झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 7 मई 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 मई)

डाॅ. मेहा घोडावत की होगी संविदा समाप्त, डाॅ. शैलेक्षी वर्मा होगे निलंबित
  • ओचक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर गुप्ता ने दिये निर्देश

jhabua news
झाबुआ---कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता ने आज 7 मई को मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि डाॅ. मेहा घोड़ावत एवं डाॅ. शैलेक्षी वर्मा बिना सूचना के कार्य पर अनुपस्थित थे। इस पर कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने नाराजगी जाहिर की एवं संविदा डाॅ. मेघा घोडावत की संविदा तथा डाॅ. शैलेक्षी वर्मा को निलंबित करने की कार्यवाही करने के लिए सीएमएचओ डाॅ. रजनी डाॅवर को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान साढे 10 बजे तक कार्य पर उपस्थित नहीं हुए डाटा इन्ट्री आॅपरेटर का वेतन काटने एवं पद से हटाने की कार्यवाही करने के लिए सीएमएचओ को निर्देश दिये। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड, सर्जिकल वार्ड का भी निरीक्षण किया।

मरीजो से की चर्चा
ओपीडी में अपनी बारी का इंतजार कर रहें मरीजों की भीड देखकर उनसे चर्चा की मरीजों द्वारा अस्पताल की व्यवस्था के संबंध में दिये गये फीडबेक पर नाराजगी जाहिर करते हुए बी.एम.ओ श्री वर्मा को फटकार लगाते हुए कहा कि कैसे प्रशासक है आप जो एक अस्पताल की व्यवस्था को नहीं संभाल पा रहे है। डाॅ. अनुपस्थित वे भी बिना आवेदन के डाॅक्टर अनुपस्थित है और मरीज बडी संख्या में हेै, इसलिए आप स्वयं भी इलाज करे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती गुप्ता के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस., सीएमएचओ डाॅ. रजनी डाबर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बर्वे जिला टीकाकरण अधिकारी श्री गणावा, डब्ल्यू एचओ के प्रतिनिधि डाॅ. चारण, सीईओं जनपद श्री नायक, बीएमओ डाॅ. विक्रम वर्मा सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे। अस्पताल के निरीक्षण के बाद कलेक्टर श्रीमती गुप्ता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस ने मेधनगर के शिक्षण प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण ले रहे शिक्षको से चर्चा की एवं फीडबेक लिया।

पेंशनर एसोसिऐषन ने नवागत कलेक्टर का किया सम्मान 

झाबुआ---जिला पेंषनर एसोसिएषन के पदाधिकारियों ने जिला संगठन के अध्यक्ष भेरूसिंह राठौर के नेतृत्व मंें नवागत कलेक्टर श्रीमती अरुणा गुप्ता से सौजन्य भेंट करके उनसे पेंषनरों के हित में सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया । जिला अध्यक्ष भेरूसिंह राठौर, एम सी गुप्ता, राजेष नागर, रतनसिंह राठौर, पीडी रायपुरिया, जयेन्द्र बैरागी, बालमुकुन्दसिंह चैहान, भगवतीलाल शाह, कन्हैयालाल गेहलोत, सहित बडी संख्या में पेंषनरों ने कलेक्टर श्रीमती गुप्ता का पुष्पगुच्छों से स्वागत करते हुए  उनसे आग्रह किया कि पूर्ववर्ती कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत के कार्यकाल में प्रतिमाह शासकीय सेवा से सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित करने की परिपाटी को बंद कर दिया गया था, उसे पेंषनर हित में पुनः चालू करने के अनुरोध पर उन्होने इस परिपाटी को इसी माह के अंत से पुनः प्रारंभ करने का भरोसा दिलाया । पेंषनरों ने श्रीमती गुप्ता के उज्जवल कार्यकाल की कामना करते हुए प्रषासन को हर रचनात्मक कार्य में सहयोग करने का भरोसा दिलाया ।

’प्यार के हम दीप जलाएॅ-चांद शाह गुलाब शाह के आंगन में’ झाबुआ उर्स का भव्य शुभारंभ

झाबुआ- सभी अकीदत मंदो को एक साथ कुरआन-ए-पाक का पाठ करते देखना क्या बच्चे क्या बडे सभी के हाठों पर कुरआन शरीफ की आयते दरूदो फातेहा और लोबान की खुषबु सारा माहौल एकदम रूहानी और शब्द जहाॅ वर्णन न कर सके ऐसा दिव्य वातावरण यह मंजर था झाबुआ के हूसैनी चैक में स्थित जमाअत खाने का अवसर था कुरआन ख्वानी के आयोजन का झाबुआ उर्स के सिलसिले में किया गया था। इसी से झाबुआ उर्स का आगाज हुआ कुरआन ख्वानी में बडी तादात में सभी मदरसों के बच्चे, नौजवान, बजुर्गु एवं महिलाएॅ शरीक हुए। पाक कुरआन शरीफ का पाठ किया गया एवं इसके सवाब-ए-दारेन (पुण्य) को बुजूर्गाने दिन को बक्षा (समर्पित किया)। बुजूर्गाने दिन के सदके में (संरक्षण में) कुल इंसानियत कि बेहतरी एवं सभी की बक्षीस दुआएॅ की गई तथा आलमें इंसानियत (विष्व मानवता) के लिए नेक मुष्तकबिल(उज्जवल भविष्य) की दुआएॅ कि गई। शाम का मंजर (दृष्य) भी कम हसीन न था। स्थानीय हुसैनी चैक में अकीदत मंदो का आने का सिलसिला शुरू हुआ कोई सिर पर फुलो का थाल लिए तो कोई गुलाब की माला का थाल लिए, तो कोई सुखे मेवों का थाल, तो कोई मिठाई का थाल लिए हूसैनी चैक पहुच रहा था। बैंड व डीजे पर नात-ए-रसुल एवं शुफियाना कलाम की स्वर लहरियों के मध्य चादर शरीफ का थाल लेकर जलसा प्रारंभ हुआ। शहर के मुख्य मार्गो से गुजरते हुए जलसा देर शाम दरगाह शरीफ पर पहुचा। दरगाह शरीफ दोनो सुफी हजरात हजरत चांद शाह वली गुलाब शाह वली (रे.अ.) के मजार शरीफ पर चादर शरीफ पेष की गई। हाजी सलीम बाबा एवं हाजी निसार बाबा ने मुल्क एवं कुल इंसानियत के हक में शान्ति, पे्रम, भाईचारा एवं एकता के लिए दुआ की। शाम का हसीन मंजर दरगाह शरीफ पर झीलमील करते हजारों बल्बों की रोषनी मानों टिमटिमातें सितारो का आभास दे रहे थे। रात्री में इषा की नमाज के बाद दरगाह शरीफ पर भव्य मंच पर मिलाद शरीफ का आयोजन किया गया। नात-ए-पाक से मिलाद शरीफ का आगाज हुआ। इस्लाम के विद्धानों ने इस्लाम की षिक्षाओं पैगम्बर हजरत मोहम्म्द साहब एवं कुरआन शरीफ के हवाले से अपने विचार व्यक्त कियें। मिलाद शरीफ के सम्पन्न होने साथ ही उर्स मुबारक के पहले दिन के तमाम कार्यक्रम समाप्त हुए।

आज के कार्यक्रम...............................
शुक्रवार को रात्री में नमाज-ए-इषा के बाद दरगाह शरीफ के पास बने भव्य मंच पर आगाज होगा। महफील-ए-सिमा का कव्वाली की शानदार दावत की पहली रात के फनकार होंगे देष विदेषों में अपने हुनर की धाक जमा देने वाले कव्वाल सरफराज चिष्ती (सम्बल मुरादाबाद) एवं दनिष शबाब (मुम्बई) दोनो ही पार्टी शुफियाना कलाम की बेहतरीन पेषकष के लिए जानी जाती है। इस पेषकष की मुख्य अतिथि होंगी सुश्री कलावली भुरिया जिला पंचायत अध्यक्ष एवं विषेष अतिथि होंगे डाॅ. विक्रांत भुरिया (युवा नेता), सुरेष चन्द्र जैन (पप्पू भैया) एवं हितेष पडियार मेघनगर उर्स कमेटी ने सुफी संतो की सांप्रदायीक सदभाव की परम्परा के सिलसिले में सभी अकीदत मंदो से गुजारिष है कि भारी तादाद में षिरकत कर उर्स मुबारक को कामयाब बनाएॅ।

ईष्वरम्मा दिवस भक्ति भाव के साथ मनाया गया, भूकंप पीडितों के सहायतार्थ समिति ने 5 हजार की राषि भेजी 

jhabua news
झाबुआ---भगवान श्री सत्यसाई बाबा की माताजी  ईष्वरम्मा कें निर्वाण दिवस पर स्थानीय विवेकानंद कालोनी में श्री सत्यसाई सेवा समिति द्वारा श्रद्धा एवं भक्ति के साथ ईष्वरम्मा दिवस का आयोजन किया गया । समिति द्वारा दोपहर में स्थानीय वनवासी आश्रम के बच्चों के लिये नारायण सेवा का आयोजन किया गया । ओंकारम सुप्रभातम के साथ ही सत्यधाम पर आकर्षक झांकी ओम प्रकाष नागर द्वारा लगाई गई । सायंकाल को आध्यात्मिक नामसंकीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती षिवकुमारी सोनी, ज्योति सोनी, कृष्णा चैहान, मनोरमा यावले आदि द्वारा संुदर भजनों  की प्रस्तुति दी गई । वही नगीनलाल पंवार,षरद पंतोजी, ओम नागर, हिमांषु पंवार,गजानन यावले ने भी नाम संकीर्तन प्रस्तुत किये । ईष्वरम्म दिवस पर बोलते हुए सौभाग्यसिंह चैहान ने कहा कि जब जब भी अवतार हुए है उनकी जन्मदात्री मातायें हमेषा कष्ट में ही रही है । श्रीराम के जन्म के बाद कौषल्या जो को बचपन में राम को भेजना पडा, राज्याभिषेक की जगह राम को वनवास भोगना पडा, वही कृष्ण की मां देवकी भी कृष्ण के जन्म के बाद उनसे बिछोह हो गया और पुत्र सुख यषोदा को मिला । इसी तरह मां ईष्वरम्मा को भी सत्यसाई अवतार होने के बाद इसी प्रकार अपनी ममता से विमुख होना पडा । यह सभी अवतार लीला का एक अंग किन्तु इन अवतारों के कारण ही इनकी माताओं को विष्वपूज्य बना दिया है । उन्होने ईष्वरम्मा के जीवनवृत पर प्रकाष डालते हुए कहा कि वे अत्यन्त ही भोली एवं सरलहृदय की विदूषी माता रही है ।वे स्वयं सत्यसाई बाबा को स्वामी के नाम से पुकारती रही और 1971 में उन्होने अपना भौतिक शरीर त्याग कर साई चरणों में विलिन हो गई । ईष्वरम्मा को बाबा महिला जागृति एवं बच्चों के विकास का प्रकल्प मानते थे । बाल विकास के बच्चों को ईष्वरम्मा के जीवन का अध्ययन करवा कर समिति के बाल विकास गुरू नैतिकता की षिक्षा देते है । महामंगल आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया तथा बाल विकास के बच्चों ने संस्कृत श्लोकों के साथ ही आध्यात्मिक  भजन प्रस्तुत किये ।

भूकंप पीडितों के लिये 5000 की राषि भेजी
समिति संयोजक राजेन्द्रकुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि ईष्वरम्मा दिवस के पावन अवसर पर नेपाल में आई भूकंपीय त्रासदी में मारे गये लोगों एवं नेपालवासियों की सहायतार्थ श्री सत्यसाई सेवा समिति झाबुआ की ओर से आर्थिक सहायता के रूप  में 5000 हजार की राषि स्टेंट आफीस को भेजी गई है जहां से पूरे प्रदेष की सत्यसाई सेवा समितियों से राषि का संकलन करके उसे प्रधानमंत्री राहत कोष में भेजा जावेगा ।

आज 7 मई से मिशन इन्द्रधनुष का द्वितीय चरण प्रारंभ

jhabua news
झाबुआ---मिशन इन्द्रधनुष का द्वितीय चरण आज 07 मई से पूरे जिले में प्रारंभ हो गया है। अभियान के दौरान टीकाकरण से छूटे हुए 0-2 वर्ष के बच्चे 6467 व गर्भवती माताओं 1682 का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए कुल 793 सत्र आयेाजित किये जायेगे। इसमें 6 जिला स्तरीय आब्जर्वर व सहयोगी दलों के अधिकारियों द्वारा एवं 252 टीकाकर्मी व 45 सुपरवाइजर द्वारा कार्य किया जायेगा। प्रतिदिन जिला स्तर व ब्लाॅक स्तर पर सायंकालीन समीक्षा बैठक का आयोजन किया जावेगा। अंतरवेलिया के तडवी फलिये में बने टीकारकण बूथ पर कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस., सी एमएचओ डाॅ. रजनी डाॅबर ने बच्चों को पोलियों की दवा पिलाकर मिशन इन्द्रधनुष का शुभारंभ किया।

बेटे कौन सी कक्षा में पढती हो
कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता ने आज ग्राम अंतरवेलिया में मिशन इन्द्रधनुष के दूसरे चरण के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित छोटे-छोटे बच्चों को दुलार किया। आंगनवाडी केन्द्र के पास लगे बूथ पर उपस्थित बालिका से चर्चा करते हुए कहा बेटा कौन सी कक्षा में पढती हो स्कूल जाती हो या नहीं। बूथ पर उपस्थित महिलाओं से चर्चा करते हुए उन्हें बताया कि अपने बच्चों को सभी टीके लगवाये। टीके लग जाने से बच्चा बीमारियों से सुरक्षित रहता है एवं स्वस्थ रहता है।

किशनपुरी आवासीय योजना में भू-खण्डों का आवंटन 11 मई को

झाबुआ---जिले के अधिकारी,कर्मचारियों को आवासीय भू-खण्ड आवंटन योजना के अधीन ग्राम किशनपूरी जिला झाबुआ की आवासीय योजना में 171 विभिन्न आकार के भू-खण्डों के क्रमांक का आवंटन लाॅटरी के माध्यम से 11 मई 2015 को प्रातः 11 बजे ग्राम किशनपुरी तहसील झाबुआ में आयोजित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना 2015-16 अन्तर्गत कृषकों से 11 मई तक आवेदन आमंत्रित

झाबुआ---राज्य के किसानो को खेती की नवीन एवं उन्नत तकनीक उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के अन्तर्गत कृषि एवं सहबद्ध विभागों के प्रगतिशील कृषकों को योजना में निहित प्रावधानो के आधार पर चयनित कर विभिन्न देशो में नवीन कृषि तकनीकी, विपणन एवं मूल्य संवर्धन आदि के अध्ययन कर अपनी खेती को लाभकारी बनाने के लिए भेजा जायेगा। किसान विदेश यात्रा के लिए होने वाले व्यय पर लघु एवं सीमान्त कृषको को 90 प्रतिशत अनुदान एवं सामान्य वर्ग के अन्य कृषको को 50 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति,जनजाति कृषको को 75 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी। शेष राशि कृषक स्वयं को वहन करना होगी। आवेदन प्राप्त करने हेतु कृषक कार्यालय उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवाऐ, सहायक संचालक, मत्स्य विभाग, सहायक संचालक, उद्यानिकी, अनुविभागीय कृषि अधिकारी, उपसंभाग झाबुआ,थांदला वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, विकाखण्ड झाबुआ, रामा, राणापुर, थांदला, पेटलावद, मेघनगर विकासखण्ड एवं संबंधित विकासखण्ड के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से भी सम्पर्क कर आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त कर सकते है। योजनान्तर्गत आवेदन के लिए कृषकों को स्वयं का पासपोर्ट, 35 गुणा 45 एम.एम. के चार फोटोग्राफ हल्के रंग के शर्ट के 80 प्रतिशत चेहर के साथ पांच फोटोग्राफ, विगत तीन वर्षो का आयकर रिर्टन, कृषक ऋण पुस्तिका भाग-1 एवं 2  की प्रमाणित छायाप्रति, छः माह का बैंक स्टेटमेन्ट, पेनकार्ड, आधारकार्ड की छायाप्रति इत्यादि अभिलेखों की आवश्यकता होगी। इच्छुक कृषक दस्तावेजो के साथ पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन 11 मई 2015 तक जिस कार्यालय से आवेदन प्राप्त किया है उसी कार्यालय में जमा कर सकते है।

बुरी नियत से हाथ पकडा

झाबुआ--- फरियादिया ने बताया कि वह अपनी ननद के यहां दुधी परवट से अपने घर जा रही थी। रास्ते में आरोपी तोलू पिता नानजी मईडा निवासी दुधी परवट मो0सा0 लेकर आया व उसका बुरी नीयत से हाथ पकड कर मो0सा0पर बिठाने लगा, चिल्लाने पर भाग गया। प्र्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्र0 57/15, धारा 354,506 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्टा पर्ची लिखते आरोपी गिरफतार 
           
झाबुआ--- थाना कल्याणपुरा पुलिस द्वारा आरोपी प्रभु पिता बापू कटारा, उम्र 25 वर्ष निवासी जुलवानिया, जो कि हार-जीत का सट्टा लिख रहा था, को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची, नगदी 450/-रूपये जप्त किये गये। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 94/15, धारा 4-क सट्टा अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पानी मे डुबने से मोत 

झाबुआ---फरियादी सुरतान पिता रंगजी भुरिया, उम्र 30 वर्ष निवासी पटेवा ने बताया कि पूजा पिता सुरतान, उम्र 3 वर्ष निवासी पटेवा नहाने गयी थी, जिसकी पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी। थाना रायपुरिया में मर्ग क्र. 16/15, धारा 174 जाफौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: