नीतीश के दावे की पोल खुली .चुनाव में जनता उन्हें बाहर का रास्ता दिखायेगी-कुशवाहा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 4 अप्रैल 2015

नीतीश के दावे की पोल खुली .चुनाव में जनता उन्हें बाहर का रास्ता दिखायेगी-कुशवाहा

kushwaha-attack-nitish
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी :रालोसपा: के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने आज कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाईटेड के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार अपनी सरकार के शुरूआती दिनों से ही प्रदेश में विकास का दावा करते रहे है लेकिन उनके दावे की पोल हर गांव -मोहल्ले में खुल गयी है और वह फिर से लोगों को बरगलाने में लगे है । श्री कुशवाहा ने यहां के ऐतिहासिक गांधी मैदान में पार्टी की..किसान -नौजवान रैली.. की पूर्व संध्या पर मुख्य समारोह स्थल के निकट आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह रैली बिहार की राजनीतिक भविष्य को तय करेगी । अब तक बिहार विधानसभा का चुनाव अलग-अलग मुद्दों पर लड़े जाते रहे है लेकिन उनकी पार्टी का यह प्रयास है कि इस बार के चुनाव में किसानों और नौजवानों की हित ही मुख्य मुद्दा बने । उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री कुमार अपनी सरकार के शुरूआती दिनों से ही विकास का दावा कर रहे है लेकिन उनके दावे की पोल गांव और मोहल्लों की दुर्दशा से खुल गयी है । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि श्री कुमार के कार्यकाल में न तो किसानों और न ही नौजवानो के साथ ही न्याय किया गया है और न ही समाज के किसी अन्य वर्ग के साथ।विधानसभा चुनाव की आहट को देखते हुए श्री कुमार एक बार फिर से लोगों को बरगलाने में लग गये है । उन्होंने कहा कि श्री कुमार अब अगले पांच वर्षो में एक करोड़ युवाओं का कौशल विकास करने का दावा कर रहे है । अपने दस वर्षो के कार्यकाल में श्रीकुमार युवाओ के लिए तो कुछ नहीं कर सके और अब इसी बहाने फिर से लोगों को गुमराह करने में लगे है । उन्होंने कहा कि श्री कुमार यह कहते बाज नहीं आते थे कि ..सरकार का काम बोलेगा ..लेकिन उनकी सरकार का काम कही नहीं बोल रहा है ।

श्री कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल:राजद: के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से हाथ मिलाकर एक तरह से श्री कुमार ने अपनी हार विधानसभा चुनाव से पूर्व ही स्वीकार कर ली है । जंगल राज से लोगों से मुक्ति दिलाने का वादा कर श्री कुमार सत्ता में आये थे लेकिन आज वह राजद अध्यक्ष के समक्ष नतमस्तक हो गये है । उन्होंने कहा कि 15 वर्षो तक श्री यादव और दस वर्षो तक श्री कुमार ने बिहार के लोगो के साथ छल करने का काम किया है । श्री कुमार और श्री यादव एक दूसरे के खिलाफ कई तरह के आरोप लगाते रहे है । उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का यह संकल्प है कि बिहार में जंगल राज की पुनर्वापसी नहीं होने देंगे । रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद डा. अरूण कुमार ने कहा कि श्री कुमार के कार्यकाल में किसान और नौजवान बर्वादी के कगार पर खड़े है । बिहार के लोगों ने बड़ी उम्मीद के साथ श्री कुमार को मुख्यमंत्री बनाया था लेकिन उस पर खरे नहीं उतर सके ।उन्होंने कहा कि दस वर्ष पूर्व जब श्री कुमार मुख्यमंत्री बने थे तब लोगों में यह उम्मीद जगी थी कि बिहार बदलेगा लेकिन प्रदेश में अराजगकता की स्थिति उत्पन्न होने से देश में बिहार की छवि खराब हुई है । एक बड़ी आबादी को निराशा में धकेलने का काम उन्होंने किया है । श्री कुमार ने कहा कि आज बिहार में शिक्षकों का अपमान किया जा रहा है और उन्हें वेतन भी नहीं दिया जा रहा है । शिक्षकों का अपमान मानव सभ्यता के विकास पर प्रहारके समान है । उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी डा.राममनोहर लोहिया .लोकनायक जयप्रकाश नारायण और जननायक कपूरी ठाकुर के विचारों एवं सिद्धांतों को आगे बढाने के लिए पूरी तरह से वचनवद्ध है । कल की रैली ऐतिहासिक होगी और नीतीश सरकार को उखाड़ फेकने का संकल्प लिया जायेगा ।इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर आजाद .राष्ट्रीय महासचिव फजल इमाम मल्लीक और राष्ट्रीय सचिव सीमा सक्सेना समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: