राष्ट्र ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 24वीं पुण्यतिथि पर आज याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके पुत्र राहुल गांधी, पुत्री प्रियंका गांधी और दामाद रॉबर्ट वाड्रा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने यहां आज श्री गांधी के समाधि स्थल ‘वीर भूमि’ जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर श्री गांधी को उनकी 24वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा “पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।” ‘वीर भूमि’ जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाले कांग्रेसी नेताओं में गुलाम नबी आजाद, पी सी चाको तथा अजय माकन शामिल थे। सरकार की तरफ से कोई मंत्री श्रद्धासुमन अर्पित करने उनकी समाधि पर नहीं पहुंचा, जिस पर कांग्रेस नेता गुलामनबी आजाद ने नाराजगी व्यक्त की और कहा कि सरकार का यह आचरण शर्मनाक है।
देश के विभिन्न हिस्सों में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी गई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। श्री गांधी देश के छठे और सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री थे। तमिलनाडु के श्रीपेरम्बुदुर में 21 मई 1991 को एक चुनाव सभा में लिट्टे के एक मानव बम ने श्री गांधी की हत्या कर दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें