छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (06 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 6 मई 2015

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (06 मई)

राजस्व वसूली का कार्य तत्परतापूर्वक निपटायें: कलेक्टर
  • राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न    

chhattarpur news
छतरपुर/06 मई/जिले में भू-राजस्व, पंचायत कर, भू-भाटक, डायवर्सन तथा अन्य मदों में राजस्व राषि वसूली की स्थिति संतोषजनक नहीं है। अतः राजस्व अधिकारी बड़े बकायादारों के विरूद्ध आवष्यक होने पर आरआरसी के तहत प्रकरण दर्ज कर संबंधित को डिमांड नोटिस एवं कुर्की वारंट जारी करने के बाद नीलामी की कार्यवाही कर राजस्व राषि की वसूली करना सुनिष्चित् करें। नीलामी के पूर्व संबंधित विभाग के अधिकारी से सम्पत्ति के मूल्य का आकलन जरूर करायें। उक्त आषय के निर्देष कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुयी राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिये। उन्होंने तहसीलदारों से कहा कि किसानों के क्रेडिट कार्ड समय पर जारी करायें। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने सीएम हेल्पलाइन सहित वन अधिकार दावा, मानवाधिकार आयोग एवं लोकायुक्त के कुछ प्रकरण लंबित रहने पर संबंधित अधिकारी को निराकरण के निर्देष दिये। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र, नामांकन-सीमांकन, भू-अर्जन, षासकीय विभागों को भूमि आवंटन के बारे में भी अधिकारियों को निर्देषित किया। उन्होंने तहसीलदारों से कहा कि संबंधित थाने में सम्पर्क कर षस्त्र लायसेंस की जानकारी प्राप्त करें एवं समय-सीमा में इसके आॅनलाइन डाटाबेस के बारे में भी कार्यवाही सुनिष्चित् करें। इसके पूर्व अपर कलेक्टर एस सी गंगवानी ने आगामी 10 मई को ईपिक कार्ड से आधार नंबर को लिंक करने के लिये आयोजित किये जा रहे विषेष षिविर के बारे में जानकारी दी। जिपं सीईओ डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने बताया कि षासन के निर्देषानुसार प्रत्येक विधानसभा स्तर पर 1 करोड़ 60 लाख रूपये की लागत से स्टेडियम का निर्माण कराया जाना है। अतः इसके लिये भूमि का चयन कर लिया जाये। बैठक के पष्चात् गत् स्थानीय निर्वाचन के कार्य में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रषस्ति पत्र का वितरण किया गया।   

मंत्री यषोधरा राजे सिंधिया का आगमन 8 को

छतरपुर/06 मई/प्रदेष षासन की वाणिज्य, उद्योग व रोजगार, खेल एवं युवा कल्याण तथा धार्मिक न्यास व धर्मस्व विभाग की मंत्री श्रीमती यषोधरा राजे सिंधिया 8 मई को प्रातः 10 बजे षिवपुरी से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे नौगांव तहसील क्षेत्र के ग्राम महेबा आयेंगी। मंत्री श्रीमती सिंधिया महेबा में ईषानगर रोड पर स्थित रामवती इण्डस्ट्रीज इक्यूपमेंट प्रा.लि. के भूमि पूजन कार्यक्रम में षिरकत कर अपरान्ह साढ़े 3 बजे झांसी के लिये प्रस्थान करेंगी।  

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद से पृथक

छतरपुर/06 मई/एकीकृत बाल विकास परियोजना राजनगर क्रमांक 2 के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्र ओटापुरवा में पदस्थ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गोमती नामदेव को केंद्र संचालन में लापरवाही बरतने, निरीक्षण में अनुपस्थित पाये जाने, आईसीडीएस योजनाओं से हितग्राहियों को लाभांवित नहीं करने, मासिक बैठकों में अनुपस्थित रहने एवं अन्य गंभीर अनियमितता पाये जाने पर पद से पृथक कर दिया गया है। उक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था, किंतु कार्यकर्ता गोमती नामदेव द्वारा नोटिस का जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया।  

स्कूल एवं उच्च षिक्षा राज्य मंत्री 8 को आयेंगे 

छतरपुर/06 मई/प्रदेष षासन के स्कूल षिक्षा एवं उच्च षिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोषी 8 मई को प्रातः 10.20 बजे षासकीय वाहन द्वारा झांसी से प्रस्थान कर दोपहर साढ़े 12 बजे छतरपुर आयेंगे। मंत्री श्री जोषी जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर दोपहर 1.45 बजे महेबा के लिये प्रस्थान करेंगे। आप महेबा में रामवती इण्डस्ट्रीज प्रा.लि. के षिलान्यास समारोह में षिरकत कर सायं 4.45 बजे नौगांव सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। श्री जोषी सायं साढ़े 5 बजे झांसी के लिये प्रस्थान करेंगे।

यात्री बसों के सुव्यवस्थित संचालन हेतु बैठक आयोजित 

छतरपुर/06 मई/स्थानीय पुलिस कण्ट्रोल में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलने वाली यात्री बसों के सुरक्षित एवं सुविधाजनक आवागमन के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर सहित पुलिस अधीक्षक ललित षाक्यवार, एएसपी नीरज पाण्डेय, एसडीएम डी पी द्विवेदी, सीएसपी दिनेष सिंह परिहार सहित आरटीओ, बस मालिक एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं पत्रकारगण उपस्थित थे। बैठक में एसपी श्री षाक्यवार ने कहा कि यात्री बसों के स्वामी अपने वाहनों में आपातकालीन खिड़की, प्राथमिक चिकित्सा बाक्स एवं अग्निशमन यंत्र जैसी मूल-भूत आवश्यकताओं की पूर्ति करें अन्यथा वाहन का परमिट व फिटनेस निरस्त कराने के साथ-साथ वाहन स्वामी के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि 15 दिवस के भीतर वाहन मालिक ड्रायवर-कंडक्टर के लिये वर्दी की व्यवस्था कराना भी सुनिष्चित् करें। क्षमता से अधिक सवारी न बैठायें। बस के पीछे लगी लोहे की जाली भी हटवायी जाये। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में उनके द्वारा स्वयं औचक निरीक्षण किया जायेगा तथा किसी भी प्रकार की कमी पाये जाने पर चालानी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने मीडियो कर्मियों से अपील करते हुये कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाली बसों की फोटो खींचकर उनके व्हाट्सएप नंबर पर भेजें, जिससे दण्डनीय कार्यवाही की जा सके। आरटीओ द्वारा भी बस के संचालन के संबंध में आवष्यक निर्देष दिये गये। बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा भी अपने-अपने सुझाव रखे गये।  

मिषन इंद्रधनुष का द्वितीय चरण आज से प्रारंभ होगा

छतरपुर/06 मई/जिले के समस्त विकासखण्डों में मिषन इन्द्रधनुष का द्वितीय चरण 7 मई से प्रारंभ होकर 14 मई तक चलेगा। इस दौरान जिले के 697 चिन्हित क्षेत्रों में 0 से 2 वर्ष के 5 हजार 639 बच्चों का टीकाकरण एवं 1 हजार 668 गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया जायेगा। मिषन इन्द्रधनुष कार्यक्रम का सीएमएचओ डा. विनोद कुमार गुप्ता द्वारा भ्रमण कर सुपरविजन किया जायेगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सुरेष बौद्ध को समस्त विकासखण्डों की माॅनिटरिंग के लिये नियुक्त किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: