जनता दल यूनाइटेड :जदयू: के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने आज कहा कि जनता परिवार के विलय को लेकर कहीं कोई भ्रम नहीं है और इस बारे में कोई भी बयान या फैसला लेने के लिए जनता परिवार के मुखिया मुलायम सिंह यादव हीं अधिकृत हैं । श्री यादव आज यहां पहुंचने के बाद हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जनता परिवार का विलय हो चुका है और अब कहीं कोई भ्रम नहीं है । चार-पांच दौर की बैठकों के बाद पिछले माह दिल्ली में जनता परिवार के छह दलों के विलय की घोषणा की गई थी । इसके बाद बनने वाली नई पार्टी का अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव को बनाने का भी एलान कर दिया गया था।
उन्होंने कहा कि इसलिए अब विलय को लेकर किसी भी तरह के बयान या फैसला लेने के लिए श्री मुलायम सिंह यादव हीं अधिकृत हैं । जदयू अध्यक्ष ने विलय के संबंध में समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव के बयान की ओर ध्यान दिलाये जाने पर कहा कि वह किसी व्यक्ति के बयान पर प्रतिक्रिया नहीं देते हैं । उनका मानना है कि सभी छह दलों के नेताओं को ऐसी बयानबाजी से बचना चाहिए । उन्होंने कहा कि जनता परिवार का विलय हो चुका है और अब अन्य मुद्दों पर बातचीत हो रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें