पेंशन प्रकरणों का शत प्रतिशत निराकरण का लक्ष्य
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने सभ्ज्ञी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे अपने कार्यालय के 31 मार्च 2015 तक सेवानिवृत्त या मृत कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण शीघ्र जिला पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत करें। ऐसे पेंशन प्रकरणों का 30 जुन 2015 तक शत प्रतिशत निराकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। 31 मार्च 2015 तक सेवानिवृत्त या मृत कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों का निराकरण 30 जून तक अनिवार्य रूप से किया जाना है। आगामी 11 मई 2015 को आयोजित होने वाली टी.एल. बैठक में सभी कार्यालय प्रमुखों को लंबित पेंशन प्रकरणों की जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है।
सोमेश मिश्रा को लांजी एस.डी.एम. का प्रभार
प्रशासकीय कार्य व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन के लिए कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सहायक कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा को लांजी एस.डी.एम. का प्रभार सौंपा है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।
इंडियन मेडिकल एसोसियेशन ने दिया, नेपाल भूकंप पीड़ितों के लिए 1.21 लाख रु. का चेक
नेपाल में 25 अप्रैल 2015 को आये भूकंप से प्रभावित लोगों की मदद के लिए जिले के लोग एवं संस्थायें निरंतर आगे आ रही है। स्कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारियों द्वारा भूकंप प्रभावितों की मदद के लिए अपना एक दिन का वेतन देने की घोषणा की गईग् है। इसी कड़ी में इंडियन मेडिकल ऐसोसियेशन बालाघाट द्वारा एक लाख 21 हजार रु. की राशि दान में दी गई है। ऐसोसियेशन की अध्यक्ष डॉ. रागिनी पारधी, सचिव डॉ. ज्योतिषी, सदस्य डॉ. सी.के. पारधी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला, डॉ. अजय जैन ने आज कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल को सहायता राशि का चेक सौंपा। इस अवसर पर एसोसियेशन के सदस्य भी मौजूद थे।
बस कंडक्टर से लूट-पाट करने वालों का सुराग देने पर 15 हजार रु. का ईनाम
बालाघाट जोन के पुलिस महानिरीक्षक डी.सी. सागर ने जबलपुर मंडला रोड पर 30 अप्रैल 2015 को मटयारी नदी पुल के पास रात्री में बस रोक कर बस कंडक्टर से मारपीट करने एवं 5 हजार रु. की राशि लूटने वाले अज्ञात आरोपियों का सुराग देने के लिए 15 हजार रु. का ईनाम घोषित किया है। जो कोई भी व्यक्ति आरोपियों के बारे में सूचना देगा और उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करायेगा उसे 15 हजार रु. का नगद ईनाम दिया जायेगा और सूचना देने वाले का नाम भी गोपनीय रखा जायेगा। उल्लेखनीय है कि 30 अप्रैल 2015 की रात्री में 11.30 बजे जबलपुर से रायपुर जाने वाली बस को मंडला जिले में मटियारी नदी के पुल के पास अज्ञात लोगों ने रोक कर कंडक्टर मथुरा प्रसाद नामदेव को बस से नीचे उतार कर मारा पीटा और उसकी जेब से 5 हजार रु. की राशि निकाल कर फरार हो गये थे।
पिछड़ावर्ग विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति के आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून
पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति 2015-16 के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं । यह छात्रवृत्ति शोध उपाधि के बाद अध्ययन, शोध उपाधि एवं स्नातकोत्तर अवधि के लिये देय है । आवेदन पत्र का प्रारूप वेबसाइट bcwelfare.mp.nic.in पर उपलब्ध है । पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन पत्र 30 जून 2015 तक आयुक्त कार्यालय द्वारा स्वीकार किये जायेंगे । पिछड़ावर्ग के 18 वर्ष से अधिक और 35 वर्ष से कम आयु वाले अभ्यर्थी विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठा सकते हैं । आयु सीमा विशेष प्रकरणों में 10 वर्ष तक शिथिल भी की जा सकेगी । आवेदक एवं उसके अभिभावक की सकल आय 6 लाख रूपये सालाना से अधिक न हो । अंतिम रूप से चयन की पुष्टि की सूचना प्राप्त करने के एक वर्ष की समय-सीमा में अभ्यर्थी को विदेश के अधिमान्य विश्वविद्यालय या संस्थान में प्रवेश लेना होगा । योजना की विस्तृत जानकारी संबंधित जिले के सहायक संचालक, पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय से भी ली जा सकती है ।शासकीय या शासन के उपक्रमों में सेवारत अभ्यर्थी अपने आवेदन की अग्रिम प्रति प्रस्तुत कर सकेंगे, अगर उन्हें आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की आखिरी तिथि से 15 दिन के अंदर नियोक्ता के जरिये भी आवेदन देना होगा । विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र 30 जून 2015 तक कार्यालय आयुक्त पिछड़ावर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण, सतपुड़ा भवन, द्वितीय तल (घ) विंग भोपाल (म.प्र.) पिन कोड 462004 पर प्राप्त किये जायेंगे । आवेदन पत्र पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट, साधारण डाक या स्वयं के द्वारा प्रस्तुत किये जा सकते हैं । निर्धारित अवधि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें