मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम का शुभांरभ आज
शिशुओं के सम्पूर्ण टीकाकरण के लिए क्रियान्वित मिशन इन्द्रधनुष का शुभांरभ कार्यक्रम सात अपै्रल को आयोजित किया गया है। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ नरोत्तम मिश्रा होंगे। अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत करेंगेे। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी और स्थानीय विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। मिशन इन्द्रधनुष का शुभांरभ कार्यक्रम जालोरी गार्डन में सायं साढे़ चार बजे से प्रारंभ होगा।
आदर्श बनें अधिकारी अधीनस्थों के लिए-कलेक्टर श्री ओझा
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज टीएल बैठक के दौरान समस्त जिलाधिकारियों से कहा कि वे अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारियों के लिए आदर्श के रूप में जाने जाएं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को विभागों के माध्यम से योजनाओं के क्रियान्वयन की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाती है वह जमीनी हकीकत पर आधारित हो।कलेक्टर श्री ओझा ने हितग्राहीमूलक योजनाओं एवं कार्यक्रमों को क्रियान्वित करने वाले विभागों के अधिकारियों से कहा कि आगामी बैठक में विभागवार, योजनावार प्रदेश स्तर पर वित्तीय वर्ष समाप्ति उपरांत प्रगति मानक की स्थिति की हार्ड काॅपी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
समितियों का गठन
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिला पंचायत एवं जनपद पंचायतों में विभिन्न प्रकार की जो समितियां गठित की जाती है की कार्यवाही नौ अपै्रल को एक साथ जिला पंचायत एवं समस्त जनपद पंचायतों में सम्पन्न कराई जाए।
सतर्कता मूल्यांकन की बैठक
कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि स्थानीय सांसद एवं केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता मूल्यांकन समिति की बैठक 11 अपेै्रल को आयोजित की गई है। उन्होंने बैठक के संबंध में आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।
उपार्जन कार्य
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से गेहूं क्रय करने हेतु जिले में 125 उपार्जन केन्द्र बनाए गए है। उन्होंने सभी केन्द्रों पर उपार्जन कार्य शीघ्र प्रारंभ हो के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
स्कूलों में प्रबंधन के निर्देश
कलेक्टर श्री ओझा ने जिला शिक्षा अधिकारी और डीपीसी को निर्देश दिए कि आगामी शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के पूर्व जिले के सभी शासकीय स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं के तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। जिसमें मुख्य रूप से सभी स्कूलों में पेयजल, शौचालय की व्यवस्थाओं के अलावा कन्या स्कूलांें एवं छात्रावासों में बाउण्ड्रीवाल बनाएं जाने की कार्यवाही शत प्रतिशत क्रियान्वित हो।
पंजी संधारण
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के प्राप्त होने वाले पत्रों के लिए प्रत्येक कार्यालय में एक-एक पंजी संधारण पुस्तिका बनाई जाए जिसमें पत्र प्राप्त होने की तारीख और पत्र में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में विभागीय अधिकारी का अभिमत अंकित किया जाए। टीएल बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, विदिशा उपखण्ड अधिकारी श्री आरपी अहिरवार, संयुक्त कलेक्टर सुश्री माधवी नागेन्द्र समेत समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
उपार्जन स्थल में परिवर्तन
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने वर्ष 2015-16 के लिए चयनित खरीदी केन्द्र प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित धमनोदा शाखा बर्रो में उपार्जन कार्यो के लिए पर्याप्त स्थल एवं सुविधाओं की पूर्ति ना होने के कारण किसानों की समस्याओं को ध्यानगत रखते हुए उनके द्वारा नवीन खरीदी केन्द्र परिसर ग्रन्ट केदारनाथ में उपार्जन कार्य प्रारंभ करने के आदेश जारी कर दिए गए है। प्रभारी जिला अधिकारी श्रीमती नेहा भारती ने जानकारी देते हुए बताया है कि उक्त आदेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बेैंक विदिशा एवं क्षेत्रीय कनिष्ठ आपूर्ति के द्वारा दिए गए अभिमत एवं प्रस्ताव के आधार पर जारी किया गया है। उपार्जन केन्द्र से संबंधित कृषकों को नवीन स्थल की जानकारी देने के भी निर्देश संबंधितों को जारी किए गए है।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री का दौरा कार्यक्रम
प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, आयुष, भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुर्नवास एवं संसदीय कार्य मंत्री डाॅ नरोत्तम मिश्रा सात अपै्रल को विदिशा आएंगे। डाॅ मिश्रा का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार सात अपै्रल मंगलवार की दोपहर 3.30 बजे भोपाल से विदिशा के लिए कार द्वारा प्रस्थान कर सायं 4.15 बजे विदिशा के सर्किट हाउस में पहुंचने के उपरांत 4.30 बजे मिशन इन्द्रधनुष के शुभारंभ कार्यक्रम जो जालोरी गार्डन में आयोजित है में शामिल होंगे। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री मिश्रा शाम 5.30 बजे विदिशा से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
टीकाकरण में मध्यप्रदेश राष्ट्रीय औसत से आगे
बच्चों का टीकाकरण कर उनका जीवन बचाने के मिशन इन्द्रधनुष की प्रदेशव्यापी शुरूआज सात अपै्रल को विदिशा जिले से हो रही है। मिशन इन्द्रधनुष एक-एक सप्ताह के चरण में संचालित किया जाएगा। इसके अंतर्गत दो वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए टीके लगाए जाएंगे। दूसरा चरण सात मई, तीसरा चरण सात जून और चैथा चरण सात जुलाई को होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आज मंत्रालय में मिशन इन्द्रधनुष की रणनीति की समीक्षा करते हुए सभी जिलों में टीकाकरण से जुड़े विभागीय अमले को प्रशिक्षण देने और टीकाकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि बच्चों और माताओं के जीवन की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के माध्यम से हर बच्चे का जीवन सुरक्षित करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने सभी सरपंचों और महापौरो से आग्रह किया है कि वे मिशन इन्द्रधनुष में पूरी सक्रियता से भाग लें और सुनिश्चित करें कि हर बच्चे को सभी सात टीके अनिवार्य रूप से लग जाएं। उन्होंने कहा कि इस अभियान से हर नागरिक और माता-पिता का जुड़ना ही इसकी सबसे बडी सफलता होगी। उन्होंने कहा कि वे स्वंय भी टीकाकरण अभियान में शामिल होंगे और अभिभावकों को बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगे। अभिभावकों के सक्रिय सहयोग से टीकाकरण में मध्यप्रदेश देश में सबसे अग्रणी राज्य बनेगा। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में टीकाकरण का प्रतिशत 66.4 है जो राष्ट्रीय औसत 65 प्रतिशत से ज्यादा है। इस अभियान से 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने की रणनीति बनाई गई है। बैठक में बताया गया कि राज्य स्तरीय टीकाकरण की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। हर जिले में घर-घर जाकर सर्वे के माध्यम से दो वर्ष के बच्चों और गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार कर ली गई है। बैठक में बताया गया कि जागरूकता एवं सूचना के अभाव में 64 प्रतिशत बच्चे टीकाकरण से वंचित रह जाते है। इसीलिए मिशन इन्द्रधनुष में पहुंचविहिन क्षेत्रों में भी टीकाकरण के सत्र करने की रणनीति बनाई गई है। मिशन इन्द्रधनुष के लिए भारत सरकार ने पूरे देश में 201 जिले में चुने है जिनमें मध्यप्रदेश के उच्च प्राथमिकता वाले 15 जिले अलीराजपुर, अनूपपुर, छतरपुर, दमोह, झाबुआ, मंडला, पन्ना, रायसेन, सागर, सतना, टीकमगढ़, शहडोल, उमरिया और विदिशा शामिल किए गए है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक कदम आगे बढ़ते हुए शेष जिलों में भी मिशन इन्द्रधनुष की शुरूआज हो रही है।बैठक मेेें स्वास्थ्य मंत्री डाॅ नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री प्रवीर कृष्ण एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
तैयारियों का जायजा
विदिशा उपखण्ड अधिकारी श्री आरपी अहिरवार ने मिशन इन्द्रधनुष के क्रियान्वयन हेतु उपखण्ड क्षेत्र मंे की गई तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा आज की। विदिशा जनपद पंचायत के सभागार कक्ष में हुई इस बैठक में तहसीलदार श्री रविशंकर राय जनपद सीईओ श्री उपेन्द्र सिंह सेंगर, टीकाकरण अधिकारी डाॅ निर्मला तिवारी समेत अन्य चिकित्सकगण और महिला एवं बाल विकास विभाग का अमला मौजूद था। उपखण्ड अधिकारी श्री अहिरवार ने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष का उद्धेश्य है कि ऐसे बच्चे जिन्हें अब तक सात प्रकार की बीमारियों से बचाएं जाने हेतु लगाए जाने वाले टीका किन्ही कारणों से लगाया नही गया है। उन्हें मिशन अवधि में अनिवार्य रूप से सम्पूर्ण टीके लगाए जाएं। उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मुनादी करने, डोर-टू-डोर सर्वे करने, चेक लिस्ट तैयार करने की जबावदेंही संबंधितों को सौंपी। श्री अहिरवार ने कहा कि इसके लिए बकायदा टीमे गठित की जाए। प्रत्येक टीम में पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाडी कार्यकर्ता, पटवारी, कोटवार, संबंधित शिक्षक के अलावा ग्राम के गणमान्य नागरिक को शामिल किया जाए। उन्होंने अभियान को सफल बनाने के लिए पृथक स्तर पर कार्ययोजना तैयार कर उसका क्रियान्वयन किया जाए। उपखण्ड अधिकारी श्री अहिरवार ने कहा कि बच्चों को टीकाकरण करने वाला अमला पूर्ण प्रशिक्षित हो और जिस दवा का उपयोग किया जाना है उसका सावधानी पूर्वक परिवहन किया जाए। टीकाकरण करने वाले अधिकारी, कर्मचारी टीका लगाने से पहले दवा उपयोग करने लायक है कि नही का बारीकी से परीक्षण करें। तदोपरांत टीके लगाए। सम्पूर्ण अनुविभाग क्षेत्र को चार जोनो में बांटा गया है। अभियान की सुपर माॅनिटरिंग के लिए भी उनके द्वारा दल गठित किए गए है। उन्होंने कहा कि अभियान में जनभागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। इसके लिए अभियान की तिथियों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। श्री अहिरवार ने कहा कि जिन बच्चों को अभियान अवधि के दौरान जो भी टीके लगाए जाते है उन बच्चों की मानिटरिंग स्थानीय आंगनबाडी कार्यकर्ता संबंधित बच्चों के घर जाकर करें। उन्होंने कहा कि टीके लगने के बाद इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई बच्चा बीमार ना हो। इस दौरान बतलाया गया कि मिशन इन्द्रधनुष माह क्रमशः अपै्रल, मई, जून, जुलाई की साप्ताहिक तिथियां क्रमशः 7 से 14 तारीख के मध्य चरणबद्व रूप में किया जाएगा।
श्रमदान जारी
बेतवा नदी को स्वच्छ बनाने के लिए बेतवा उत्थान समिति और जिले के गणमान्य नागरिकों के द्वारा हर रोज प्रातःकाल श्रमदान किया जा रहा है। आज चरण तीर्थ पर श्रमदानियों ने श्रमदान किया जिसमें विदिशा उपखण्ड अधिकारी श्री आरपी अहिरवार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री आरपी मिश्रा, एसएटीआई स्टाफ ने श्री गोलिया के नेतृत्व में श्रमदान में सहभागिता निभाई। इस अवसर पर बेतवा उत्थान समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य, पत्रकारों ने भी श्रमदान किया।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री का दौरा कार्यक्रम
प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, आयुष, भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुर्नवास एवं संसदीय कार्य मंत्री डाॅ नरोत्तम मिश्रा सात अपै्रल को विदिशा आएंगे। डाॅ मिश्रा का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार सात अपै्रल मंगलवार की दोपहर 3.30 बजे भोपाल से विदिशा के लिए कार द्वारा प्रस्थान कर सायं 4.15 बजे विदिशा के सर्किट हाउस में पहुंचने के उपरांत 4.30 बजे मिशन इन्द्रधनुष के शुभारंभ कार्यक्रम जो जालोरी गार्डन में आयोजित है में शामिल होंगे। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री मिश्रा शाम 5.30 बजे विदिशा से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
टीकाकरण में मध्यप्रदेश राष्ट्रीय औसत से आगे
- प्रदेशव्यापी मिशन इन्द्रधनुष्ज्ञ की शुरूआज सात अपै्रल से
- मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा सभी सरपंच एवं महापौर से भाग लेने का आग्रह
बच्चों का टीकाकरण कर उनका जीवन बचाने के मिशन इन्द्रधनुष की प्रदेशव्यापी शुरूआज सात अपै्रल को विदिशा जिले से हो रही है। मिशन इन्द्रधनुष एक-एक सप्ताह के चरण में संचालित किया जाएगा। इसके अंतर्गत दो वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए टीके लगाए जाएंगे। दूसरा चरण सात मई, तीसरा चरण सात जून और चैथा चरण सात जुलाई को होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आज मंत्रालय में मिशन इन्द्रधनुष की रणनीति की समीक्षा करते हुए सभी जिलों में टीकाकरण से जुड़े विभागीय अमले को प्रशिक्षण देने और टीकाकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि बच्चों और माताओं के जीवन की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के माध्यम से हर बच्चे का जीवन सुरक्षित करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने सभी सरपंचों और महापौरो से आग्रह किया है कि वे मिशन इन्द्रधनुष में पूरी सक्रियता से भाग लें और सुनिश्चित करें कि हर बच्चे को सभी सात टीके अनिवार्य रूप से लग जाएं। उन्होंने कहा कि इस अभियान से हर नागरिक और माता-पिता का जुड़ना ही इसकी सबसे बडी सफलता होगी। उन्होंने कहा कि वे स्वंय भी टीकाकरण अभियान में शामिल होंगे और अभिभावकों को बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगे। अभिभावकों के सक्रिय सहयोग से टीकाकरण में मध्यप्रदेश देश में सबसे अग्रणी राज्य बनेगा। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में टीकाकरण का प्रतिशत 66.4 है जो राष्ट्रीय औसत 65 प्रतिशत से ज्यादा है। इस अभियान से 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने की रणनीति बनाई गई है। बैठक में बताया गया कि राज्य स्तरीय टीकाकरण की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। हर जिले में घर-घर जाकर सर्वे के माध्यम से दो वर्ष के बच्चों और गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार कर ली गई है। बैठक में बताया गया कि जागरूकता एवं सूचना के अभाव में 64 प्रतिशत बच्चे टीकाकरण से वंचित रह जाते है। इसीलिए मिशन इन्द्रधनुष में पहुंचविहिन क्षेत्रों में भी टीकाकरण के सत्र करने की रणनीति बनाई गई है। मिशन इन्द्रधनुष के लिए भारत सरकार ने पूरे देश में 201 जिले में चुने है जिनमें मध्यप्रदेश के उच्च प्राथमिकता वाले 15 जिले अलीराजपुर, अनूपपुर, छतरपुर, दमोह, झाबुआ, मंडला, पन्ना, रायसेन, सागर, सतना, टीकमगढ़, शहडोल, उमरिया और विदिशा शामिल किए गए है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक कदम आगे बढ़ते हुए शेष जिलों में भी मिशन इन्द्रधनुष की शुरूआज हो रही है।बैठक मेेें स्वास्थ्य मंत्री डाॅ नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री प्रवीर कृष्ण एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
तैयारियों का जायजा
विदिशा उपखण्ड अधिकारी श्री आरपी अहिरवार ने मिशन इन्द्रधनुष के क्रियान्वयन हेतु उपखण्ड क्षेत्र मंे की गई तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा आज की। विदिशा जनपद पंचायत के सभागार कक्ष में हुई इस बैठक में तहसीलदार श्री रविशंकर राय जनपद सीईओ श्री उपेन्द्र सिंह सेंगर, टीकाकरण अधिकारी डाॅ निर्मला तिवारी समेत अन्य चिकित्सकगण और महिला एवं बाल विकास विभाग का अमला मौजूद था। उपखण्ड अधिकारी श्री अहिरवार ने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष का उद्धेश्य है कि ऐसे बच्चे जिन्हें अब तक सात प्रकार की बीमारियों से बचाएं जाने हेतु लगाए जाने वाले टीका किन्ही कारणों से लगाया नही गया है। उन्हें मिशन अवधि में अनिवार्य रूप से सम्पूर्ण टीके लगाए जाएं। उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मुनादी करने, डोर-टू-डोर सर्वे करने, चेक लिस्ट तैयार करने की जबावदेंही संबंधितों को सौंपी। श्री अहिरवार ने कहा कि इसके लिए बकायदा टीमे गठित की जाए। प्रत्येक टीम में पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाडी कार्यकर्ता, पटवारी, कोटवार, संबंधित शिक्षक के अलावा ग्राम के गणमान्य नागरिक को शामिल किया जाए। उन्होंने अभियान को सफल बनाने के लिए पृथक स्तर पर कार्ययोजना तैयार कर उसका क्रियान्वयन किया जाए। उपखण्ड अधिकारी श्री अहिरवार ने कहा कि बच्चों को टीकाकरण करने वाला अमला पूर्ण प्रशिक्षित हो और जिस दवा का उपयोग किया जाना है उसका सावधानी पूर्वक परिवहन किया जाए। टीकाकरण करने वाले अधिकारी, कर्मचारी टीका लगाने से पहले दवा उपयोग करने लायक है कि नही का बारीकी से परीक्षण करें। तदोपरांत टीके लगाए। सम्पूर्ण अनुविभाग क्षेत्र को चार जोनो में बांटा गया है। अभियान की सुपर माॅनिटरिंग के लिए भी उनके द्वारा दल गठित किए गए है। उन्होंने कहा कि अभियान में जनभागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। इसके लिए अभियान की तिथियों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। श्री अहिरवार ने कहा कि जिन बच्चों को अभियान अवधि के दौरान जो भी टीके लगाए जाते है उन बच्चों की मानिटरिंग स्थानीय आंगनबाडी कार्यकर्ता संबंधित बच्चों के घर जाकर करें। उन्होंने कहा कि टीके लगने के बाद इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई बच्चा बीमार ना हो। इस दौरान बतलाया गया कि मिशन इन्द्रधनुष माह क्रमशः अपै्रल, मई, जून, जुलाई की साप्ताहिक तिथियां क्रमशः 7 से 14 तारीख के मध्य चरणबद्व रूप में किया जाएगा।
श्रमदान जारी
बेतवा नदी को स्वच्छ बनाने के लिए बेतवा उत्थान समिति और जिले के गणमान्य नागरिकों के द्वारा हर रोज प्रातःकाल श्रमदान किया जा रहा है। आज चरण तीर्थ पर श्रमदानियों ने श्रमदान किया जिसमें विदिशा उपखण्ड अधिकारी श्री आरपी अहिरवार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री आरपी मिश्रा, एसएटीआई स्टाफ ने श्री गोलिया के नेतृत्व में श्रमदान में सहभागिता निभाई। इस अवसर पर बेतवा उत्थान समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य, पत्रकारों ने भी श्रमदान किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें