सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 1 अप्रैल 2015

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अप्रैल)

वन्देमातरम का गायन हुआ 

सीधी 01 अप्रैल 2015   कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज वन्देमातरम एवं मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया। वन्देमातरम का गायन सामाजिक न्याय विभाग के कलापथक दल ने किया। इस मौके पर कलेक्टर विशेष गढ़पाले, डिप्टी कलेक्टर लालजी रावत, अपर कलेक्टर मनोज मालवीय, एस.डी.एम. शैलेन्द्र सिंह सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक माह की पहली तारीख को वन्देमातरम एवं मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन किया जाता है। 

कलेक्टर ने सेना भर्ती रैली के लिए समन्वय समिति गठित की

सीधी 01 अप्रैल 2015   आगामी माहों में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाना है। सेना भर्ती रैली को सुव्यवस्थित एवं सुगमता पूर्वक आयोजित किए जाने के लिए कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में समन्वय समिति का गठन किया है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि समन्वय समिति में पुलिस अधीक्षक, अपर जिला मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को रखा गया है। उन्होंने कहा कि उक्त समन्वय समिति सेना भर्ती रैली की सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए उत्तरदायी होगी। 

कलेक्टर श्री गढ़पाले 2 अप्रैल से अवकाश पर रहेंगे

सीधी 01 अप्रैल 2015   कलेक्टर विशेष गढ़पाले दो अप्रैल से 19 अप्रैल तक अवकाश पर रहेंगे। अवकाश के लिए उनके आवेदन को राज्य शासन ने स्वीकृत कर दिया है। अतः कलेक्टर श्री गढ़पाले 2 अप्रैल से अवकाश पर सीधी मुख्यालय से बाहर रहेंगे। राज्य शासन ने कलेक्टर के अवकाश अवधि के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर विकास मोहित बुन्दस कलेक्टर सीधी के प्रभार पर रहेंगे। 

दो पीडि़तों के निकटतम परिजनों को 2 लाख की सहायता

सीधी 01 अप्रैल 2015   गोपद बनास के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शैलेन्द्र सिंह ने कोटहा के मूलचन्द्र की सूखा नाला के पानी में डूब जाने से मृत्यु होने पर उनके पुत्र संजय सोनकर को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। इसी प्रकार सिहावल तहसील के ग्राम बड़ागांव की कुमारी दुर्गा तिवारी की मृत्यु बाण सागर की नहर में डूब जाने से होने पर पिता ओंकार प्रसाद तिवारी को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। 

श्रमिक की मृत्यु पर एक लाख की सहायता स्वीकृत

सीधी 01 अप्रैल 2015   श्रम पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों चुरहट तहसील के ग्राम टीकटकला में झिरिया नाला में पुलिया निर्माण के कार्य के दौरान तीन श्रमिकों सियादुलारी उर्फ काजल कोल, पंचवती उर्फ शंखी उर्फ संध्या कोल एवं रावेन्द्र की मृत्यु होने पर निर्माण स्थल पर कार्य के दौरान अपंजीकृत श्रमिक की मृत्यु की दशा में अंत्येष्टि एवं अनुग्रह राशि भुगतान योजना के तहत सियादुलारी उर्फ काजल कोल के पिता रामकृष्ण कोल को एक लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की गयी है।

शासकीय कन्या महाविद्यालय में रेड रिवन क्लब का पुरस्कार वितरित

सीधी 01 अप्रैल 2015   शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी में रेड रिवन क्लब के तत्वावधान में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 जी.पी.आर्या जिला चिकित्सालय सीधी एवं अध्यक्ष डा0 सुषमा श्रीवास्तव, प्राध्यापक समाज शास्त्र थीं। विषय परिवर्तन में प्रभारी प्राध्यापक डा0 सुरेन्द्र सिंह चैहान ने कन्या महाविद्यालय में रेड रिवन की स्थापना वर्ष से लेकर अब तक का संक्षिप्त प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। प्रो0 राकेश सिंह परिहार ने रक्तदान हेतु रक्त संरचना एवं उसकी उपयोगिता पर विचार व्यक्त किए। श्री दुवे ने भारत को स्वच्छ बनाये रखने की परिकल्पना पर वल देते हुए मलेरिया से बचने के उपाय में सफाई को अनिवार्य बताया। डा0 आर्या ने एड्स नियंत्रण पर तकनीकी एवं शैद्वांतिक विचार व्यक्त करते हुए रक्तदान के महत्व को प्रतिपादित किया। उन्होंने कहा कि बड़ा बनने की संकल्पशक्ति प्रत्येक छात्र को अच्छा बना सकती है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डा0 सुषमा श्रीवास्तव ने कहा कि संक्रमण काल में नारी सशक्तिकरण की आवश्यकता है। सभी छात्राएं अनुशासन के साथ अध्ययन करें। आज के परिवेश में स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है इसके बिना जीवन की सार्थकता नहीं है। अतः स्वास्थ्य के प्रति सजग रहकर हम अन्य कार्य सम्पादित कर सकते हैं। कार्यक्रम मंे निबन्ध के लिए निर्मला बसोर- प्रथम, तारा गुप्ता द्वितीय एवं अंकिता उपाध्याय तृतीय। भाषण में रश्मि मिश्रा प्रथम, साक्षी सिंह द्वितीय और अंकिता उपाध्याय तृतीय। स्लोगन प्रतियोगिता में रश्मि मिश्रा प्रथम, अनुपम सिंह द्वितीय एवं दीपिका तिवारी तृतीय। प्रश्नमंच में प्रथम कल्पना सिंह, सुमन सिंह और रेखा मिश्रा तथा द्वितीय स्थान में शैलजा पटेल, साक्षी सिंह और आकांक्षा तिवारी को पुरस्कृत किया गया। पियर एजुकेटर- कंचन पाण्डेय,सहसिम फातिमा, पूजा पटेल, रश्मि मिश्रा, गुंजा गुप्ता को एवं गत वर्ष में रक्तदान करने वाली छात्राओं को भी प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया है। इसमें रीता अग्निहोत्री, शैलजा पटेल, लता गौतम, संगीता चतुर्वेदी, सारिका सिंह एवं निधि सिंह को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर श्रीमती माया पवार, डा0 अनीता तिवारी, प्रो0 पुष्पराज सिंह, प्रो0 सत्येन्द्र उपाध्याय, बृजेश सिंह, नवीन सिंह, देवेन्द्र सोनी, छाया सिंह, प्रियंका पाठक, धीरज अवधिया, सुरेश साकेत सहित छात्रायें उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन रेड रिवन क्लब के सचिव एस.बी.सिंह ने किया।    

बुनियादी प्रशिक्षण सहकारी उपभोक्ता भण्डार मर्यादित बी.टी.आई. को जारी अनुज्ञप्ति निरस्त

सीधी 01 अप्रैल 2015   प्राचार्य एवं अध्यक्ष बुनियादी प्रशिक्षण सहकारी उपभोक्ता भण्डार मर्यादित बीटीआई द्वारा अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण न कराने पर जिला आपूर्ति अधिकारी महेन्द्र त्रिपाठी ने उनको जारी अनुज्ञप्ति निरस्त कर दी है। साथ ही उक्त दुकान में संलग्न उपभोक्ताओं की सुविधा की दृष्टि से दुकान के पास में संचालित प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार कोटहा में खाद्यान्न वितरण कराने हेतु संबद्ध किया गया है। 

प्रषासनिक सजगता एवं विभागीय समन्वय मे हुई कुपोषित बच्चों के प्राणों की रक्षा

सीधी 01 अप्रैल 2015      विकासखण्ड कुसमी के दूरस्थ अंचल भुईमांड मे जो कि आवागमन एवं संचार सुविधा से बंचित है। अटल बाल आरोग्य एवं पोषण मिषन अन्तर्गत अतिकम वजन के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं अभिभावको को कुपोषण से बचाव का समझाईस षिविर आयोजित किया गया । स्वास्थ्य जांच षिविर मे ग्राम रामगढ की आंगनबाडी कार्यकर्ता पार्वती द्वारा 14 माह की बालिका कृष्णा सिंह को उसके अभिभावकों पिता आनन्द बहादुर एवं माता सोमवती की एक मात्र संतान के साथ लाया गया। स्वास्थ्य जांच मे बच्ची कृष्णा गंभीर कुपोषण एवं एनीमिया से ग्रस्त पायी गई। जिसे तत्काल 108 एम्बुलेन्स से एन.आर.सी. कुसमी एवं तत्पष्चात जिला चिकित्सालय सीधी लाया गया। बच्ची को व़् ब्लड ग्रुप खून की आवष्यकता एवं ब्लड बैंक मे ब्लड की अनुपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुये कुसमी विकासखण्ड चिकित्सा  अधिकारी श्री उमेष सिंह एवं परियोजना अधिकारी कुसमी श्री संजीव मोहर द्वारा सोषल मीडिया का उपयोग कर क्ड ेपकीप ूींजजेंचच हतवनचध् ीमंसजी - ूबक हतवनच का उपयोग कर व़् ब्लड ग्रुप के व्यक्तियो से रक्तदान की अपील की। विभागीय समन्वय का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुये सीधी के लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री जे.एल. सिंह द्वारा तत्काल रक्तदान कर कुपोषित बच्ची के प्राणरक्षा मे सहयोग प्रदान किया गया ।

द्वितीय कादम्बरी एवं महाकौशल राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव

sidhi news
एक्सट्रीम आर्ट एण्ड एजुकेशनल सोसाइटी सीधी व अंगराग साहित्य एवं लोक कला केन्द्र लकोडा के संयुक्त तत्वावधान मे द्वितीय कादम्बरी एवं महाकौशल राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव मे आज दिनाॅक 31 मार्च की शाम 7ः30 बजे स्थानीय रोली मेमोरियल ट्रस्ट के सभागार मे आजमगढ उत्तर प्रदेश की प्रस्तुति ‘सात पालो वाली नाव ‘नाटक का एकल मंचन हुआ । कार्यक्रम का आयोजन डाॅ मंजुू सिंह ,वरिष्ठ चिकित्सक के मुख्य आतिथ्य एवं श्रीमती मीना गुप्ता की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ । नाट्य आयोजन मे श्रीमती अरुणिमा पाठक,राकेश सिंह परिहार, स्तुति मिश्रा ,पत्रकार एवं रवीन्द्र पाण्डेय जी विशिष्ट अतिथि के रुप मे मंचासीन रहे । भारतेन्दु कश्यप द्वारा निर्देशित नाटक सात पालो वाली नाव एक साॅवली लडकी पर आधारित एकल अभिनय है जिसे मंच पर ममता पंडित नेे बखूबी प्रस्तुत किया है । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डाॅ मंजू सिंह ने नाटक की समीक्षा करते हुए कहा ेकि नारी को लेकर समाज मे परिवर्तन होना चाहिए, और रंग ,रुप, दहेज इन सभी कुरीतियों को समाज से दूर करना होगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती मीना गुप्ता जी ने अभिनय की सराहना करते हुए,नारी जीवन की समस्याओं और उनकी भावनाओं पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अरुणिमा पाठक , राकेश सिंह परिहार ,स्तुति मिश्रा एवं रवीन्द्र पाण्डेय जी ने अभिनय को सराहा एवं नाटक व रंगकर्मियों को शुभकामना प्रेषित की। कार्यक्रम में मुख्य रुप से इंजी.आर.बी. सिंह, अनूप मिश्रा, नगर निरीक्षक अनिल उपाध्याय, शिव शंकर मिश्र, जगदम्बा ़ित्रपाठी, आदित्य सिंह, मनोज पाण्डेय, अटल शुक्ला, साथ ही इन्द्रवती नाट्य समिति सीधी के सभी पदाधिकारी एव ंकलाकार साथ ही कार्यक्रम मे भारी संख्या मे महिलाएं उपस्थित रही । कार्यक्रम के आयोजन समिति एक्सट्रीम आर्ट एण्ड एजुकेशनल सोासइटी सीधी के द्वितीय कादम्बरी राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के आखिरी शाम नाटक लतमरबा की प्रस्तुति हेानी है ।तदोपरान्त दिनाॅक 2-04-2015 से अंगराग नाट्य एवं लोक साहित्य कला केन्द्र लकोडा के आयोजन मे महाकौशल राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का शुभारम्भ होगा जिसमे देश के पाॅच अलग -अलग राज्यो से नाट्य प्रस्तुतियाॅ आमंत्रित की जाएंगी ।

कोई टिप्पणी नहीं: