श्री शर्मा एवं श्री रिजवी को पदोन्नति उपरांत विदाई दी गई
कार्यालय जिला शिंक्षा अधिकारी सीहोर व्दारा श्री धर्मेन्द शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी एवं श्री एस.ए.एच.रिजवी सहायक संचालक को उनकी पदोन्नति उपरांत राज्य शिक्षा केन्द्र म.प्र. में उप संचालक पद पर शासन व्दारा पदस्थ किया गया है। इसके अलावा श्री गोपाल कृष्ण दुवे सहायक शिक्षक को उनकी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर एवं श्रीमति ललिता पन्ना का उच्च श्रेणी लिपिक से गणक पद पर पदोन्नति उपरंात उक्त सभी का कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के समस्त स्टाफ व्दारा बिदाई दी गई एवं नवागत जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल वेैध का सीहोर जिले मे आगमन पर समस्त स्टाफ व्दारा स्मृति चिन्ह व शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। इसके साथ ही सेवानिवृत्त श्री गोपाल कृष्ण दुबे के स्वस्थ्य व दीर्घायु मंगलमय जीवन की शुभकामना दी गयी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यालय के सेवानिवृत्त मुख्यलिपिक श्री पी.एस.परमार एवं गणक श्री डी.पी.बनवैया का भी शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री शैलेन्द्र चन्देल द्वारा तथा अभार प्रदर्शन श्री शेलेन्द्र निगम प्राचार्य आवासीय खेलकूद संस्था सीहोर द्वारा किया । कार्यक्रम में सीहोर नगर के समस्त प्राचार्यगण एवं कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर में पदस्थ स्टाफ जिसमें श्री अनिल श्रीवास्तव, ,श्री एच.एस. निमजें,श्री भरत लाल शर्मा, श्री हरिनारायण मिश्रा,श्री डी.के.जोशी,श्री उमेश जी राठौड,श्री सुन्दर लाल राटौर,श्री आदर्श शास्त्री, श्री अशोक दुवें,श्री मति सुधा व्यास श्री टी.पन्ना उपस्थित थे।
युवा सेना भर्ती रैली में भाग ले सकते है
सेना भर्ती कार्यालय भोपाल एवं जिला प्रषासन के माध्यम से दिनांक 07.04.2015 से 11.04.2015 तक सेना भर्ती रैली का आयोजन पुलिस लाइन ग्राउण्ड सीहोर में किया जा रहा है। जिसमें 07 अप्रैल 2015 को छिन्दवाड़ा जिले के, 08 अप्रैल 2015 को होषंगाबाद जिले के, 09 अप्रैल 2015 को सीहोर जिले के आष्टा, सीहोर, इछावर श्यामपुर तहसील के, 10 अप्रैल 2015 को सीहोर जिले के बुदनी,जावर,नसरूल्लागंज, रेहटी तहसील के, एवं 11अप्रैल 2015 को भोपाल, रायसेन जिले के युवा सेना भर्ती रैली में भाग ले सकते है। भर्ती रैली में सैनिक सामान्य ड्यूटी(मैट्रिक), सैनिक लिपिक(क्र्लक), स्टोर कीपर, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग सहायक, सैनिक नर्सिंग सहायक(वेटनरी) और ट्रेड्समेन पदों पर भर्ती किया जाना है। अधिक जानकारी के युवा सेना भर्ती कार्यालय भोपाल, जिला रोजगार कार्यालय सीहोर, समस्त जनपद पंचायत, नगर पालिका सीहोर, दिनांक 23.03.2015 को प्रकाषित रोजगार निर्माण से प्राप्त कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें