रिटेल व्यापार में 51% ऍफ़ डी आई नोटिफिकेशन वापिस लेने से घरेलू व्यापार मजबूत होगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 22 मई 2015

रिटेल व्यापार में 51% ऍफ़ डी आई नोटिफिकेशन वापिस लेने से घरेलू व्यापार मजबूत होगा

  • कैट ने निर्मल सीतारमण के बयान का किया स्वागत
cait-welcome-fdi
 केंद्रीय वाणिज्य मंत्री श्रीमती निर्मल सीतारमण के बयान जिसमें उन्होंने कहा है की सरकार रिटेल व्यापार में 51 % विदेशी निवेश वाले नोटिफिकेशन को वापिस लेने के विचार करेगी का स्वागत करते हुए कहा है की यह निर्णय बेहद समय पर लिया गया सही कदम है ! कैट ने कहा है की यह विचार जो एक लम्बे समय से अपेक्षित था बिलकुल भाजपा के चुनाव घोषणापत्र और अनेक वरिष्ठ भाजपा नेताओं के चुनाव पूर्व घोषणाओं के अनुरूप है ! 
 
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खण्डेलवाल ने श्रीमती सीतारमण के वक्तव्य का स्वागत करते हुए कहा की देश के पुरजोर विरोध के बावजूद यूपीए सरकार ने विदेशी कम्पनियों को भारतीय रिटेल बाजार सौंपने के एक षड़यंत्र के अंतर्गत इस नोटिफिकेशन को जारी किया था जिसको वापिस लेना ही बेहद आवश्यक है ! ऐसा होने से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का छोटे व्यवसायिओं को मजबूती प्रदान करने का उद्देश्य भी सफल  होगा ! श्रीमती सीतारमण द्वारा दृढ़तापूर्वक यह कहना की वो मल्टी ब्रांड रिटेल में कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं करेंगी से व्यापारियों का मोदी सरकार में भरोसा बढ़ा है !
 
श्रीमती सीतारमण को आज भेजे एक पत्र में कैट ने कहा है की भारतीय रिटेल बाजार बेहद अव्यवस्थित है और इसके समुचित विकास के लिए सम्पूर्ण रिटेल बाजार को व्यवस्थित करते हुए विकसित किया जाना आवश्यक है ! कैट ने कहा है की इस हेतु रिटेल व्यापार के लिए एक राष्ट्रीय व्यापार नीति, ई कॉमर्स व्यापार के लिए स्थापित नियम एवं कानून, डायरेक्ट सेल्लिंग व्यापार के लिए निश्चित नियम एवं कानून एवं रिटेल व्यापार से जुड़े सभी कानूनों की पुन: समीक्षा करना बेहद जरूरी है !

कोई टिप्पणी नहीं: