बिहार को जंगल राज से मुक्त करायेंगे. अमित शाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 11 अप्रैल 2015

बिहार को जंगल राज से मुक्त करायेंगे. अमित शाह

will-free-bihar-jangal-raj-said-amit-shah
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि बिहार विधानसभा के आगामी चुनाव को लेकर जनता परिवार इकट्ठा हो रहा है लेकिन इसमें जनता निकल गई है और केवल परिवार बच गया है। श्री शाह ने आज यहाँ मोरहावादी मैदान में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि बिहार विधानसभा के चुनाव जीतकर पार्टी अपनी सरकार बनायेगी और राज्य को जंगल राज से मुक्त करायेगी। उन्होंने कहा कि जनता परिवार में केवल परिवार बचा है तथा शून्य और शून्य के मिलने से कुछ नहीं होने वाला है। 

उन्होंने भूमि अधिग्रहण विधेयक को किसानों के हित में करार देते हुये कहा कि कांग्रेस पार्टी से भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ बोलने का कोई नीतिक अधिकार नहीं है क्योंकि इस पार्टी के परिवार के दामाद ने 50 एकड़ जमीन किसानों से जबरदस्ती ले ली है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियों को गरीबों, किसानाें तक पहुँचने का काम करेंगे तथा लोगों से सीधा संपर्क स्थापित करेंगे। 

उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय के शताब्दी वर्ष में गरीबों के उत्थान के लिये काम किया जायेगा तथा वर्ष 2016 में देश से मैला ढोने के काम से लोगों को मुक्त करा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं के नारे को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के बीच जायेंगे और संपर्क अभियान चलायेंगे

कोई टिप्पणी नहीं: