अंतिम चेतावनी पत्र जारी
छतरपुर/23 मई/एकीकृत बाल विकास परियोजना छतरपुर षहरी कार्यालय अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 28 की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भारती यादव को कत्र्तव्य से निरंतर अनुपस्थित रहने पर अंतिम चेतावनी पत्र जारी किया गया है। कार्यकर्ता भारती यादव विगत् 4 दिसंबर से अब तक कत्र्तव्य से अनुपस्थित रही हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा 4 दिसंबर से 4 जनवरी तक की अवधि का अस्वस्थता संबंधी प्रमाण पत्र एवं 5 जनवरी से एक माह का चिकित्सा अवकाष आवेदन प्रस्तुत किया गया था, तदुपरांत परियोजना कार्यालय द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को जिला चिकित्सालय छतरपुर के मेडिकल बोर्ड का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देष दिये गये, लेकिन कार्यकर्ता द्वारा सूरत के अंजनी अस्पताल के चिकित्सक द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया है, जो कि मान्य नहीं है। अतः परियोजना अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भारती यादव को अंतिम चेतावनी पत्र जारी कर 15 दिवस में कत्र्तव्य स्थल पर उपस्थिति के निर्देष दिये गये हैं। निर्धारित समयावधि में उपस्थिति नहीं देने पर कार्यकर्ता की सेवायें समाप्त कर दी जायेंगी।
विषेष मतदाता षिविर का आयोजन 14 जून को
छतरपुर/23 मई/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार मतदाता सूची के षुद्धीकरण एवं सत्यापन के लिये विगत् 3 मार्च से राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिषोधन एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम की षुरूआत की गयी है। जिसके तहत प्रत्येक माह के द्वितीय रविवार को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विषेष मतदाता षिविरों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में आगामी 14 जून को मतदान केंद्रों में आयोजित होने वाले विषेष षिविर के दौरान मतदाता निर्वाचक नामावली में दर्ज अपनी प्रविष्टियों का सत्यापन कर सकता है। मतदाता किसी भी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर बीएलओ को फाॅर्म-8 भरकर दे सकता है। इसी प्रकार निवास स्थान के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर नाम दर्ज होने की स्थिति में नाम कटवाने हेतु मतदाता स्वेच्छा से फाॅर्म-7 भरकर दे सकते हैं। अपर कलेक्टर एस सी गंगवानी ने बताया कि षिविर के दौरान मतदाता अपने ईपिक कार्ड को आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर से लिंक कराने हेतु वांछित जानकारी बीएलओ को दे सकते हैं। वोटर आईडी कार्ड को आधार एवं मोबाइल नंबर से लिंक करने के लिये सीईओ मध्यप्रदेष डाट एनआईसी डाट इन अथवा एनवीएसपी डाट इन वेबसाइट से भी लिंक किया जा सकता है। राज्य काॅल सेंटर के नंबर 1950 पर काॅल करके अथवा 51969 नंबर पर एसएमएस करके भी आधार नंबर को वोटर आईडी कार्ड से लिंक किया जा सकता है। एसएमएस के माध्यम से लिंक कराने के लिये अंग्रेजी के कैपिटल लेटर में ईसीआई लिंक टाइप करना होगा। इसके बाद स्पेस देकर ईपिक नंबर एवं फिर स्पेस देकर आधार नंबर टाइप करके 51969 नंबर पर भेजना होगा।
तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस 31 मई को
छतरपुर/23 मई/युवाओं एवं जनसामान्य में बढ़ती हुयी तम्बाकू व धूम्रपान के सेवन की प्रवृत्ति पर रोकथाम तथा बीड़ी-सिगरेट के दुष्परिणामों से अवगत कराने के उद्देष्य से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 मई को अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर सेमीनार, रैली, पोस्टर-प्रदर्षनी, वाद-विवाद, निबंध लेखन, प्रष्न मंच, चित्रकला प्रतियोगिताओं, नुक्कड़ नाटक, गीत नृत्य आदि का आयोजन कर इसके दुष्परिणामों से आमजन को अवगत कराया जायेगा।
गेहूं खरीदी 26 मई तक
छतरपुर/23 मई/जिला आपूर्ति अधिकारी भरत कूप सिंह ने गेहूं उपार्जन वर्ष 2015-16 के तहत पंजीकृत समस्त किसानों से 26 मई तक गेहूं खरीदी केंद्रों में समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि निर्धारित अंतिम तिथि के बाद गेहूं क्रय किया जाना संभव नहीं होगा।
महाराजा छत्रसाल की विरासत को संभालकर रखें: पषुपालन मंत्री
- मऊसहानियां में दो दिवसीय विरासत उत्सव का समापन
छतरपुर/23 मई/महाराजा छत्रसाल जिस विरासत को सौंपकर गये हैं, उसे संभालकर रखना हम सभी का कत्र्तव्य है। समूचे समाज को साथ लेकर उनकी विरासत को सुरक्षित रखने का दायित्व निभाना हमारी जिम्मेदारी है। यह विचार प्रदेष की पषुपालन मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले ने मउसहानियां में आयोजित दो दिवसीय विरासत उत्सव के समापन अवसर पर व्यक्त किये। मंत्री सुश्री महदेले ने कहा कि महाराजा छत्रसाल की स्मृति में विरासत उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मउसहानियां महाराजा छत्रसाल की कार्यस्थली रही है। उन्होंने कहा कि पन्ना में महाराजा छत्रसाल की विरासत के रूप में एक गढ़ी है, जिसको संरक्षित करने का दायित्व पुरातत्व विभाग को लेना चाहिये। महाराजा छत्रसाल का व्यक्तित्व वीरता से भरा हुआ था। उनका व्यक्तित्व हमारे लिये अनुकरणीय है। उन्होंने इस अवसर पर महाराजा छत्रसाल की जयंती पर म0प्र0 षासन द्वारा अवकाष प्रदान करने का सुझाव रखा। उन्होंने कहा कि विरासत उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खेल-कूद प्रतियोगिताओं को भी षामिल किया जाना चाहिये। इसके पहले उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर एक सामुदायिक भवन निर्माण के लिये भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये क्षेत्रीय विधायक श्री मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि विरासत उत्सव आयोजित करने में प्रदेष षासन द्वारा काफी मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष तक यहां एक सांस्कृतिक भवन एवं भव्य मंच बनकर तैयार हो जायेगा। उन्होंने कहा कि यहां 100 टन लोहे की महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा जनभागीदारी से बनकर तैयार होगी। जिससे विरासत उत्सव का और अधिक गौरव बढ़ सकेगा। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेष प्रजापति, फिल्म अभिनेता श्री राजा बुंदेला ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर विधायक श्री आर डी प्रजापति, पूर्व सांसद श्री जीतेन्द्र सिंह बुंदेला, पूर्व विधायक श्री उमेष षुक्ल, नपाध्यक्ष छतरपुर श्रीमती अर्चना सिंह, नौगांव नपाध्यक्ष श्रीमती अभिलाषा षिवहरे, पूर्व नपाध्यक्ष सरदार प्यारा सिंह, भाजपा के जिला महामंत्री श्री पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, महाराजा छत्रसाल समिति के पदाधिकारी, प्रषासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें