डाॅ अम्बेड़कर के बताए मार्ग का हम अनुसरण कर सच्ची श्रद्धांजलि दें- परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह
भारत रत्न डाॅ भीमराव अम्बेड़कर ने दुनिया का सबसे अच्छा संविधान रचा है। उन्होंने समरसता का जो पाठ सिखाया है उसका हम सब अनुसरण, पालन कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें। यह बात प्रदेश के परिवहन, विज्ञान और टेक्नोलाॅजी, लोक सेवा प्रबंधन, जन शिकायत निवारण विभाग मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने विदिशा में अम्बेड़कर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। परिवहन मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान अभूतपूर्व निर्णय लेकर बाबा साहब अम्बेड़कर की जन्म स्थली महू में उनके नाम से विश्वविद्यालय की आधार शिला रखी है। इस विश्वविद्यालय में संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेड़कर को जानने का और अधिक अवसर मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अम्बेड़कर के सामाजिक उत्थान के बताए गए रास्तों का राज्य सरकार द्वारा योजनाओं के माध्यम से क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति वर्गाे में शिक्षा की बेहतर व्यवस्था करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की भांति मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति वर्गो के विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में सफल हो इसके लिए पृथक से कोचिंग, अध्यापन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने इस दौरान संत रविदास धर्मशाला के निर्माण हेतु शेष राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। राज्यसभा सदस्य श्री चैधरी मुनव्वर सलीम ने कहा कि प्रजातंत्र को जीवित रखने के लिए संविधान रचियता डाॅ भीमराव अम्बेड़कर ने जो मत देेने का अधिकार दिया है वह सामाजिक समरसता का सबसे बड़ा मंत्र है। उनका सम्पूर्ण जीवन दर्द, मर्म और विपदाग्रस्त रहा है। वे जीवन भर कठिनाईयों का सामना करते हुए आने वाले भारत के निर्माण के लिए सदैव चिन्तित रहे। उनके बताए मार्ग पर हम सब चलकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें। शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने महू को धर्मस्थली मंे परिवर्तित करने का जो बीड़ा उठाया है वह अनुकरणीय कदम है। उन्होंने सामाजिक एकता को बल देने के लिए जो मार्गदर्शन दिया है उसका हम भलीभांति अध्ययन कर आत्मसात करें। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि संविधान रचियता डाॅ भीमराव अम्बेड़कर महान पुरूष थे। उनसे प्रेरणा पाकर हम सब अपने जीवन में सुधार ला सकते है। श्री टण्डन ने संत रविदास समिति के द्वारा अम्बेड़कर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए कहा कि स्थानीय विधायक श्री कल्याण दांगी की हार्दिक इच्छा है कि जिस पीतल मील चैराहे पर बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित की गई वह चैराहा विदिशा नगर का सबसे अच्छा चैराहा बनें। इसके सौंदर्यीकरण एवं पुर्नद्धार के लिए पृथक से कार्ययोजना बनाई जाएगी। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, पूर्व विधायक श्री गुरूचरण सिंह, श्री अरविन्द श्रीवास्तव, श्री मनोज कपूर ने भी सम्बोधित किया। इससे पहले अतिथियों का समिति के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया। पीतल मील चैराहे पर आयोजित कार्यक्रम स्थल पर संत शिरोमणी रविदास समाज संघ के पदाधिकारीगण, श्री छोटेलाल संभरवाल, श्री विनोद अहिरवार, समिति के संरक्षक श्री जीएल अहिरवार, कोषाध्यक्ष श्री राकेश कुमार अहिरवार के अलावा विदिशा कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्रीमती मिथलेश संभरवाल, ग्यारसपुर जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा, श्री संदीप सिंह डोंगर, श्री रामनारायण विश्वकर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री हुकुमचंद ने और आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार श्री शिवराज सिंह सूर्यवंशी ने व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें