झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन एक बार फिर से झामुमो के केन्द्रीय अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुने गये। जमशेदपुर के बिष्टुपुर गोपाल मैदान में आयोजित झामुमो के 10 वें अधिवेशन के तीसरे और अंतिम दिन आज श्री सोरेन सर्वसम्मति से पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष चुने गये । पार्टी संविधान में संशोधन करके झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झामुमो के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सर्वसम्मित से चुना गया।
अधिवेशन में निर्णय लिया गया है कि भूमि अधिग्रहण बिल के मुद्दे पर पार्टी के सांसद और विधायक राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिलेंगे और इसके लिए समय लिया जायेगा। पार्टी के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि झामुमो भूमि अधिग्रहण बिल और राज्य में स्थानीयता नीति को लेकर 30 अप्रैल से अांदोलन को तेज करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें