फौंकानिया की परीक्षा प्रारंभ, प्रशासनिक लापरवाही उजागर
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) स्थानीय शहर के दो परीक्षा केन्द्र पर बिहार राज्य मदरसा एक्जामिनेशन बोर्ड द्वारा फौंकानिया की परीक्षा बुधवार से प्रारंभ हो गयी है। नरकटियागंज स्थित प्लस टू उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय और पंडित केदार पाण्डेय मेमोरियल इण्टर काॅलेज नरकटियागंज में क्रमशः 1061 और 499 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे है। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी स्वेच्छा से शांतिपूर्ण परीक्षा दे रहे है। मदरसा बोर्ड की बडप्पन देखिए करीब 45 वर्ष का दिखने वाला शख्स 20 वर्ष का परीक्षार्थी बनकर परीक्षा दे रहा है और केन्द्राधीक्षक का कहना है कि मैं उम्र की जाँच नहीं कर सकता इसके लिए मेडिकल बोर्ड बैठाना पडे़गा। परीक्षार्थी नदीम अहमद जिसके एडमिट कार्ड पर जन्मतिथि 10 जून 1995 लिखा है और उसकी शक्ल करीब 40 वर्ष से ज्यादा की नजर आती है। जिसका रौल नम्बर 193 है, दूसरे है महम्मद मजीबुल्लाह अंसारी जिनके प्रवेश पत्र पर जन्म तिथि 16 जून 1988 अंकित है किन्तु वे करीब चालिस वर्ष से ज्यादा के नजर आते हैं बे खौफ फौंकानिया का परीक्षा देने में मशगूल है। ये दोनांे परीक्षार्थी क्रमशः धूमनगर और मल्दहिया मदरसा से परीक्षा देने आए हुए है। जब केन्द्राधीक्षक हर्ष मिश्र से इस बावत पूछा गया तो उन्होेने बताया कि यह मामला मेडिकल बोर्ड का है और हम उसे परीक्षा देने से रोक नहीं सकते। कमोबेश हालात ये है कि परीक्षा देने वाले पर इच्छा से नहीं लिखकर स्व इच्छा से मिलें प्रश्नों का हल अपनी काॅपी में लिख रहे है। नरकटियागंज हाईस्कूल परीक्षा केन्द्र के मुख्य दरवाजे पर परीक्षार्थी से ज्यादा उनके अभिभावकों की भीड़ दिख जाएगी।
गन्ना मुल्य भुगतान को लेकर जनता दल राष्ट्रवादी करेगा चरणबद्ध आन्दोलन
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज स्थित के के बिड़ला समूह की चीनीमिल न्यु स्वदेशी सुगर मिल के पास किसानों का करोड़ो रूपये का बकाया है। भारतीय कृषक समाज के किसानों ने सरकार को आत्मदाह की धमकी भी दे डाली है। इसके अलावे भारतीय किसान संघ का प्रतिनिधिमण्डल गन्ना मुल्य के भुगतान के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिला। इधर जनता दल राष्ट्रवादी के जिलाध्यक्ष महम्मद गुलाम साबिर ने एसडीओं नरकटियागंज को पत्र देकर गन्ना किसानों के बकाए रकम के शीघ्र भुगतान कराने की मांग की है। क्षेत्र के चीनी मिल के पेराई सत्र की शुरूआत होते ही गन्ना किसान खुश होता है कि उसके एक साल की मेहनत का फल अब मिलने वाला है। किन्तु मिल प्रबंधन जब किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं देता है तो बाल बच्चों की शिक्षा दीक्षा, विवाह व अन्य कार्य के लिए कर्ज का सहारा लेना पड़ता है और कर्ज का ब्याज भरते भरते जमीन बेंचने की नौबत आ जाती है। जदरा के जिला अध्यक्ष गुलाम साबिर ने एक सप्ताह में भुगतान करने की मांग करते हुए कहा है कि ऐसा नहीं करने पर पार्टी चरणबद्ध आन्दोलन करने को बाध्य होगी। जिसकी जवाबदेही मिल प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन की होगी।
सामूहिक दुष्कर्म गिरफ्तारी नही
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र में शेख नेयाज उर्फ नन्हकू, शेख सद्दाम व तीन अन्य ने मरियम नामक युवती से सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया। जिसमें आशिया व शबनम ने दुष्कर्मियों का साथ दिया इस बावत शिकारपुर थाना में एक सप्ताह बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी। इस संबंध में पीडि़ता के परिजनों ने बताया कि दुष्कर्मियांे की धमकी से प्राथमिकी मंे विलम्ब हुआ। समाचार लिखे जाने तक कोई गिरफ्तारी की खबर नहीं मिली है।
दुर्घटना में एक की मौत
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) स्थानीय शहर के पुरानी बाजार में एक हुई दुर्घटना में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत की खबर मिली है। सूत्र बताते है कि धमौरा पंचायत के लक्ष्मीपुर का निवासी रामनारायण पटेल अपने धर वापस लौट रहा था कि एक ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस सूत्रो के अनुसार वैशाली जिला का सत्यनारायण राय नाम चालक पुलिस की हिरासत में है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें