- कैट ने निर्मल सीतारमण के बयान का किया स्वागत
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री श्रीमती निर्मल सीतारमण के बयान जिसमें उन्होंने कहा है की सरकार रिटेल व्यापार में 51 % विदेशी निवेश वाले नोटिफिकेशन को वापिस लेने के विचार करेगी का स्वागत करते हुए कहा है की यह निर्णय बेहद समय पर लिया गया सही कदम है ! कैट ने कहा है की यह विचार जो एक लम्बे समय से अपेक्षित था बिलकुल भाजपा के चुनाव घोषणापत्र और अनेक वरिष्ठ भाजपा नेताओं के चुनाव पूर्व घोषणाओं के अनुरूप है !
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खण्डेलवाल ने श्रीमती सीतारमण के वक्तव्य का स्वागत करते हुए कहा की देश के पुरजोर विरोध के बावजूद यूपीए सरकार ने विदेशी कम्पनियों को भारतीय रिटेल बाजार सौंपने के एक षड़यंत्र के अंतर्गत इस नोटिफिकेशन को जारी किया था जिसको वापिस लेना ही बेहद आवश्यक है ! ऐसा होने से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का छोटे व्यवसायिओं को मजबूती प्रदान करने का उद्देश्य भी सफल होगा ! श्रीमती सीतारमण द्वारा दृढ़तापूर्वक यह कहना की वो मल्टी ब्रांड रिटेल में कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं करेंगी से व्यापारियों का मोदी सरकार में भरोसा बढ़ा है !
श्रीमती सीतारमण को आज भेजे एक पत्र में कैट ने कहा है की भारतीय रिटेल बाजार बेहद अव्यवस्थित है और इसके समुचित विकास के लिए सम्पूर्ण रिटेल बाजार को व्यवस्थित करते हुए विकसित किया जाना आवश्यक है ! कैट ने कहा है की इस हेतु रिटेल व्यापार के लिए एक राष्ट्रीय व्यापार नीति, ई कॉमर्स व्यापार के लिए स्थापित नियम एवं कानून, डायरेक्ट सेल्लिंग व्यापार के लिए निश्चित नियम एवं कानून एवं रिटेल व्यापार से जुड़े सभी कानूनों की पुन: समीक्षा करना बेहद जरूरी है !

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें