सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (23 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 23 मई 2015

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (23 मई)

राजस्व न्याय शिविर मंे कुल 22 हजार से अधिक प्रकरणों का निराकरण 

sidhi map
सीधी 23 मई 2015      कलेक्टर विशेष गढ़पाले के निर्देश पर जिले की समस्त तहसीलों में 19 मई से 22 मई तक आयोजित राजस्व न्याय शिविर में कुल 22 हजार 216 राजस्व प्रकरणों का निराकरण कराया गया। वहीं दूसरी ओर उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया तथा बैंकर्स द्वारा 2 हजार 285 ग्रामीणों का बीमा किया गया। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बताया कि जिले में आयोजित तीन दिवसीय राजस्व न्याय शिविर में अविवादित बंटवारा, अविवादित नामांतरण और फौती नामांतरण के 2 हजार 278 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें से 2 हजार 72 आवेदनों का स्थल पर ही निराकरण किया गया। खातेदारों की जमीन में यदि वृक्ष, कुंआ, मकान इत्यादि हो तो उसका खसरे में इन्द्राज के एक हजार 761 आवेदन पत्र प्राप्त हुए इनका स्थल पर ही निराकरण किया गया। नक्शा तरमीम के प्राप्त 204 आवेदनों में से 191 का निराकरण किया गया।  न्यायालयीन आदेशों का राजस्व अभिलेखों में 771 प्रकरणों को इन्द्राज किया गया। इसी प्रकार 28 हजार 465 रूपये अर्थदण्ड की वसूली की गयी। भूअर्जन के प्रकरणों में 13 ग्रामीणों को मुआवजा वितरित किया गया। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन योजना अन्तर्गत 26 ग्रामीणों को भूअधिकार प्रमाणपत्र प्रदाय किए गए। समस्त पटवारी हल्के के प्रत्येक गांव में एक हजार 250 आवेदनों में से 874 की खतौनी का निराकरण किया गया। कब्जा संबंधी 13 प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण किया गया। सीमांकन के 257 आवेदनों में से 214 प्रकरणों में सीमांकन किया गया। शासकीय परिसम्पत्तियों 317 का खसरे में इन्द्राज किया गया। ग्रामीणों को 739 खसरा बी-1 वितरित की गयी। परिवर्तित भू-भाटक की 630 ग्रामीणांें से वसूली की गयी एवं गिरदावरी का कार्य 92 फसल कटाई प्रयोग का सत्यापन किया गया। डायवर्सन प्रकरणों 12 का निपटारा व पुर्ननिर्धारण किया गया। राजस्व न्याय शिविर में 10 हजार 672 आय, मूल निवास एवं जाति प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया। एक हजार 871 ग्रामीणों को निःशुल्क भू-अधिकार एवं ऋणपुस्तिका वितरित की गयी। एक सौ 25  ग्रामीणों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी व 1 हजार 823 अन्य कार्यवाही की गयी।  उल्लेखनीय है कि राजस्व शिविर में विभिन्न बैंकर्स ने पहुॅचकर ग्रामीणों का बीमा किया। शिविर में ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत प्राप्त एक हजार 374 आवेदनों में से 820 ग्रामीणों का बीमा किया गया, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत एक हजार 464 ग्रामीणों का बीमा किया गया और एक ग्रामीण का अटल पेंशन योजना के अंतर्गत बीमा किया गया। 

कलेक्टर ने केरोसीन के संशोधित थोक एवं फुटकर विक्रयभाव निर्धारित किए

सीधी 23 मई 2015   कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने कैरोसीन के थोक एवं फुटकर भाव निर्धारित कर आदेश जारी किया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 के प्रभावशील होने से और जिले में द्वार प्रदाय योजना लागू होने के फलस्वरूप लीड का कार्य समाप्त होने से जिले के थोक कैरोसीन बिक्रेता द्वारा लीड के माध्यम से कैरोसीन का प्रदाय न कर सीधे उचित मूल्य दुकान को आवंटित मात्रा में उचित मूल्य दुकान में कैरोसीन का प्रदाय किया जायेगा। अतः कैरोसीन का थोक एवं फुटकर भाव निर्धारित किए गए हैं।                     
स्वास्थ हेल्पलाईन के लिए 10589 पर काल करें

सीधी 23 मई 2015   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य तथा जिले की जनता को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से जिले में निःशुल्क नम्बर 10589 स्वास्थ्य हेल्पलाईन प्रारंभ की गयी है। उक्त निःशुल्क नम्बर जिला चिकित्सालय स्थित जननी काल सेन्टर में स्थापित की गयी है। उक्त निःशुल्क नम्बर स्वास्थ्य हेल्पलाईन के रूप में कार्य करेंगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिस किसी भी गर्भवती माता नवजात शिशु को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने तथा किसी भी प्रकार की मौसमी बीमारी की सूचना इस नम्बर पर दी जा सकती है। 

स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय के तहत लापरवाही बरतने पर दो शिक्षक निलम्बित

सीधी 23 मई 2015   स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय के तहत जिले के समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में पृथक-पृथक बालक एवं बालिका क्रियाशील शौंचालय निर्माण की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए जनपद शिक्षा केन्द्र सीधी में शिविर आयोजित किया गया था। उक्त शिविर में समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक एवं सचिवों की उपस्थिति अनिवार्य थी। उक्त शिविर में प्राथमिक शाला बैगहाटोला करवाही के साहयक अध्यापक अशोक कुमार जायसवाल के अनुपस्थित रहने और प्राथमिक शाला मलवारी के सहायक शिक्षक छोटेलाल रावत के अनुपस्थित रहने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोहित बुन्दस ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलम्बन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सीधी निर्धारित किया गया है। 

आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सिंह 25 मई को सीधी आयेंगे

सीधी 23 मई 2015   आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारीमंत्री श्री ज्ञान सिंह 25 मई को प्रातः 9 बजे नौरोजाबाद (उमरिया से चलकर) 12.30 बजे सीधी आयेंगे। श्री सिंह कृषि महोत्सव की तैयारी के लिए 12.30 बजे कृषि सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वे 1.30 बजे जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। रात्रि विश्राम सीधी में ही करेंगे। प्रोटोकाल अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारीमंत्री श्री ज्ञान सिंह 26 मई को 11.30 बजे टमसार में जिला स्तरीय प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना का शुभारम्भ करेंगे।                              
प्रभारीमंत्री श्री सिंह टमसार में 26 मई को बीमा योजना का शुभारम्भ करेंगे

सीधी 23 मई 2015   आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री ज्ञान सिंह 26 मई को सुबह   11.30 बजे टमसार में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना का शुभारम्भ करेंगे। 

बीईओ नोडल अधिकारी होंगे जबकि विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक सहायक नोडल अधिकारी होंगे

सीधी 23 मई 2015   जिला शिक्षा अधिकारी प्रफुल्ल कुमार शुक्ला एवं जिला परियोजना समन्वयक डा0 के.एम.द्विवेदी ने आदेश जारी किये हैं कि 25 मई से 15 जून तक कृषि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। अतः कृषि क्रांति रथ जिस ग्राम पहुॅचेगा उस कार्यक्षेत्र से संबंधित जन शिक्षा केन्द्र प्रभारी, जन शिक्षक एवं संकुल प्राचार्य अनिवार्यतः उपस्थित रहकर शिक्षा विभाग की हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन, प्रस्तुतिकरण व समस्या निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर संगोष्ठी स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित करायेंगे।                          

मत्स्य पालन हेतु सिंचाई जलाशय 10 वर्षीय पट्टे पर देने हेतु आवेदन आमंत्रित

सीधी 23 मई 2015   जनपद पंचायत सीधी के सीईओ ने बताया कि सिंचाई जलाशय को मत्स्य पालन हेतु 10 वर्षीय पट्टे पर निर्धारित लीज एवं राशि पर दिया जाना है। जिसके लिए स्थानीय पंजीकृत मछुआ सहकारी समितियाॅ, मछुआ समूह एवं व्यक्तिगत मछुआरों से आवेदन आमंत्रित किये गए है। पट्टे पर दिए जाने वाले सारो जलाशय का रकवा 31.600 हेक्टेयर है। विस्तृत जानकारी के लिए जनपद पंचायत कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।                                   

कृषि क्रांति रथ मझौली में 70 ग्रामों में भ्रमण करेगा

सीधी 23 मई 2015   कृषि महोत्सव 25 मई से 15 जून तक आयोजित किया जा रहा है। कृषि महोत्सव के दौरान किसानों को खेती के प्रति जागरूक करने के लिए तथा नई कृषि तकनीकों की जानकारी देने के लिए कृषि क्रांति रथ मझौली में 70 गांवों का भ्रमण करेगा तथा 22 ग्रामों में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। उप संचालक कृषि ने बताया कि 25 मई को कृषि क्रांति रथ नौढि़या, चुनगुना और परसिली में भ्रमण कर परसिली ग्राम में कृषक संगोष्ठी आयोजित करेगा। रथ 26 मई को मझौली के चमराडोल, बोदारीटोला और सेमरिहा में भ्रमण करेगा तथा चमराडोल में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। यह रथ 27 मई को खमचैरा, पोंड़ी और बडकाडोल में भ्रमण करेगा तथा पोड़ी में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी।  28 मई को मझौली, धनौली तथा पांड़ ग्रामों का भ्रमण कर पांड में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। रथ 29 मई को करमाई, ताला और खन्तरा का भ्रमण करेगा तथा खंतरा मंे कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। रथ 30 मई को तिलवारी, रूपईडोल और छुही में भ्रमण करेगा तथा छुही में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। रथ 31 मई को सेंधवा, अमझर और गजरी में भ्रमण करेगा तथा गजरी में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। एक जून को अमेंढि़या,नेबूहा, टेंकर और जमुआ नं-2 का भ्रमण करेगा तथा जमुआ नं-2 में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। रथ 2 जून को देवरी, ठोगा, सरैहा और जोवा ग्रामों का भ्रमण करेगा तथा जोवा में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। यह रथ 3 जून को दियाडोल, डांगा और खड़ौरा ग्राम का भ्रमण करेगा तथा खड़ौरा मंे कृषक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। रथ 4 जून को देवई, मुड़हेरिया और जमुआ नं-1 में भ्रमण करेगा तथा जमुआ नं-1 में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। रथ 5 जून को पनिहा, बनियाटोला, सिरौला और सिरौली का भ्रमण करेगा तथा सिरौली में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। यह रथ 6 जून को दादर, सहिजनहा और पथरौला का भ्रमण करेगा तथा पथरौला में कृषक  संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। सात जून को रथ नारो, बरसेनी और गिजवार का भ्रमण करेगा तथा गिजवार में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। रथ 8 जून को सिलवार, सुलखान, दुधमनिया और बकवा का भ्रमण करेगा और बकवा में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। यह रथ 9 जून को जोड़ौरी, पोड़ी और भुमका का भ्रमण करेगा तथा भुमका में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। दस जून को यह रथ चैहाननटोला, पोड़ी और कंजवार का भ्रमण करेगा तथा कंजवार में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। रथ 11 जून को दरिया, नचनी महुआ, कुडिनटोला और शिकरा ग्रामों का भ्रमण करेगा तथा शिकरा में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। कृषि क्रांति रथ 12 जून को हिनौता, धुंआडोल और महखोर का भ्रमण करेगा तथा महखोर में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। तेरह जून को रथ खजुरिहा, झपरी और मझिगवां का भ्रमण करेगा तथा मझिगवां में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। कृषि क्रांति रथ 14 जून को नदहा, सोनवर्षा और अमहिया में भ्रमण करेगा तथा अमहिया में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। यह रथ 15 जून को चन्दोहीडोल और मड़वास का भ्रमण करेगा तथा मड़वास में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। 

सामाजिक शक्ति से ही विकास संभव...देवेन्द्र सिंह
  • महिला बाल विकास, पुलिस विभाग, डी.पी.आई.पी. एवं जन अभियान परिषद नें की सहभागिता

सीधी 23 मई 2015      स्त्री को देवी समान दर्जा देनें वाले भारत देष की महिलाओं नें अपनंे प्रयासों एवं अपनें कार्यों और अपनें लक्ष्यों के बल पर दुनियाभर में सम्मान और देवी का दर्जा हासिल किया है। विभिन्न क्षेत्रों में अपनें कीर्तिमान स्थापित करनें वाली महिलायें आज समाज की प्रत्येक चुनौतियों को स्वीकार्य कर लगातार आगे बढ़ती जा रही हैं। कुछ ऐसी ही मिसाल स्वच्छ सरोवर अभियान के अन्तर्गत आयोजित तृतीय दिवस के श्रमदान में देखनें को मिला। प्रातःकाल से ही महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों के साथ सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिला सेवियों का दल नें जल स्रोतों के पुनर्जीवन हेतु जिले की समस्त स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा समाजिक सहभागिता से चलाये जा रहे तालाब गहरीकरण के अभियान में पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बराबर का श्रमदान किया। तृतीय दिवस भी रोज की भांति सभी श्रमदानी प्रातः काल से ही श्रमदान प्रारंभ कर तालाब की मिट्टी को गड्ढे भरनें हेतु श्रमदान करनें लगे। श्रमदानियों का हौसला बढ़ानें हेतु आज के श्रमदान में नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह उपस्थित हुए। उन्होनें सभी श्रमदानियों के साथ कतार में खड़े होकर लगभग 1 घंटे तक श्रमदान किया। श्री सिंह नें म.प्र. जन अभियान परिषद के प्रयास एवं जिला प्रषासन एवं नगर पालिका के मार्गदर्षन एवं समन्वय की प्रषंसा करते हुये कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज को सकारात्मक दिषा एवं संदेष मिलता है जो समाज को जनभागीदारी के प्रेरणा देता है। उन्होनें कहा कि गांव गांव में यह संदेष समाचार पत्रों के सहयोग से जा रहा है जो प्रषंसनीय है निष्चित रूप से इस अभियान से समस्त श्रमदानियों का परिश्रम समाज को जगानें का अनुकरणीय प्रयास है। उन्होनें सीधी नगर के आमजन से भी थोड़ा समय निकाल कर श्रमदान में सम्मलित होनें के लिये अपील की और कहा की जल समस्या सार्वजनिक समस्या है और इसमें शासन और आमजन के सहयोग से विजय पाई जा सकती है। आज के श्रमदान में सम्मिलित होनें के लिये प्रमुख रूप से माधुरी सिंह, महिला सषक्तीकरण अधिकारी एवं शेष नारायण मिश्र, परियोजना अधिकारी, सुरेखा कोल, परवेक्षक, आई.सी.डी.एस. के नेतृत्व में सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्तायें एवं सहायिकायें श्रमदान के लिये सम्मलित हुई। आज के श्रमदान में भारी संख्या में आर.आई. के नेतृत्व में पुलिस विभाग का दल एस.पी. रूचिका जिंदल के मार्गदर्षन में पुनः श्रमदान के लिये सहभागी बना। कठोर परिश्रम कर युवा कार्यकर्ताओं परिश्रम की प्रेरणा का संदेष देते हुये अभियान को गति दी गयी। वहीं डी.पी.आई.पी. विभाग के डी.पी.एम. डी. एस. बघेल के नेतृत्व में समन्वकों का दल उपस्थित होकर श्रमदान गतिविधियों को गति दी। अन्य विभागों से श्री प्रमोद कुमार दुबे, जिला समन्वयक, पी.एच.ई., स्वास्थ्य विभाग से डाॅ. आई.जे. गुप्ता, नीलम दुबे, पूनम चैधरी उपस्थित रहे। आज के श्रमदान में विभिन्न सामाजिक संस्थायें आखाड़ा व्यामषाला, भारत सिक्योरिटी ऐजेंसी, प्रस्फुटन समिति, महाराजपुर, रामपुर, रामगढ़, निरापद संस्थान, आस्था सर्व जन कल्याण समिति, इन्द्रवती नाट्य समिति, केषव ग्राम विकास संस्थान, शहीद भगत सिंह समिति, सोसाइटी फाॅर एजुकेषन एण्ड वालेण्ट्री एक्टिीविटी, स्वामी विवेकानन्द सेवा समिति, गांधी बहुउद्देष्यीय समिति, स्वदेष सेवा समिति, जन सहायक समिति, मणीकूट स्वामी विवेकानन्द समिति, अवध स्मृति ग्रामीण युवा विकास समिति, रष्मद फतह नवाजिया सुभानिया अल्पसंख्यक समिति के कार्यकर्ताओं का विषिष्ट योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: