात्कार किया फरियादिया मौका देखकर अपने मामा के यहाॅ खण्डाला भाग कर आयी व मामा को घटना की बात बतायी। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 145/15, धारा 366, 376,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का प्रकरण पंजीबद्ध
झाबुआ---आरोपी सुनिता पति हाकरू रावत, राकेश पिता पांगला रावत, निवासीगण मोरडुुंगरा के द्वारा संगीता पति राकेश रावत, उम्र 24 वर्ष, निवासी भोरडंुगरा के पिताजी से पैसे की लेन-देन की बात को लेकर मारपीट कर परेशान करते थे, जिससे तंग आकर मृतिका ने रेल के सामने आकर आत्महत्या कर ली। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 75/15, धारा 306,498-क,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें