फिजूलखर्ची की सीमाएं तोड़ रही भाजपा : प्रेमचंद्र मिश्रा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 9 मई 2015

फिजूलखर्ची की सीमाएं तोड़ रही भाजपा : प्रेमचंद्र मिश्रा

bjp-expensing-public-money
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने तीन केन्द्रीय योजनाओं की शुरूआत करने आठ मंत्रियों काे आज बिहार भेजे जाने को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चुनावी चाल बताया और कहा कि प्रचार पाने का लक्ष्य लेकर केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने फिजूलखर्ची की तमाम सीमाएं तोड़ दी है। श्री मिश्रा ने केन्द्रीय मंत्रियों की टीम में केन्द्रीय मंत्री निहाल चंद को शामिल करने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि श्री निहाल चंद के खिलाफ राजस्थान के गंगानगर की अदालत में बलात्कार का मुकदमा चल रहा है और अदालत ने वहां के पुलिस अधीक्षक को उन्हें गिरफ्तार पेश करने का आदेश दे रखा है। ऐसे दागी नेता से योजना की शुरूआत कराना कहीं से भी तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने निहाल चंद को कानून की नजर में भगोड़ा बताया और भाजपा नेत़ृत्व से सवाल पूछा कि आखिर किस विशेषता के कारण उन्हें बिहार भेजा गया है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि ये सच है कि प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार होता है कि वे किसी को भी अपने मंत्रि परिषद में जगह दे सकते हैं लेकिन आम जनता को यह सवाल खड़ा करने का अधिकार है कि वो पूछे कि आखिर बलात्कार के आरोपी एक शख्स जिसे न्यायालय ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने का आदेश पुलिस कप्तान को दे रखा है . को बिहार में चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए तीन-तीन योजनाओं की शुरूआत करने की जिम्मेदारी क्यों दी गयी। क्या बिहार के लोगों को ऐसे ही दागी नेताओं से मोदी सरकार सौगात देंगी ।

कोई टिप्पणी नहीं: