आगे आकर, सबको लेकर पारदर्शिता से करें कार्य - डा. सुदाम खाडे
- जनपद पंचायत सीहोर में नव निर्वाचित सरपंचो का सम्मेलन संपन्न
त्रिस्तरीय पंचायतीय राज व्यवस्था के तहत नव निर्वाचित सरंपच सम्मेलन के साथ जलाभिषेक अभियान के तहत जल सम्मेलन का आयोजन जनपद पंचायत सीहोर प्रागंण मे हुआ । इस मौके पर कलेक्टर डा. सुदाम खाडे, विधायक सीहोर श्री सुदेश राय, विधायक इछावर श्री शैलेन्द्र पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर.आर. भोसले, अध्यक्ष जनपद पंचायत सीहोर श्रीमती शगुनबाई मालवीय, उपाध्यक्ष श्री अवधेश गौर, कार्यपालन यत्री लोक स्वास्थय यांत्रिकी विभाग, जिला समन्वयक एकीकृत जल प्रबंधन कार्यक्रम श्री भूपेन्द्र सिंह गौतम के साथ सहायक यंत्री, उपयंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा शहनाज खातून, के साथ नव निर्वाचित सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित थे।
महात्मा गांधी नरेगा के ग्राम रोजगार सहायक हुये पुरस्कृत
कार्यक्रम के दौरान शतप्रतिशत हितग्राहियो का जनधन योजना मे बैक खाता खुलवाने के साथ-साथ आधार कार्ड संख्या की फीडिंग के लिए ग्राम पंचायत बिजलौन एवं ग्राम पचंायत खारी के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को पुरस्कृत किया गया।
ग्राम सभाओ मे युवा एवं महिलाऐं ले भाग
आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुये कलेक्टर डा. सुदाम खाडे ने कहा कि ग्राम पंचायतो में ग्रामीण विकास के लिए सैकडो योजनाए संचालित हेै। नव निर्वाचित सरपंच योजनाओ की जानकारी प्राप्त कर उन्हे ग्रामवासियों तक पहुंचाए तथा आगे आकर समाज के सभी वर्ग के लोगो का साथ मे लेेते हुये पारदर्शितापूर्ण तरीके से कार्य कर उत्कृष्ट ग्राम पंचायत बनाएं। उन्होने कहा कि ग्राम सभाआंे मंे ग्राम पंचायत के युवा तथा महिलाए कम भाग लेते है अथवा भाग ही नही लेते जिससे समाज का सबसे महत्वपूर्ण वर्ग अपनी भूमिका दर्ज नही करता। उन्होंने अपील की कि ग्राम सभाओं मे ग्राम के युवा तथा महिलाये अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों।
ग्राम सभाओ की बनेगी वीडियो होगी पोर्टल पर फीडिंग
कलेक्टर डा. खाडे ने कहा कि नव निर्वाचित सरपंच ग्राम सभाओं का नियमित रूप से आयोजन करें साथ ही ग्राम पंचायत के आयोजन की जानकारी एक सप्ताह पूर्व प्रत्येक ग्रामवासी को दे। ग्राम रोजगार सहायक तथा सचिव आयोजित ग्राम सभा की सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी कर उसे पंचायत दर्पण पोर्टल मे फीड करेगा जिससे ग्राम सभाओ के आयोजन मे पारदर्शिता आयेगी तथा पूरी कार्यवाही जनता के सामने होगी।
गांव के गरीब तबके के घर तक पहुचे पक्की सडक
विधायक सीहोर श्री सुदेश राय ने नव निर्वाचित सरंपचो को संबोधित करते हुये कहा कि योजनाओं का लाभ गांव के गरीब तबके तक पहुचे यह सुनिश्चित करें। देखने मे आया की गांव मे बडे लोगो के घर तक तो पक्की सडक बनी है लेकिन गरीब के घर को जाने वाली सडक आज भी कीचड से सनी हुयी है। इन पाॅच सालों मे गांव के गरीब तबके के घर तक पक्का मार्ग बने यह सुनिश्चित करें, तभी ग्राम सरकार की अवधारणा फलीभूत होगी। गरीब तबके के विकास के लिए यदि कही भी धन की कमी आती है तो क्षेत्र का विधायक होने के नाते उन्हे प्राप्त विधायक निधी से गरीब वर्ग को लाभ पहुचाये।
वंचितो एवं पिछडो को दिलाये लाभ
विधायक इछावर श्री शैलेन्द्र पटेल ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा की सब में से एक चुनकर आये है, नव निर्वाचित सरंपच सौभाग्यशाली है की लाभ से वंचित, पिछडे तथा मुख्यधारा कटे हुये ग्रामवासी को लाभ पहुंचा सकते है, पात्र ग्रामवासियो को ग्राम सभाओ के माध्यम से चयनित कर लाभ दिलाये।
अभिलेखो का करे संधारण, नियमित रूप से खुले पंचायत कार्यालय
सम्मेलन के दौरान नव निर्वाचित सरंपचो को संबोधित करते हुये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर.आर. भोसले ने कहा की ग्राम पंचायतों मे प्रदान की गई सामग्री का वेहतर उपयोग करते हुये उत्कृष्ट ग्राम पंचायत का निर्माण करें, ग्राम पंचायत कार्यालय नियमित रूप से खुले तथा इंदिरा आवास, एवं शौचालय निर्माण के लिए समग्र के सर्वे मे शौचालय विहीन परिवारो की सूची ग्राम पंचायत भवन मे चस्पा करें। इंदिरा आवास के हितग्राहियो का चयन प्रतीक्षा सूची के आधार पर हो तथा 14 अप्रैल 2015 को आयोजित होने वाली ग्राम सभा मे हितग्राहियों के नाम का वाचन किया जावे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें