दिल्ली में नौकरशाहों की नियुक्ति को लेकर उप-राज्यपाल नजीब जंग से विवाद के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि उनकी जनतांत्रिक तरीके से निर्वाचित दिल्ली की सरकार को स्वतंत्रतापूर्वक काम करने दिया जाए। सरकारी सूत्रों के अनुसार, पत्र में केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर दिल्ली में उनकी आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार उप-राज्यपाल नजीब जंग के माध्यम से चलाने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया।
मुख्यमंत्री ने रविवार को एक रैली में भी सार्वजनिक तौर पर यह आरोप लगाया था। इससे पहले मंगलवार को केजरीवाल और दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राष्ट्रपति प्रणब जुखर्जी से शिकायत की थी कि उप-राज्यपाल दिल्ली सरकार के कामकाज में दखल दे रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें