प्रभारी मंत्री का दौरा कार्यक्रम
बड़वानी 22 मई / जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री विजय शाह 2 दिवसीय दौरे पर जिले में आ रहे है । श्री शाह 24 मई को प्रातः 10.30 बजे बड़वानी आकर 11 बजे कलेक्टरेट सभागृह में कृषि महोत्सव पर अधिकारियो एवं जनप्रतिनिधियो की बैठक लेंगे । तत्पश्चात् वे दोपहर 12 बजे जनपद पचायत बड़वानी अंतर्गत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनान्तर्गत बैंक अधिकारियो एवं हितग्राहियो से भेंट,दोपहर 4 बजे जनपद पंचायत राजपुर में इस योजना के अंतर्गत बैंक अधिकारियो एवं हितग्राहियो से चर्चा उपरान्त बड़वानी पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे । प्रभारी मंत्री श्री शाह 25 मई को दोपहर 12 बजे सेंधवा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनान्तर्गत बैंक अधिकारियो एवं हितग्राहियो से चर्चा करेंगे । तत्पश्चात् वे दोपहर 3.30 बजे ग्राम मोयदा एवं वांगरा में कृषि क्रांति रथ के आगमन के दौरान आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनान्तर्गत बैंक अधिकारियो एवं हितग्राहियो से भेंट करने के पश्चात् 5.30 बजे खण्डवा के लिये प्रस्थान करेंगे ।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत सेंधवा में हुआ 551 जोड़ो का विवाह, श्रम मंत्री ने दिया 551 जोडो को शुभाशीष
बड़वानी 22 मई/मुख्यमंत्री कन्यादान योजना ने गरीब परिवारो को अपनी बेटियो की शादी भी उमंग-उल्लास के साथ करवाने को संभव बनाया है वहीं इस योजना ने शादी विवाह समारोह में होने वाले अत्यधिक खर्चो, दिखावो पर भी प्रभावी रोक लगाई है। इस योजना के तहत पिछले 8 वर्षो में सेंधवा में हजारो कन्याओ का विवाह करवाया गया है । इस योजना से हर समाज लाभ उठा सकता है अतः समाज के प्रत्येक वर्ग को इस योजना में आगे आकर लाभ उठाना चाहिये । प्रदेश के श्रम मंत्री एवं सेंधवा के विधायक श्री अंतरसिंह आर्य ने उक्त बाते शुक्रवार को सेंधवा मण्डी प्रांगण में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित 551 जोड़ो के विवाह समारोह में नव दम्पतियो को अपना शुभाशीष प्रदान करते हुये कही । इस अवसर पर श्रम मंत्री श्री आर्य ने नवदम्पतियो को आवला का पौधा भी भेंट कर अव्हान किया कि इसे अपने घर-आंगन, खेत-खलिहान में लगाये । जिससे उनकी शादी की याद को यह पौधा बड़ा होकर हमेशा यादगार बनाये । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री विकास आर्य, जनपद पंचायत सेंधवा की अध्यक्ष श्रीमती भागाबाई तरोले, सेंधवा एसडीएम श्री महेश बडोले, जनपद पंचायत सेंधवा के सीईओ श्री एमएल टाॅक ने भी नवदम्पतियो को शुभाशीष प्रदान करते हुये योजना के बारे में विस्तार से बताया ।
गायत्री मंत्रो के साथ हुआ विवाह
सेंधवा में आयोजित इस सामूहिक विवाह आयोजन में परिणय बंधन में बंधे जोड़ो का विवाह गायत्री मंत्रो के साथ सम्पन्न हुआ। क्षेत्र के प्रसिद्ध गायत्री संत श्री मेवालाल पाटीदार की उपस्थिति में गायत्री परिवार के बहन-भाईयो ने एक-एक वैदी पर अपनी उपस्थिति एवं देखरेख में वैवाहिक क्रियाए सम्पन्न कराई ।
निःशक्तजनो ने थामा एक दूसरे का हाथ
सेंधवा के मण्डी प्रांगण में आयोजित इस विवाह समारोह में पिपलिया गोई ग्राम के निःशक्त सीताराम का विवाह किड़ीअम्बा की निःशक्त सेंदलीबाई के साथ सम्पन्न हुआ। इस दम्पति ने एक-दूसरे का हाथ थामकर फेरे लिये व जिन्दगी भर साथ निभाने का वचन लिया ।
यह थे उपस्थित
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हुये इस सामूहिक विवाह आयोजन में श्रम मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य, जिला पंचायत सदस्य श्री विकास आर्य, जिला अन्त्योदय समिति के सदस्य श्री एसवीरा स्वामी, जनपद पंचायत सेंधवा सेंधवा की अध्यक्ष श्रीमती भागाबाई तरोले, उपाध्यक्ष श्री रमेश गर्ग, सेंधवा एसडीएम श्री महेश बड़ोले, जनपद पंचायत सेंधवा सीईओ श्री एमएल टाॅक सहित बड़ी संख्या में पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधि, विवाह समारोह में शादी कर रहे वर-वधुओ के परिजन उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें