प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने की घाेषणा करने और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के इस यात्रा में उनके साथ न.न होने पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि ऐसे मौके पर रक्षा मंत्री गोवा में मछली खरीदने में लगे थे। श्री सिंह ने टि्वटर पर लिखा है “ प्रधानमंत्री जब फ्रांस में लड़ाकू विमान खरीद रहे थे, हमारे रक्षा मंत्री गोवा में मछली खरीद रहे थे।” उन्होंने कहा कि यह ‘न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन का एक उदाहरण है। उन्होंने टि्वटर पर एक फोटो भी अपलोड किया है, जिसमें श्री पर्रिकर हॉथ में मछली पकड़े हुए हैं। उन्होंने इस यात्रा में प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के न.न होने पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री जब विदेश में समझौतों पर हस्ताक्षर कर रहे हैं तो विदेश मंत्री मध्य प्रदेश के विदिशा में श्री मोदी की भविष्य की उपलब्धियों का बखान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह ‘ न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन’ का एक और उदाहरण है।
कांग्रेस महासचिव ने एक और टि्वट में कहा कि श्री मोदी का इस तरह फ्रांस से तुरंत पूरी तरह तैयार 36 राफेल जेट खरीदना क्या भारत की नयी रक्षा खरीद नीति है। उन्होंने सवाल किया है कि क्या नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक और केंद्रीय सतर्कता आयोग इस पर ध्यान देगा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा विगत में तत्कालीन प्रधानमंत्री की मनमोहन सिंह की विदेश यात्राओं पर सवाल खड़े करने के संदर्भ में भी उन्होंने एक टि्वट लिखा है। श्री सिंह ने कहा है, पाकिस्तान में लखवी की रिहाई हो रही है, किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं और प्रधानमंत्री विदेश यात्रा कर रहे हैं। यदि डॉ. मनमोहन सिंह ने यह किया होता तो उस पर भाजपा तथा आर एस एस की क्या प्रतिक्रिया होती

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें