पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (23 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 23 मई 2015

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (23 मई)

कलेक्टर ने लगाया फोन-किसानों को मिली खाद, कलेक्टर ने दो गेंहू खरीदी केन्द्रों का किया निरीक्षण 

panna news
पन्ना 23 मई 15/जिलेभर में 41 खरीदी केन्द्रों में गेंहू की खरीद सहकारी समितियों के माध्यम से की जा रही है। कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने खरीदी केन्द्र तारा झरकुआ तथा द्वारी का निरीक्षण करके गेंहू खरीदी का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि किसानों को दो दिवस में खरीदे गए गेंहू का अनिवार्य रूप से भुगतान कराएं। खरीदे गए गेंहू का तत्काल उठाव तथा सुरक्षित भण्डारण कराएं। शासन द्वारा किसानों को बिना ब्याज के खाद के अग्रिम उठाव की सुविधा दी गई है। खरीदी केन्द्र में आने वाले सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराएं। किसानों द्वारा नकद राशि देने पर भी उन्हें खाद प्रदान करें। खरीदी केन्द्र द्वारी में किसानों से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि खाद के अग्रिम उठाव कर लेने पर किसानों को बोनी के समय खाद की चिंता नही करनी पडेगी। मौके पर उपस्थित किसानों ने बताया कि सहकारी समितियों में गेंहू देने के बाद समिति खाद तथा बीज के लिए ली गई ऋण राशि अदा करने के बाद ही खाद देती है। किसानों को नकद खाद नही दिया जा रहा है। समिति सेवक ने भी बनाया कि नकद खाद नही दी जा रही है। कलेक्टर तत्काल महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को किसानों को नकद खाद देने के निर्देश मोबाईल फोन से दिए गए। मोबाईल के माध्यम से ही महा प्रबंधक ने समिति सेवक को किसानों को खाद देने के निर्देश दिए। इसके बाद किसानों को खाद का वितरण प्रारंभ किया गया। खरीदी केन्द्र झरकुआ में किसानों ने बताया कि बारदाने न होने के कारण गेंहू की तुलाई नही हो रही है। कलेक्टर ने समिति सेवक को तत्काल बारदाने का प्रबंध करके किसानों से गेंहू खरीदने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला विपणन अधिकारी नागरिक आपूर्ति को केन्द्र में तत्काल बारदाने उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने किसानों से गेंहू की खरीद, राशि के भुगतान तथा खाद के अग्रिम उठाव की जानकारी ली। किसानों ने बताया कि नियमित भुगतान किया जा रहा है। किसान अपनी जरूरत के अनुसार खाद प्राप्त कर रहे हैं। 

खाद का तत्काल अग्रिम उठाव तथा वितरण करें-कलेक्टर

पन्ना 23 मई 15/शासन द्वारा किसानों को बिना ब्याज के खाद के अग्रिम उठाव की सुविधा दी गई है। जिले की सभी सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध है। कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने सभी किसानों से खाद का अग्रिम उठाव करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि किसान यदि अभी खाद का उठाव तथा भण्डारण कर लेंगे तो उन्हें आगामी फसल की बुवाई के समय खाद की चिंता नही करनी पडेगी। समितियों में नकद राशि देकर भी किसान खाद ले सकते हैं। कलेक्टर ने महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक को सभी समितियों में खाद का तत्काल पर्याप्त भण्डारण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि समिति किसानों को तत्काल खाद का वितरण करें। उप संचालक कृषि भी अपने मैदानी अमले के माध्यम से किसानोें को खाद के अग्रिम उठाव के लिए प्रेरित करें। गेंहू खरीदी केन्द्रों में आने वाले किसानों को भी खाद के उठाव के लिए प्रेरित करें। 

आधार कार्ड बनाने में राशि ली तो भेजेंगे जेल-कलेक्टर

panna news
पन्ना 23 मई 15/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने आधार कार्ड बनाने की समीक्षा की। बैठक में जिले में आधार कार्ड निर्माण की जिम्मेदारी सम्माल रही संस्था आईसेक्ट के प्रतिनिधि आनन्द कुमार ने बताया कि जिलेभर में 22 केन्द्रों मंे आधार कार्ड का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए प्रशिक्षित कियोस्क केन्द्र संचालक तैनात किए गए हैं। आधार कार्ड बनाने में गलत जानकारी दर्ज करने अथवा उंगलियों के उचित निशान न लेने पर आधार कार्ड जनरेट नही होता है। ऐसा होने पर आधार कार्ड बनाने वाले पर जुर्माना लगाया जाता है। कुछ तकनीकी कठिनाईयों के कारण कई केन्द्रों में तीन माह से राशि का भुगतान नही हो पा रहा है। शीघ्र ही पूरी राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि आधार कार्ड बैंक खाता खोलने, मतदाता पहचान पत्र से लेकर हर महत्वपूर्ण कार्य में व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित करने का सबसे बडा साधन है। आधार कार्ड का निर्माण पूरी तरह से निःशुल्क है। आधार कार्ड बनाने वाले केन्द्रों में किसी तरह की अवैध वसूली न करें। यदि आधार कार्ड बनाने के लिए किसी तरह की राशि ली गई तो जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही आधार केन्द्र का लाइसेन्स भी प्रतिबंधित किया जाएगा। सभी केन्द्रों में इस बात का स्पष्ट उल्लेख करें कि आधार कार्ड निःशुल्क बनाए जाते हैं। आधार कार्ड बनाने वालों से किसी तरह की राशि न लें। कलेक्टर ने कहा कि जिला मुख्यालय में आधार कार्ड बनाने की सुविधा नही है। यहां स्थाई आधार कार्ड निर्माण केन्द्र बनाएं। आधार कार्ड बनाने वाले सभी कम्प्यूटर आपरेटरों को उचित प्रशिक्षण दें। जानकारी के अभाव में यदि उनके द्वारा गलत फीडिंग कर दी गई है तो न्यूनतम जुर्माना लगाएं। आधार कार्ड बनाने वाले केन्द्रों के संचालकों की कठिनाईयोें का निराकरण करें। यदि राशि समय पर प्राप्त नही होती है तो तत्काल इसकी सूचना दें। बैठक में आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया, कार्ड निरस्त करने के कारण तथा आधार कार्ड की त्रुटि के सुधार के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में जिला योजना अधिकारी बी.के. चैरसिया, आईसेक्ट के प्रतिनिधि तथा आधार केन्द्र संचालक उपस्थित रहे।           

भूकंप पीडितों को सहायता राशि भेजने का शिलशिला जारी, अब तक 13 लाख 49 हजार से अधिक की राशि भेजी 

पन्ना 23 मई 15/नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप से पीडितों के लिए लगातार सहायता राशि प्राप्त हो रही है। इसे मुख्यमंत्री सहायता कोष में प्रेषित किया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने बताया कि भूकंप पीडितों के लिए एक लाख 68 हजार 771 रूपये की सहायता राशि प्रे्रषित की गई है। भूकंप पीडितों के लिए कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान पन्ना द्वारा 5001, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना द्वारा 38 हजार  रूपये, कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी शाहनगर द्वारा एक लाख 15 हजार 330 रूपये, कार्यपालन यंत्री  लोक निर्माण विभाग द्वारा 46 हजार 300 रूपये, परियोजना अधिकारी बाल विकास शहरी  द्वारा 9 हजार 450 रूपये, जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना  द्वारा 14 हजार 400 रूपये संकुल प्राचार्य मनहर कन्या. उमावि. पन्ना द्वारा 30 हजार 230 रूपये कार्यालय तहसीलदार अजयगढ द्वारा 20 हजार 760 रूपये, जनपद पंचायत गुनौर 13 हजार 250 रूपये संकुल प्राचार्य उत्कृष्ट उमावि. अजयगढ 30 हजार 300 रूपये तहसीलदार देवेन्द्रनगर 17 हजार, वन मण्डलाधिकारी उत्तर सामान्य द्वारा 88 हजार 460  रूपये प्राचार्य हाई स्कूल सुन्दरा द्वारा 10 हजार रूपये, पन्ना टाईगर रिजर्व द्वारा एक लाख 32 हजार, तथा राधा मण्डल श्री जुगल किशोर मंदिर पन्ना द्वारा 2 हजार 100 रूपये सहायता राशि के रूप में दिये गये। इस 5 लाख 72 हजार 581 रूपये की राशि एक किस्त में भेजी जा रही है। जिले से अब तक कुल 13 लाख 49 हजार से अधिक की राशि भेजी जा चुकी है।                                                    
सोसायटियां दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड करें

पन्ना 23 मई 15/सहायक आयुक्त सहकारिता जी.एस. आठ्या द्वारा बताया गया है कि जिले की समस्त सोसायटियों द्वारा दस्तावेजों को विभागीय पोर्टल पर अपलोड कराया जाना था। लेकिन किसी करणवश दस्तावेज अपलोड नही किए जा सके है। सहायक आयुक्त द्वारा जिले में पंजीकृत सहकारी समितियों को निर्देश दिए हैं कि 30 मई तक दस्तावेजों को विभाग के ई-काआपरेटिव्स पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करा दें। दस्तावेजों के अपलोड होने एवं आॅनलाईन प्रस्तुतिकरण जानकारी सहायक आयुक्त सहकारिता कार्यालय को उपलब्ध कराएं। अपलोडिंग की कार्यवाही न करने की दशा में मध्य प्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।  

समर्थन मूल्य पर अब तक 560403 क्विंटल गेंहू की खरीद, गेंहू की खरीदी के लिए 26 मई अंतिम तिथि निर्धारित 

पन्ना 23 मई 15/जिले में किसानों से समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी का क्रम लगातार जारी है। शासन द्वारा गेंहू खरीदी के लिए 26 मई अंतिम तिथि निर्धारित की है। इस संबंध में कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने जिले के किसानों से अपील करते हुए कहा है कि किसान 26 मई से पूर्व अपने गेंहू का विक्रय समर्थन मूल्य केन्द्रों पर गेंहू का विक्रय कर दें। इसी प्रकार उन्होंने जिले में समर्थन मूल्य गेंहू खरीदी केन्द्रों के प्रभारियों को निर्देश दिए है कि 26 मई से पहले किसानों का गेंहू खरीदी कर भण्डारण की कार्यवाही कर लें। जिलेभर में 41 खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद पंजीकृत किसानों से की जा रही है। अब तक जिले में कुल 10328 किसानों से 5 लाख 60 हजार 403 क्विंटल गेंहू की खरीद हुई है। उपार्जित गेंहू के लिए किसानों को 65 करोड 46 लाख 59 हजार 245 रूपये का भुगतान जारी कर दिया गया है। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी बी.आर. डोंगरे ने बताया कि सहकारी समितियों के माध्यम से गेंहू की खरीद की जा रही है। अब तक खरीदी केन्द्र प्रा.स.स. पहाडीखेरा में 18061.50 क्विंटल, बृजपुर में 16169.50 क्विंटल, लक्ष्मीपुर में 28973.50 क्विंटल, देवेन्द्रनगर में 29420 क्विंटल, राजापुर में 15681.50 क्विंटल, बिरवाही में 21879 क्विंटल, रैगढ में 19406 क्विंटल, अमानगंज में 20080.50 क्विंटल, गुनौर में 18530.50 क्विंटल, सलेहा में 7832 क्विंटल, पवई में 10112 क्विंटल, करही में 12436.50 क्विंटल तथा सिमरिया में 19516.50 क्विंटल गेंहू की खरीद हुई है। इसी प्रकार प्रा.स.स. रैयासांटा में 7353 क्विंटल, शाहनगर में 7217.50 क्विंटल, बोरी में 12777 क्विंटल, रैपुरा में 12703 क्विंटल, बघवारकला में 5583 क्विंटल, बगरौड में 3860 क्विंटल, जवा.प्रा.स.स. अजयगढ में 2729 क्विंटल, धरमपुर में 794 क्विंटल, देवेन्द्रनगर में 40405.50 क्विंटल, विपणन संस्था गुनौर में 43743.50 क्विंटल, अजयगढ में 2671.50 क्विंटल, प्रा.स.स. बराछ में 15972 क्विंटल, ककरहटी में 20913 क्विंटल, कमताना में 18250.50 क्विंटल, द्वारी में 12138 क्विंटल, कृष्णगढ में 10986 क्विंटल, मोहन्द्रा में 10347.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति पगरा में 10176 क्विंटल, फतेहपुर में 9220 क्विंटल, झरकुवा में 20389 क्विंटल, बनहरी में 10615 क्विंटल, पिष्टा में 2037 क्विंटल, महेबा में 16836 क्विंटल, बिसानी में 2411 क्विंटल, सुनवानीकला में 10125 क्विंटल, मुडवारी में 2846.50 क्विंटल, वि.स.स. पवई में 5872 क्विंटल तथा मलघन में 3332 क्विंटल गेंहू की खरीद हुई है। खरीदे गए गेंहू का नियमित रूप से उठाव करके उसका भण्डारण किया जा रहा है।             

लापरवाह बीएलओ के विरूद्ध कार्यवाही की अनुशंसा

पन्ना 23 मई 15/तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पन्ना द्वारा वीरेन्द्र कुमार चैरसिया सहायक राजस्व निरीक्षक को मतदान क्रमांक 159 भगत सिंह वार्ड क्रमांक 4 में बीएलओ नियुक्त किया गया था। नियुक्त बीएलओ को सौंपे गए दायित्व डोर टू डोर सर्वे कर आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर, मतदाता परिचय पत्र के साथ लिंक कराने का दायित्व सौंपा गया था। इनके द्वारा निर्वाचन कार्य न करते हुए घोर लापरवाही बरती गई। इनके इस कृत्य से निर्वाचन नामावली कार्य में व्यवधान उत्पन्न हुआ है। बीएलओ वीरेन्द्र चैरसिया का यह कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 32 के तहत कदाचरण की श्रेणी में आता है। इस संबंध में तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पन्ना द्वारा वीरेन्द्र चैरसिया के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर प्रतिवेदन प्रेषित किया है। 

कृषि महोत्सव के तहत किसान क्रांति रथों का होगा भ्रमण, कृषकों को कृषि तकनीक की जानकारी देने दल गठित

पन्ना 23 मई 15/प्रभारी मंत्री डाॅ0 गौरीशंकर शेजवार मंत्री वन तथा जैव प्रौद्योगिकी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार कृषि महोत्सव के तहत जिले में 25 मई से 15 जून तक प्रत्येक विकासखण्ड में किसान क्रांति रथों का भ्रमण होगा। भ्रमण के दौरान किसानों को कृषि तकनीक की जानकारी देने के लिए प्रत्येक विकासखण्ड मंें 4-4 दल गठित किए गए हैं। गठित दल में दल प्रभारी के साथ दल में सहायक दल प्रभारी के साथ-साथ कृषि वैज्ञानिक एवं तकनीकी अधिकारी एवं प्रगतिशील किसान शामिल किए गए हैं। इस संबंध में दी गई विस्तृत जानकारी के अनुसार भ्रमण का प्रथम चरण 25 से 30 मई, द्वितीय चरण 31 मई से 4 जून, तृतीय चरण 5 जून से 9 जून तथा भ्रमण का अंतिम चरण 10 जून से 15 जून तक रहेगा। पन्ना विकासखण्ड में क्रमशः एस.के. मिश्रा सहायक संचालक कृषि, डाॅ. आरपीएस बुन्देला पशु चिकित्सा अधिकारी, डाॅ. दीपेश सोनी पशु चिकित्सा अधिकारी तथा एस.के. मिश्रा सहायक संचालक कृषि को दल प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार अजयगढ विकासखण्ड में आरपीएस बुन्देला पशु चिकित्सा अधिकारी को प्रथम चरण में तथा डाॅ. मोती लाल प्रजापति को तीन चरणों के लिए दल प्रभारी बनाया गया है। गुनौर विकासखण्ड के लिए जीएल अहिरवार सहायक संचालक कृषि को प्रथम एवं तृतीय चरण के लिए दल प्रभारी बनाया गया है। द्वितीय चरण डाॅ. अमित कावडे पशु चिकित्सा अधिकारी तथा चैथे चरण के लिए डाॅ. सी.पी. चैरसिया को दल प्रभारी बनाया गया है। पवई विकासखण्ड के लिए गठित दलों में प्रथम एवं तृतीय चरण के लिए डाॅ. एस.के. शुक्ला पशु चिकित्सा अधिकारी को दल प्रभारी बनाया गया है। द्वितीय एवं चतुर्थ चरण के लिए डाॅ. जी.आर. नापित पशु चिकित्सा अधिकारी को दल प्रभारी बनाया गया है। विकासखण्ड शाहनगर में प्रथम एवं तृतीय चरण के लिए डाॅ. बी.एस. तिवारी पशु चिकित्सा अधिकारी को दल प्रभारी बनाया गया है। द्वितीय चरण के लिए डाॅ. अमित कावडे पशु चिकित्सा अधिकारी तथा चतुर्थ चरण के लिए डाॅ. दीपेश सोनी पशु चिकित्सा अधिकारी को दल प्रभारी बनाया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: