राज्य व केन्द्र सरकार उद्योगपतियो के फायदे के लिये जनता को दे रही धोखा-मेघा पाटेकर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 20 मई 2015

राज्य व केन्द्र सरकार उद्योगपतियो के फायदे के लिये जनता को दे रही धोखा-मेघा पाटेकर

land bil protest sidhi
सीधी। विन्ध्य जनांदोलन समर्थन समूह द्वारा 18 मई को खेत बचाओ, गांव बचाओ महापंचायत का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से शास0 हायर सेकण्डरी स्कूल निवास के मैदान मे शुरू हुई महापंचायत मेें रीवा एवं शहडोल संभाग के सभी जिलो के साथ-साथ प्रदेश एवं देश से लोग पहुुचे। ‘खेत बचाओे गांव बचाओ महापंचायत मे किसानो के साथ उद्योगपतियों द्वारा शासन-प्रशासन की संाठ-गांठ से की जा रही लूट का विरोध किया गया। महापंचायत में जे0पी0 पावर प्लांट निगरी द्वारा प्रभावित किसानो को बसाहट की ब्यवस्था न किये जानेे ,किसानो को नौकरी न दिये जानेे तथा नौकरी से निकाले गये लोगो के सवालो को उठाया गया, साथ ही महापंचायत में इन सवाल को भी उठाया गया कि कानून है कि यदि अधिग्रहीत भ्ूामि पर 5 साल के अंदर उद्योग संचालित नही होता तो किसान की जमीन किसान को मिलनी चाहिये, तो फिर डी0वी0 पावर प्लांट के लिये 2008 में महुआगांव के किसानों की अधिग्रहीत जमीन पर उद्योग स्थापित न होने के कारण किसानोे की जमीन उन्हे वापस क्यो नही दी जा रही है? इसी प्रकार आर्यन पावर कम्पनी को ग्राम भुमका एवं मूसामूडी के किसानो की जमीन फर्जी तरीके से अधिग्रहीत की गई। अधिकतर किसानों द्वारा मुआवजा भी नही लिया गया। कानून की मंशा के अनुरूप किसानो को पुनः क्यो नही भूमि स्वामी घोषित किया जा रहा है ? महापंचायत में किसानो के ऊपर 2014 मे की गयी लाठी चार्ज तथा कायम किये गये फर्जी मुकदमोे को वापस किये जानेे की भी मंाग की गयी। 
महापंचायत के मुख्य अतिथि एवं नर्मदा बचाओं आंदोलन की नेता मेघा पाटेकर नेे अपने सम्बोधन मे कहा कि प्रदेश एवं केन्द्र की सरकार उद्योगपतियों के इशारे पर कार्य कर रही है,जिस कारण किसानो की लूट मची हुयी है। हमे संगठित होकर जल, जंगल,जमीन बचानें की लड़ाई लड़नी होगी। उन्होनेे लडेगे, जीतेंगे, का नारा भी दिया। किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विनोद सिंह नेे महापंचायत को सम्बोधित करते हुये कहा कि जे0पी0,डी0बी0,आर्यन से बडा उद्योगपती अडानी है, उसकोे हमनेे किसानो को संगठित कर दादरी में धूल चटायी है। उसे वहां से भागना पडा है। आप भी संगठित हो जाये, आपकी जीत निश्चित है। माकपा के प्रदेश सचिव काम0 बादल सरोज नेे अपने सम्बोधन में कहा कि देश मे सरकार बनाने वाली पार्टियां जब सडक मे होती है, तब जनता की बात करती है, सत्ता पर पहुचते ही पूंजीपतियो की दलाली मे लग जाती है। किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष डाॅ. सुनीलम् नेे अपनी बात रखते हुये कहा कि किसानो को संगठित होकर संघर्ष करना पड़ेगा, उनकी जीत निश्चित होगी। किसान संघ के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ‘कक्काजी‘ नेे अपने उद्वबोधन मे कहा कि किसान के पास वह ताकत है कि यदि वह संगठित होकर एक साल के लिये अन्न उत्पादन बंद कर दे तो देश में हाहाकार हो जायेगा। भाकपा के राज्य सचिव काम0 अरविन्द श्रीवास्तव ने अपने विचार रखते हुये कहा कि किसानों को अपनी लड़ाई लडते हुये इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि हमें यदि लूट और शोषण से मुक्ति मिले, इसके लिये हमें अपनी सैद्वांतिक समझ भी मजबूत करनी होगी। भाकपा के प्रदेश उप सचिव काम0 हरिद्वार सिंह ने अपने सम्बोधन मे कहा कि शासन-प्रशासन और उद्योगपतियों की तिकडी से वर्षेा से हमारी लड़ाई जारी है, हम मजबूती से मुकाबला किये है तथा जीते भी है। जमीन की लड़ाई के साथ-साथ राजनैतिक विकल्प पर भी हमे सोचना होगा। महापंचायत को माकपा किसान सभा के प्रदेश सचिव काम0 रामनारायण पुररिया ने भी सम्बोधित किया। महापंचायत की अध्यक्षता कर रहे टांेको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ने कहा कि आज की यह महापंचायत विघ्य के किसानो को लुटेरो से बचाने के लिये प्रेरणादायी एवं ऊर्जा प्रदान करने वाली होगी। महापंचायत में यह निर्णय किया गया कि ग्राम निवास से बैढन तक की पदयात्रा करके किसानों की लूट का विरोध किया जायेगा। 
19 मई को अवैध बांध हटाओ नदी बचाओ धरना गोपद नदी पर जे0पी0पावर प्लांट द्वारा बनाये गये अवैध बांध स्थल पर किया गया। धरने की मांग की थी कि जे0पी0पावर कम्पनी द्वारा बनाये गये अवैध बांध को ध्वस्त किया जाये तथा कम्पनी द्वारा किये गये वन एवं शासकीय भूमि के अवैध कब्जे को हटाकर आपराधिक प्रकरण कायम किया जाये। धरना स्थल पर सिंगरौली एवं सीधी जिले का कोई भी प्रशासनिक अमला नही पहुचा। प्रशासनिक अमले के न पहुचने का कारण जो पता चला है कि जे0पी0द्वारा वास्तव मे बिना अनुमति बांध बनाया गया है, उसे मुख्यमंत्री का संरक्षण प्राप्त है, हम कुछ कर नही सकते, आंदोलनकारियों के पास क्या मुंह दिखाने जांये। धरने को निम्न लोगोे ने सम्बोधित किया,डाॅ. सुनीलम्, डाॅ. बादल सरोज, कक्का जी, काम0 सुन्दर सिंह,अवधेश जी, अजय खरे,सिद्वनाथ साहू, शिवकुमार ंिसंह, बलराज सिंह, मदन जायसवाल, विनोद शर्मा, विजय लक्ष्मी, रविदत्त सिंह, राजबहोर बॅैगा, भूपेन्द्र कुशवाहा, शालिग द्विवेदी धरने मे आयोजित सभा का संचालन कामरेड रामलल्लू गुप्ता ने किया।   

कोई टिप्पणी नहीं: