जनता दल (यूनाइटेड)ने केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर बीमा योजना के जरिए देश के करोड़ों लोगों को उल्लू बनाने का आरोप लगाया और कहा कि धन-धन योजना के तहत अबतक खुले केवल पंद्रह करोड़ खातों से देश की सवा सौ करोड़ जनता का भला नहीं हो सकता।
जदयू प्रवक्ता डा़ निहोरा प्रसाद यादव ने आज कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार जन-धन योजना से जोड़े गए बीमा योजना के द्वारा देश की गरीब जनता को उल्लू बनाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा है कि आम आदमी की प्राथमिक जरूरत रोटी, कपड़ा और मकान है। जनता के वोट से सत्ता में आने वाली देश की कल्याणकारी सरकार का दायित्व है कि वह पहले लोगों की इन प्रारम्भिक जरूरतों को पूरा करे।
जदयू नेता ने कहा कि केन्द्र सरकार आम लोगों को जरूरत पूरा करने के बजाए बड़े पूंजीपतियों और कारपोरेट घरानों की हितैषी बनकर सबसे पहले गरीबों के सर से छत छीनने का ही काम किया। इंदिरा आवास योजना मद में राज्य को दिया जाने वाला बजट कम कर दिया। इसी प्रकार देश में खाद्य सुरक्षा कानून नहीं बन पाया। यही नहीं, गरीबों को रोजगार देने की दिशा में भी केंद्र सरकार ने कोई काम नहीं किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें