- महान संत हैं जय गुरुदेव धरम प्रचारक संस्था के राष्ट्रीय संत उमाकांत तिवारी – मयंका गौतम
खजुराहो/१३ अप्रैल/देश में शान्ति, नशा मुक्ति, शाकाहार और गौ सेवा का सन्देश को लेकर जय गुरुदेव धरम प्रचारक संस्था के राष्ट्रीय संत उमाकांत तिवारी आज जेट एयरवेज की फ्लाइट से खजुराहो उतरे जहां खजुराहो में उनके सैकड़ों अनुयाइओ के साथ-साथ छतरपुर जिले की सामजिक संस्था नैना सोशल फाउंडेशन खजुराहो की अध्यक्ष मयंका गौतमं ने भी एअरपोर्ट पहुंचकर उनका स्वागत किया और आशीर्वाद प्राप्त किया !
ज्ञात हो की संत उमाकांत तिवारी जी बाबा जय गुरुदेव के उत्तराधिकारी के रूप में देश भर में शान्ति ,शाकाहार ,नशामुक्ति और गौ सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं तथा आज वह दिल्ली से जेट एयरवेज कि फ्लाइट से खजुराहो होते हुए सतना में आयोजित सत्संग में सामिल होने यंहां उतरे थे ! परन्तु आज जेट एयरवेज की फ्लाइट खजुराहो रनवे पर उतरते समय दुर्घटना होते होते बची ! जिस पर नैना सोशल फाउंडेशन की अध्यक्ष ने कहा कि जहाँ महान संत वास करते हैं वहाँ बड़ी से बड़ी दुर्घटनाएं टल जाती हैं ! आज खजुराहो में टली दुर्घटना इसका जीता जागता उदाहरण है !

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें