जनता परिवार के विलय से पूर्व कल राजद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 4 अप्रैल 2015

जनता परिवार के विलय से पूर्व कल राजद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

rjd-core-meeting-tomorrow
पुराने जनता परिवार के छह दलों के विलय से पूर्व कल राष्ट्रीय जनता दल :राजद: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की होने वाली बैठक काफी अहम मानी जा रही है और राजनीतिक जानकारों की इस पर नजर लगी है । राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज यहां कहा कि कल होनी वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में देश की ताजा राजनीतिक स्थिति और जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार मंथन होगा । जनता परिवार के मिलन की बात हो रही है और इस दिशा में पार्टी की ओर से उठाये जाने वाले कदम पर भी बैठक में चर्चा की जायेगी । उन्होंने कहा कि इस मामले में लोगों की विशेष दिलचस्पी रहती है और मीडियाकर्मी भी इस संबंध में सवाल करते रहते है । 

श्री यादव ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मादी सरकार ने विदेशों में जमा कालाधन को वापस लाने का वादा किया था लेकिन लगभग दस माह बीत जाने के बाद भी कालाधन वापस नहीं लाया जा सका है । इसी प्रकार युवाओ को रोजगार दिये जाने की बात भी कही गयी थी लेकिन मोदी सरकार के कार्यकाल में किसी भी युवा को रोजगार उपलब्ध कराये जाने की बात तो दूर. नियुक्ति पर ही रोक लगा दी गयी है । साम्प्रदायिक शक्तियों को रोकने के लिए देश में समान विचारधारा वाली ताकतों की गोलबंदी का प्रयास जोरों पर है । उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय जनता दल .जनता दल यूनाईटेड .समाजवादी पार्टी .जनता दल सेक्यूलर और इंडियन नेशनल लोकदल समेत छह दलों के विलय के लिए श्री यादव . जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव समेत कई अन्य नेताओ के बीच कई दौर की बातचीत हुई है । 

कोई टिप्पणी नहीं: