झारखंड की कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर विपक्ष एक साजिश के तहत हायतौबा मचा कर जनता को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। डॉ मरांडी ने आज यहाँ पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि सड़क , शिक्षा और स्वास्थ्य आदि विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए जमीन की जरूरत है। जमीन के बिना विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने भूमि अधिग्रहण बिल में किसानों की जमीन छीनकर पूंजीपतियों को मुहैया कराने का प्रावधान नहीं किया है। इसके बावजूद विपक्ष, भूमि अधिग्रहण बिल का हौउवा खड़ा कर जनता को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रही है।
कल्याण मंत्री ने कहा कि भाजपा द्वारा विकास कार्यों को तेजी से धरातल पर उतारने की दिशा में किए जा रहे प्रयास से विपक्ष हतोत्साहित है। इस कारण विपक्षी दल इस बिल को लेकर हायतौब मचा रहे हैं। उन्होंने स्थानीयता नीति की चर्चा करते हुए स्थानीयता नीति को लेकर सरकार द्वारा सकारात्मक पहल कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण के बाद झामुमो , कांँग्रेस और राजद के लोग सत्ता पर काबिज रहे लेकिन वे स्थानीयता नीति का समाधान नहीं निकाल सके। सत्ता से बाहर होने के बाद राजनीतिक लाभ के लिए इस मुद्दे को विवादित कर समाज में कायम सद्भाव और भाईचारे को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें