जनमत के अपमान के लिए देश से माफी मांगे राहुल-भाजपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 19 अप्रैल 2015

जनमत के अपमान के लिए देश से माफी मांगे राहुल-भाजपा

ravi shankar prasad
चुनाव प्रचार के लिए पैसा लेने के कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान की तीखी आलोचना करते हुए भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने आज कहा कि श्री गांधी ने सबसे बडे जनमत का अपमान किया है इसलिए उन्हें देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पार्टी की नियमित ब्रीफ्रिंग में कहा कि श्री गांधी ने किसान मजदूर रैली में यह कहकर लोकतंत्र का अपमान किया है कि भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए उद्यागपतियों से पैसा लिया था। यह बयान झूठ है और भाजपा इसके लिए उनकी भर्त्सना करती है। 

उन्होंने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को लेकर कांग्रेस के विरोध पर कहा कि कानून में जो भी संशोधन किए गए हैं वह किसानों के हित में हैं। कांग्रेस जिन मुद्दों को लेकर इसका विरोध कर रही है वह सिर्फ दुष्प्रचार और झूठ है तथा कांग्रेस इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक पत्रिका में भी कहा था कि ‘राजनीति हम भी करते हैं’।  श्री प्रसाद ने कहा कि किसी भी दल को किसानों के मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि 2013 का भूमि अधिग्रहण कानून यदि बेहतर था तो कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इसे लागू करने से इनकार क्यों कर दिया था। कांग्रेस का यह आरोप गलत है कि अधिनियम पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने वाला है। उनका कहना था कि इसी अधिनियम में की गई व्यवस्था की वजह से किसान को भूमि अधिग्रहण के बदले चार गुना अधिक मुआवजा मिल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: