जीएसटी विधेयक पर बढा तकरार, सुधार प्रयासों को लग सकता है तगड़ा झटका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 10 मई 2015

जीएसटी विधेयक पर बढा तकरार, सुधार प्रयासों को लग सकता है तगड़ा झटका

gst bill in trouble
राज्यसभा में विपक्षी दलों विशेषकर कांग्रेस के विरोध की वजह से अप्रत्यक्ष कर में आजादी के बाद के सबसे बडे़ सुधार और पूरे देश को एक बाजार बनाने के उद्देश्य से एक समान कर प्रणाली वाला वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने से जुडे संविधान संशोधन विधेयक के लटकने का खतरा मंडरा रहा है। लोकसभा में यह विधेयक पारित हो चुका है और अब इसे सोमवार को राज्यसभा में पेश किया जाना है। लेकिन, केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी के इस्तीफे की माँग कर रही कांग्रेस के विरोध की वजह से इसे सदन में पेश किये जाने की संभावना काफी कम दिख रही है। संसद का बजट सत्र अब समाप्त होने वाला है और राज्यसभा बुधवार तक ही चल सकेगी।

राज्यसभा की सोमवार की कार्यसूची में जीएसटी से जुड़ा संविधान संशोधन विधेयक शामिल है। लेकिन, श्री गडकरी के इस्तीफे पर अड़ी कांग्रेस के विरोध की वजह से शुक्रवार को सदन में कोई कामकाज नहीं हो सका था और सोमवार को भी विपक्ष इस मुद्दे का उठायेगा। विधेयक को लोकसभा में पारित कराने के दौरान भी कांग्रेस ने विरोध किया था, लेकिन बहुमत होने की वजह से सरकार इसे पारित कराने में सफल रही थी। कांग्रेस सदस्य लोकसभा से इसे पारित कराने के दौरान विरोध करते हुये विधेयक को स्थायी समिति को भेजे जाने की माँग करते हुये वाकआउट कर गये थे।

राज्यसभा में सरकार के पास बहुमत नहीं है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस इस विधेयक का समर्थन करने का ऐलान पहले ही कर चुकी है। इसे पारित कराने के दौरान राज्यसभा में कम से कम आधे सदस्यों की उपस्थिति आवश्यक है और यदि कांग्रेस सदस्य वाकआऊट कर गये तो यह विधेयक पारित नहीं हो सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: