भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने अगले महीने बांग्लादेश दौरे के लिए बुधवार को भारतीय टेस्ट और एकदिवसीय टीम की घोषणा कर दी। ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह की लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। साथ ही किसी सीनियर खिलाड़ी को आराम भी नहीं दिया गया है। पूर्व में ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि विराट कोहली और महेंद्र सिंह धौनी को आराम दिया जा सकता है।
भारतीय टीम को बांग्लादेश में एक टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच खेलने हैं। विराट कोहली टेस्ट टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि एकदिवसीय टीम की कमान धौनी के हाथों में होगी।
भारतीय टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साह, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, वरुण एरॉन, इशांत शर्मा।
एकदिवसीय टीम : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रविद्र जडेजा, विराट कोहली, शिखर धवन, अक्षर पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, धवल कुलकर्णी, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहित शर्मा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें