नरकटियागंज (बिहार) की खबर (06 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 6 अप्रैल 2015

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (06 अप्रैल)

नरकटियागंज सुमन विहार में सड़क निर्माण व नाली निर्माण कार्य की जाँच सम्पन्न
  • लोगांे ने डीएम से अपनी देखरेख में निर्माण पूरा कराने की मांग की

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) विकास कार्य के नाम पर किसी की जमीन को हड़प लेने के कार्रवाई पर आपत्ति दर्ज कराने के बाद जिला शहरी विकास पदाधिकारी विद्यानन्द साह ने नरकटियागंज नगर परिषद के सुमन विहार में विकास कार्य के तौर पर नाली और सड़क निर्माण कार्य देखने पहुँचे। उल्लेखनीय है कि अवकाश प्राप्त एलएचभी लक्ष्मी सिन्हा की जमीन पर कतिपय लोग अपनी पहँुच के बदौलत जबरन नाली और सड़क बनाना चाहते हैं। उधर लवकुश कुमार कहते है कि उनकी निजी जमीन पर जबरन बिजली का खम्भा लगाया जा रहा है। सुमन विहार के प्रबुद्धजनों ने कहा कि नाली सड़क निर्माण में भी पूर्ण पारदर्शिता बरती जानी चाहिए। उधर सुमन विहार के लोगों ने एक सामूहिक आवेदन जिला पदाधिकारी को प्रेषित किया है। जिसमें वर्णित है कि सुमन विहार में बनाया जा रहा नाला और पीसीसी सड़क निर्माण व सड़क उँचीकरण कार्य जो डाॅ.लक्ष्मी सिन्हा के घर से शाहनवाज रिजवान के घर तक किया जाना है। डाॅ. लक्ष्मी सिन्हा ने आवेदन पर पूरे मामले की देखरेख करने पहुँचे शहरी विकास पदाधिकारी विद्यानन्द ने मामले की जाँचकर ली है और अपना प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी को सौंपेंगे। उधर सुमन विहार के सात दर्जन से अधिक लोगांे ने फैक्स संदेश भेजकर जिला पदाधिकारी से अपनी देखरेख में सड़क निर्माण कराने की मांग की है। मुहल्ला के लोगांे ने निर्माण कार्य को सही ढंग से संपादित कराने की मांग करने वाली श्रीमती सिन्हा के मांग को गुमराह करने वाला करार दिया है।

पत्रकार को धमकी मामले में शिकारपुर थाना में आवेदन, छानबीन जारी

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) स्थानीय शिकारपुर थानाक्षेत्र में पुलिस की लापरवाही से पत्रकारों पर आए दिन हमले हो रहे है। प्राथमिकी दर्ज कर लिए जाने के बाद पुलिस अपने कत्र्तव्यों की ईतिश्री समझ ले रही है। गौरतलब है कि पत्रकार हितेन्द्र प्रताप शाही ने शिकारपुर थाना काण्ड संख्या 39/15 दर्ज कराया। जिसके तीन माह बीतने को है, पुलिस अंचल के निरीक्षक ने अपने पर्यवेक्षण प्रतिवेदन नहीं भेजा। बकौल हितेन्द्र प्रताप शाही उनके गवाह पुलिस अंचल कार्यालय पहुँचे, लेकिन निरीक्षक दो घंटा तक नहीं पहुँचे और गवाह वापस लौट गये। इतना ही नहीं पत्रकारों को धमकी देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इधर हितेन्द्र प्रताप शाही ने बताया कि उन्हें अनुमण्डल पदाधिकारी नरकटियागंज के अंगरक्षक संजय पाण्डेय ने मोबाईल से अपने आवास पर बुलाकर काण्ड संख्या 39/15 को उठा लेने (मामला वापस कर लेने) की धमकी दी अन्यथा परिणाम भुगत लेने की चेतावनी दी हैं। इस बावत पत्रकार श्री शाही ने शिकारपुर थाना में एक आवेदन दिया है। उल्लेखनीय है कि पत्रकार मंजय लाल सत्यम के साथ बिचैलियों ने जून 2014 में दुव्र्यवहार किया जिसकी प्राथमिकी दर्ज हुई किन्तु 10 माह बाद भी पुलिस ने पीडि़त पत्रकार का बयान दर्ज नहीं किया। हितेन्द्र प्रताप शाही ने आवेदन की प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी बेतिया और पुलिस कप्तान बेतिया को प्रेषित किया है।

सरकारी अस्पताल परिसर सोलिंग कार्य मंे प्रयुक्त हो रहा घटिया ईंट, आक्रोश संवाददाता

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज सरकारी अनुमण्डल अस्पताल मंे चल रहे ईंट सोलिंग कार्य में घटिया किस्म की ईंट का उपयोग किया जा रहा है। नरकटियागंज सरकारी अस्पताल परिसर बरसात के समय जल जमाव व कीचड़मय हो जाता है। इस विकट परिस्थिति को देखते हुए, प्रशासन ने सरकारी अस्पताल को स्वच्छ बनाने के लिए, मिट्टी भराई और ईंट सोलिंग का काम प्रारंभ कर दिया है। शहर व क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा करने वाला अस्पताल जल जमाव व कीचड़ से परेशानहाल रहता आया है। यदि इस कार्य में समुचित मिट्टी और ईंट का प्रयोग हो तो कितना अच्छा होता। किन्तु अस्पताल परिसर में लगाये जा रहे ईंट की गुणवत्ता काफी कम है जिससे ईंट सोलिंग जनहित में उचित्त नहीं हो रहा हैं। इस बावत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डीएन ठाकुर के नरकटियागंज में नहीं रहने के कारण उनकी प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी हैं। अस्पताल परिसर पहुँचे संवाददाताओं के पूछे जाने पर कामगारों ने बताया कि उपर्युक्त कार्य में प्रहलाद जी नामक व्यक्ति का हस्तक्षेप हैं। अब देखना यह है कि सरकारी अस्पताल के ईंट सोलिंग कार्य में सही ईंट का उपयोग किया जाएगा अथवा फिर वही बात होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: