गिरिराज को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें मोदी - प्रेमचन्द्र मिश्रा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 1 अप्रैल 2015

गिरिराज को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें मोदी - प्रेमचन्द्र मिश्रा

प्रेमचन्द्र मिश्रा
कांग्रेस ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ केंद्रीय मंत्री और बिहार भारतीय जनता पार्टी  के नेता गिरिराज सिंह की टिप्पणी को बेहद आपत्तिजनक बताते हुए प्रधानमंत्री से उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने तथा देश की जनता से माफी मांगने की मांग की और कहा कि यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो यह समझा जायेगा कि श्री नरेन्द्र मोदी की सहमति से ही भाजपा के नेता अभद्र बयान दिया करते हैं । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मंडल के सदस्य और बिहार प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रेमचन्द्र मिश्रा ने केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ जिस तरह की अभद्र और नस्लीय टिप्पणी श्री सिंह ने की है वह उनकी ओछी मानसिकता का परिचायक है । ऐसे व्यक्ति की जगह मंत्रिमंडल में नहीं बल्कि पागलखाने में होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अपेक्षा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्री सिंह को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें और देश से माफी मांगें अन्यथा यह समझा जायेगा कि श्री मोदी की सहमति से हीं भाजपा के लोग इस तरह का बयान देते हैं ।

श्री मिश्रा ने कहा कि श्रीमती गांधी न सिर्फ कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं बल्कि वह एक मां और देश की बहु भी हैं जिन्होंने लोकसभा का छह चुनाव लगातार जीता है लेकिन मोदी मंत्रिमंडल के सदस्य श्री सिंह ने उनके बारे में जिस तरह की अभद्र टिप्पणी की है वह न सिर्फ निंदनीय है बल्कि शर्मनाक भी है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की चापलुसी में श्री सिंह ने पहले भी कई बार आपत्तिजनक बयान दिया है और ऐसा कर ही उन्होंने मंत्री का पद हासिल किया है । कांग्रेस नेता ने कहा कि लोगों को अभी भी यह याद है कि श्री सिंह ने मोदी विरोधियों को पाकिस्तान चले जाने और आतंकी घटनाओं के लिए सिर्फ अल्पसंख्यक समुदाय को जिम्मेदार ठहराने संबंधी बयान दिया था लेकिन जब उनके घर से चोरी के बाद करोड़ रूपये बरामद हुए तब उनकी बोलती बंद हो गयी थी । बाद में उन्होंने बयान दिया कि वे रूपये उनके नहीं हैं । उन्होंने कहा कि देश की जनता जानना चाहती है कि ऐसे बयान देने वाले चाहे श्री गिरिराज सिंह हों या श्री साक्षी महाराज या श्री योगी आदित्यनाथ या श्री अश्विनी चौबे. उन्हें प्रधानमंत्री ने खुला संरक्षण क्यों दे रखा है ।

गौरतलब है कि केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह ने आज बिहार के मुजफ्फरपुर में कहा है कि गोरा रंग होने के कारण ही श्रीमती सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनीं हैं। उन्होंने कहा ''अगर राजीव गांधी ने किसी और महिला से शादी की होती, कोई नाइजीरियन होती, जो गोरी नहीं होती तो क्या कांग्रेसी उसे अध्यक्ष के रूप में स्वीकार करते ''। श्री सिंह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी चुटकी लेते हुए कहा ''राहुल सक्रिय राजनीति से छुट्टी लेकर गायब हैं। वह तो लापता मलेशियाई प्लेन की तरह हो गए हैं, जिसे कोई खोज ही नहीं पा रहा है।''

कोई टिप्पणी नहीं: