संगठन समाज की प्रगति का प्रमुख आधार - सुधीर गुप्ता
- महात्मा ज्योतिराव फूले प्रतिमा अनावरण समारोह सम्पन्न
नीमच 11 अप्रैल। सामाजिक संगठनों में सदभाव, भाईचारा भारतीय परम्परा है। जातियां समाज में संस्कारों का आदर्ष की षिक्षा प्रदान करें। संगठन समाज की प्रगति का प्रमुख आधार है। सुधारवादी षिक्षा क्रान्ति की अलख ज्योतिराव फूले ने सबसे पहले देष में जगाई थी। यह पौधा आज वटवृक्ष बनकर देष के सभी समाज का विकास कर रहा है। भारत विष्व गुरू बनकर पूरी दुनिया को षांति का संदेष प्रदान कर रहा है। उक्त विचार सांसद सुधीर गुप्ता ने नीमच फूलमाली सैनी समाज द्वारा सब्जी मण्डी में 11 अप्रैल को प्रातः 11 बजे महात्मा ज्योतिराव फूले की प्रतिमा अनावरण समारोह में सांसद सुधीर गुप्ता ने व्यक्त किए। श्री गुप्ता ने कहा कि सैनी समाज षिक्षित बनकर देष के लिए एक आदर्ष उदाहरण प्रस्तुत करे। युवा पीढी में समर्पण भाव जगाकर समाज विकास की राह प्रषस्त करे। महात्मा ज्योतिराव फूले के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोतीलाल सांखला ने कहा कि जोतीराव फूले को भारत रत्न मिलना चाहिए। समाज में व्याप्त बुराईयों और मतभेद की दीवारों को तोडकर समाज में एकता की उर्जा का संचार करना होगा। हरिष दुआ ने कहा कि वतन के लिए षहीदों ने अपने प्राणों को बलिदान दिया। सावित्रीबाई जोतीराव फूले ने देष में बालिका षिक्षा को प्रोत्साहन दिया। जोतीराव फूले की प्रतिमा पर छतरी षीघ्र बनवाई जाएगी। प्रदेष अध्यक्ष मोहनलाल पटेल ने कहा कि सावित्रीबाई ने छूआछूत मिटाई। हम समाज के बच्चों को षिक्षा की कोचिंग दें, समाज स्तर पर देकर समाज विकास की राह प्रषस्त करें। समाज का छात्रावास इन्दौर में बनाने का प्रयास सभी मिलकर करे। पूरणमल सैनी ने कहा कि युवा वर्ग क्रांतिकारी संचार के परिवर्तन कर सकते हैं। फूलमाली सैनी समाज के अध्यक्ष मोहनलाल सैनी ने कहा कि प्रतिमा स्थापना समाज विकास में मील का पत्थर साबित होगी। पत्रकार कवि सुरेष सन्नाटा ने मन से मेल घृणा का निकाल दीजिए। समाज विकास को बल दीजिए। सदभाव के मेलजोल का लगाकर चंदन तिलक समाज की दषा दिषा बदल दीजिए काव्य रचना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में विधायक दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष राकेष पप्पू जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष मंगल पटवा, सावित्रीबाई फूले मंच जयपुर की प्रदेष अध्यक्ष श्रीमती ललिता सैनी, मंदसौर माली समाज संयोजक प्रदीप भाटी, नपा उपाध्यक्ष ममता सोनी, रामचन्द्र सैनी, जनपद अध्यक्ष जगदीष गुर्जर, संतोष चैपडा, षारदा सैनी, पार्षद रोजी डिसिल्वा, प्रेमसिंह परिहार मंचासीन थे। कार्यक्रम का षुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से अतिथियों द्वारा किया गया मंत्रोच्चार पंडित षंकर षर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अर्जुन सैनी, राजेष सैनी, कालूराम सैनी, ओमप्रकाष सैनी, दिनेष सैनी, मुकेष सैनी, भीमसिंह सैनी, पवन पाटीदार, युवा मोर्चा के विष्वदेव षर्मा, पार्षद छाया जायसवाल, मीना जायसवाल, विनित पाटनी, सुमित अहीर, रवि माहेष्वरी, इकबाल कुरैषी, साबिर मसूदी, योगेष प्रजापति, मोनू लोक्स, अभिषेक कोठारी, कान्हा सोनी, महेष सैनी, मंजू सैनी, चेतना सैनी, जया सैनी, माधुरी सैनी, महादेव सैनी, रागिनी सैनी, चांदमल सैनी, राजेन्द्र सैनी, प्रभुदयाल सैनी, रामगोपाल सैनी, राहुल, सतीष सैनी, रमेष सैनी सहित बडी संख्या में समाजजन मौजूद थे।
परिचय सम्मेलन समाज की प्रगति का सषक्त माध्यम - रतनलाल ताम्बी
- खण्डेलवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन का षुभारंभ
नीमच। विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन समाज की प्रगति का सषक्त माध्यम है। सम्मेलन में एक ही छत के नीचे अनेक प्रकार के रिष्ते सरलता से मिल जाते हैं। भारत में सबसे पहले परिचय सम्मेलन की षुरूआत 1932 में खण्डेलवाल समाज ने की थी, जिसका अनुसरण पूरा देष कर रहा है। सम्मेलन से समाज के श्रम, समय और धन की बचत भी होती है। सम्मेलन सामाजिक एकता और प्रगति का मुख्य आधार है। उक्त विचार खण्डेलवाल वैष्य समाज एवं खण्डेलवाल महिला मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में स्व.नंदकिषोर खण्डेलवाल की स्मृति में प्रथम निःषुल्क खण्डेलवाल वैष्य युवक युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन के षुभारंभ समारोह में 11 अप्रैल को राठौर परिसर में बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के पूर्व भूदान राज्यमंत्री रतनलाल ताम्बी ने व्यक्त किए। म.प्र. भाजपा के प्रदेष महामंत्री बंषीलाल गुर्जर ने कहा कि जातिवाद में संगठित एकता और सकरात्मक संगठन सोच के साथ प्रयास हो तो समाज मजबूत भी बनता है। व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेष भारद्वाज ने कहा कि सामाजिक संचार क्रांति के इस बदलते परिवेष में युवाओं के मनपसंद रिष्तों के लिए मंच का अवसर उपलब्ध कराना अतुलनीय प्रयास है। अपने लिये तो सभी करते हैं समाज के लिए त्याग करना स्वागत योग्य कदम है। कार्यक्रम में अखिल भारतीय खण्डेलवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेष बडाया मुम्बई, समाजसेवी सतीष कट्टा, संयोजक राजेन्द्र खण्डेलवाल, सुनील खण्डेलवाल, खण्डेलवाल वैष्य समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाष दुसाद, सचिव राजेष लाभी, खण्डेलवाल महिला मण्डल की अध्यक्ष मधु कुलवाल, सचिव रीना दुसाद आदि मंचासीन थे। प्रवक्ता वरूण खण्डेलवाल ने बताया कि 11 अप्रैल को सायं 5 बजे राठौर परिसर से षोभायात्रा निकाली जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः राठौर परिसर पहुंची। षोभायात्रा में घोडे, बैण्ड, बग्घी में सुंदरदासजी महाराज का चित्र सुनहरी छतरी, लगी थी। महिलाएं डांडिया नृत्य कर रही थीं। बच्चे रेलगाडी में आनंद ले रहे थे। षोभायात्रा में दुधिया रोषनी छाई हुई थी। सुंदरदासजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं फूलों से श्रृंगारित किया गया। षोभायात्रा में बैण्ड बाजों पर भजन कीर्तन की स्वर लहरियां बिखर रही थीं। परिचय सम्मेलन कार्यक्रम में विवाह योग्य युवक युवतियों के विवरण की जानकारीयुक्त फस्र्ट लुक वैवाहिक परिचय सम्मेलन पुस्तक का मंचासीन अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। सम्मेलन में करीब 1200 विवाह योग्य प्रविष्टियां प्राप्त हुई। जिसमें पुस्तक में 1800 का समावेष किया गया। 30 प्रविष्टियों का सम्मेलन स्थल पर पंजीयन हुआ। कार्यक््रम में राजस्थान, उत्तर प्रदेष, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेष, दिल्ली, सहित देष के विभिन्न प्रदेषों से समाजबंधु उपस्थित हुए। कार्यक्रम स्थल पर युवक युवती परिचय सम्मेलन पांडाल, समन्वय कक्ष, पंजीयन कक्ष, कम्प्यूटर कुण्डली मिलान, पण्डित कक्ष, पूछताछ कक्ष, चिकित्सा आवास, स्वागत कक्ष स्थापित किए गए। कुण्डली मिलान में पं. श्रवण षर्मा, पुरूषोत्तम षर्मा, रोहित खण्डेलवाल, पंजीयन में वरूण खण्डेलवाल, आवास में संजय वेद, वंदना खण्डेलवाल, सरला खण्डेलवाल, विवेक खण्डेलवाल, ने सेवाएं प्रदान कीं। परिचय सम्मेलन में करीब 400 युवक युवतियों ने मंच पर अपना परिचय बेबाकी से प्रस्तुत किया। पण्डित श्रवण षर्मा ने बताया कि करीब 300 कुण्डली मिलान कम्प्यूटर से किए गए जिसमें 2500 के गुण षुभ मिले हैं। 15 से 20 रिष्तों की बात चली एक रिष्ता तय हो गया।
परिचय सम्मेलन में तय हुआ रिष्ता
परिचय सम्मेलन में नीमच के महेष दुसाद की पुत्री प्रीति दुसाद का रिष्ता चित्तौडगढ के चन्द्रप्रकाष के पुत्र वरूण से तय हुआ। विवाह षीघ्र होगा। इस अवसर पर उमादेवी कुलवाल का जन्मदिन भी मनाया गया।
षोभायात्रा का किया स्वागत
नीमच। खण्डेलवाल समाज की षोभायात्रा का सीआरपीएफ रोड पर विधायक दिलीपसिंह परिहार, महामंत्री हेमन्त हरित, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाष मोमू लालवानी, भरत जोषी, महेष खंडेलवाल इन्दौर, मधुसूदन खंडेलवाल, वंदना खंडेलवाल, आनंद लोधा, संतोष खंडेलवाल, श्री कांत खण्डेलवाल, गणेष खंडेलवाल, रमेष खण्डेलवाल, रामचंद्र भगवान खण्डेलवाल, हर्षस्वरूप खंडेलवाल आदि ने पुष्पवर्षा, षीतल जल, कोल्ड्रिंक्स वितरण कर स्वागत किया। मार्ग में स्थान स्थान पर लोगों ने भव्य स्वागत किया।
वैष्णव बैरागी समाज निःषुल्क सामूहिक विवाह को लेकर बैठक आज
नीमच। अखिल भारतीय वैष्णव विकास परिषद जिला इकाई के तत्वावधान में 4 मई को नीमच मे ंप्रस्तावित निःषुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर आवष्यक बैठक आज 12 अप्रैल रविवार को राठौर धर्मषाला भादवामाता में आयोजित होगी। जिलाध्यक्ष भरत बैरागी ने बताया कि बैठक में मंदसौर जिला पंचायत के सदस्य अंषुल बैरागी, मनीष बैरागी, ट्रांसपोर्टर रतलाम, महावीर वैष्णव पिपलियामण्डी, सरपंच मुन्ना बैरागी पूंठोली-चित्तौडगढ, पुजारी संघ जिलाध्यक्ष दीनबंधु बैरागी का मार्गदर्षन मिलेगा। बैठक में सामूहिक विवाह की समितियों का गठन किया जायेगा। कार्यक््रम पष्चात् स्नेहभोज रख गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें