वैष्णोमाता के दर्शन हेतु 9 मई को तीर्थयात्री रवाना होंगे
सीधी 06 मई 2015 मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनान्तर्गत सीधी जिले से 151 तीर्थयात्री वैष्णों देवी तीर्थदर्शन के लिए रवाना होंगे। तीर्थदर्शन के ट्रेन रीवा से 9 मई को वैष्णों देवी तीर्थ के लिए रवाना होगी और 14 मई को ट्रेन वापस आएगी। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बताया कि जनपद पंचायत से आवेदन पत्रों के परीक्षण के उपरान्त सूची तैयार कराकर जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र से रेण्डमाईजेशन कराकर अन्तिम सूची तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि जिले से 151 तीर्थ यात्रियों के साथ ही तीन अनुरक्षक भी जायेंगे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि यह तीर्थयात्रा पूरी तरह निःशुल्क है। तीर्थ यात्रा के दौरान यात्रियों को भोजन, नाश्ता, पानी, चाय निःशुल्क रूप से उपलब्ध कराया जायेगा।
भारत पेंशनर्स समाज ने कलेक्टर को दो हजार रूपये की सहायता राशि का चेक सौंपा
सीधी 06 मई 2015 भारत पेंशनर्स समाज जिला सीधी ने बीथिका भवन प्रांगण में 5 मई को नेपाल में आए विनाशकारी भूकम्प में मारे गए नागरिकों के मृत आत्मा की शाॅति के लिए ठीक 11 बजे एक मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया। आज पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष देवराज सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष बी.के.खरे ने कलेक्टर विशेष गढ़पाले को नेपाल त्रासदी के लिए सहायता राशि के रूप में दो हजार रूपये का बैंक ड्राफ्ट सौंपा।
आज मनाया जायेगा अन्न उत्सव हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जायेगा
सीधी 06 मई 2015 कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आज 7 मई को अन्न उत्सव आयोजित कर समस्त उचित मूल्य की दुकानों में हितग्राहियों को पात्रता के अनुरूप खाद्यान्न वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही खाद्यान्न लेने आये हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान में स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने अन्न उत्सव के दौरान जिले में स्थित समस्त 426 उचित मूल्य की दुकानों को खुले रखने के निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि अन्न उत्सव के दौरान उचित मूल्य की दुकान में आने वाले शत-प्रतिशत हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरित किया जाय। कलेक्टर ने बताया कि खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक दुकान के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है।
आदर्श ग्राम करवाही में 11 मई को शिविर आयोजित होगा
सीधी 06 मई 2015 कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक श्री चैरसिया को निर्देश दिया है कि 11 मई को सांसद आदर्श ग्राम करवाही में विशेष शिविर आयोजित कर वहाॅ के युवकों से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के आवेदन पत्र भरवायें और उन्हें इस योजना का लाभ दिलवायें। कलेक्टर ने कहा कि इस शिविर में एल.डी.एम. श्री सिंह एवं बैंकर्स भी उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार 11 मई को ही आर.टी.ओ.विभाग शिविर आयोजित कर वहाॅ के युवाओं के ड्रायविंग लायसेन्स बनायेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि शिविर आयोजन का करवाही में अधिक से अधिक प्रचार कर वहाॅ के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार का लाभ दिया जाय।
आदर्श ग्राम करवाही में उद्यान विभाग 12 मई को शिविर आयोजित करेगा
सीधी 06 मई 2015 कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने निर्देश दिए कि उद्यान विभाग आदर्श ग्राम करवाही में शिविर आयोजित कर वहाॅ के कृषकों एवं हितग्राहियों से फलोद्यान, सब्जी, वर्मी कम्पोस्ट एवं अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं के आवेदन फार्म भरवाकर हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देंगे।
सिहावल में 8 मई को बैठक आयोजित होगी
सीधी 06 मई 2015 कलेक्टर विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में 8 मई को दोपहर 12 बजे से विकासखण्ड सिहावल में बैठक आयोजित की गई है। उपरोक्त बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले विकास कार्यों की सघन समीक्षा करेंगे।
सड़क निर्माण की समीक्षा 11 मई को आयोजित होगी
सीधी 06 मई 2015 कलेक्टर विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में टी.एल.बैठक के उपरान्त दोपहर 12 बजे से सड़क निर्माण के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। उपरोक्त बैठक में लोक निर्माण विभाग, एम.पी.आर.डी.सी., पी.एम.जी.एस.वाई. और एन.एच.ए.आई. विभागों की समीक्षा की जायेगी।
वाहनों में आपातकालीन द्वार लगायें
सीधी 06 मई 2015 क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आर.डी.कोल ने समस्त वाहन स्वामियों (बस आपरेटर) को निर्देश दिए हैं कि यात्रीयान (बस में) मध्यप्रदेश शासन के मंशा अनुरूप आपातकालीन द्वारा लगायें। उन्होंने कहा कि आपातकालीन द्वार लगाए जाने पर ही वाहन के फिटनेस, परमिट जारी किए जायेंगे। आपातकालीन द्वार न होने की स्थिति में फिटनेस निरस्ती की कार्यवाही की जायेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी वाहन स्वामियों की होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें