सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (21 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 21 मई 2015

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (21 मई)

कृषकों को कृषि एवं उद्यान विभाग योजनाओं का मिले लाभ - अध्यक्ष 
  • जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक संपन्न

sehore map
जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती उर्मिला मरेठा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मोहन चैयरमेन, विधायक आष्टा, श्री रंजीतसिंह गुणवान, जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती बबीताबाई, श्री राजेश गौर, श्री लक्ष्मीनारायण, श्री तुलसीराम पटेल, श्रीमती त्रिसला, श्री अंबाराम मालवीय, श्री हरिसिंह देवड़ा, श्री गोपालसिंह इंजीनियर, अध्यक्ष जनपद पंचायत आष्टा, श्री धारासिंह पटेल, के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डाॅ.आर.आर.भोंसले सहित समस्त विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित थे।   

कृषकों को करें प्रशिक्षित
बैठक में सोयाबीन के घटते उत्पादन एवं बढ़ती लागत पर विधायक श्री रंजीतसिंह गुणवान ने चिंता व्यक्त करते हुये कहा की कृषकों को कम तथा अधिक वर्षा एवं कम लागत पर अधिक पैदावर के लिये प्रशिक्षित किया जाएं। बैठक में उपसंचालक कृषि श्री अवनीष चतुर्वेदी ने बताया कि कृषकों को अत्यधिक लाभ तथा जागरूक बनाने के लिये कलेक्टर डाॅ.सुदाम खाड़े के निर्देशानुसार 25.मई से 15 जून तक कृषि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में कृषि क्रांति रथ प्रत्येक जनपद पंचायत के एक-एक गावं में कृषि जागरूकता के लिये भ्रमण करेगा। कृषि महोत्सव में किसानों की समस्याओं के निदान के लिये कृषि क्रांति रथ के साथ राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, पशुपालन, सहकारिता, उर्जा विभाग, मंडी बोर्ड, वन, जल संशाधन, मत्स्य पालन, कृषि अभियांत्रिकी, आदित जाति कल्याण विभाग के संबंधित अधिकारी/कर्मचारी भ्रमण कर स्थल पर लाभ पंहुचाएंगे। 

फलोद्यान के लिये सहमति पत्र देकर उठाएं लाभ
बैठक में सहायक संचालक उद्यानिकी श्री पुरूषोत्तम जोशी ने बताया कि उद्यानिकी विकास के लिये कई लाभकारी योजनाएं संचालित है जिसमें कृषक आगे आकर लाभ उठाएं तो उन्हे अत्यधिक लाभ हो सकता हैं। राज्य पोषित योजनाओं के साथ एकीकृत उद्यानिकी मिशन, नेशनल मिशन आॅफ सस्टेनेबल एग्रीकल्चर, एमपीडब्ल्यूएसआरपी, नेशनल वेजीटेबल इनिसियेटीव फाॅर अर्बन कलस्टर योजना जिले में लागू है। फलोद्यान लगाने के लिये कृषक की सहमति पर 18,000/- रूपये का अनुदान प्रथम वर्ष तथा द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में छः-छः हजार का अनुदान दिया जाता है। सब्जी क्षेत्र एवं मसाले क्षेत्र विस्तार योजना के तहत कृषकों को 12,500/- रूपये के बीज एवं रसायन उपलब्ध कराया जाता हैं। 

सर्वे कर लगाएं ट्रांसफार्मर
बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर की गड़बड़ी से विद्युत अवरोध होने की समस्या का मुद्दा सदस्यों द्वारा उठाया जाने पर अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल सर्वे कराकर उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर स्थापित किये जाएं तथा जहां 50 प्रतिशत राशि जमा हो चुकी है उन ग्राम पंचायतों में तत्काल विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये। 

नवीन बीमा योजनाओं से हुये अवगत लिया लाभ
बैठक में प्रधानमंत्री द्वारा नागरिकों के प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं जीवन ज्योति योजना से सदस्यों को अवगत कराया गया तथा उनके द्वारा योजनाओं का फार्म भर कर लाभ उठाया गया साथ ही प्रत्येक नागरिक को इन योजनाओं से जोड़े जाने की बात रखी गई। 

मृदा स्वास्थ्य अभियान का आयोजन 

सी. आर. डी. ई. कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, जिला सीहोर व नेषनल फर्टीलाइजर्स लिमिटेड, भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में 22 मई,2015 तक मृदा स्वास्थ्य अभियान चलाया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देष्य कृषकों को मृदा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना व मृदा परीक्षण के आधार पर पोषक तत्वों का संतुलित मात्रा में फसलों में उपयोग करना है। इस अभियान के दौरान कृषकों में मृदा परीक्षण की वर्तमान समय में आवष्यकता व मृदा परीक्षण हेतु मृदा नमूना एकत्र करने की विधि सें अवगत कराते हुए विधि प्रदर्षन की जानकारी वैज्ञानिकों द्वारा दी जा रही है। इस अभियान के अन्तर्गत विकासखण्ड - इछावर में गोलूखेडी, तोरन्या, गोयलखेडी, वीरपुरा, नादान, कोलूखेडी, विकासखण्ड - आष्टा में बफापुर, विकासखण्ड - सीहोर में बिछिया, ष्यामपुर, महुंआखेडी, निपानिया, धनखेडी, में लगभग 700 से अधिक नमूनंे एकत्र किए जा चुके है। इस अभियान अन्तर्गत 500 से अधिक कृषक बंधुओ ने अपनी भागादारी सुनिष्चित की एवं 705 नमूने एकत्रित किये गये। कृषक में मिट्टी परीक्षण के प्रति काफी उत्सुकता देखी गई। कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ जिला सीहोर के विषेषज्ञों द्वारा मृदा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु मिट्टी परीक्षण की आवष्यकता एंव संतुलित उर्वरक उपयोग पर विषेष बल दिया गया। मृदा नमूना लेने की विधि का प्रदर्षन समस्त ग्रामों में कराया गया जो किसानांे हेतु काफी ज्ञानवर्धक रहा। इस अभियान में नेषनल फर्टीलाइजर्स लिमिटेड की चलित मृदा परीक्षण वैन के माध्यम से नमूनांे का परीक्षण कर संतुलित उर्वरक उपयोग की जानकारी कृषकों को दी गई। जिन ग्रामों से नमूने एकत्रित किए गये है वहाॅ मिट्टी जाॅच उपरान्त संपूर्ण गाॅव हेतु फसल अनुसार खाद की सिफारिश ग्राम पंचायत भवन में भी चस्पा की जावेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: