निःषुल्क बेसिक कम्प्यूटर प्रषिक्षण
विदिषा-21 मई 2015 समाज सेवा एवं जन कल्याण क्षेत्र में कार्यरत संस्था माँ शारदा एजूकेषनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी विदिषा द्वारा वर्तमान में कम्प्यूटर की महत्ता को ध्यान मे रखकर स्वरोजगार से जोड़ने हेतु विदिषा जिले के 20 निर्धन छात्र-छात्राओं को कार्यालयों में उपयोग किए जाने वाले कम्प्यूटर प्रोग्रामों की जानकारी हेतु 15 दिन का निःषुल्क बेसिक कम्प्यूटर का प्रषिक्षण नियमित रूप से दिया गया। संस्था के संचालक षिवेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि आगे भी इस प्रकार के प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा तैयारियों का जायजा
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर परशुराम ने गुरूवार को विदिशा नगरपालिका निर्वाचन के परिपेक्ष्य में अब तक की गई तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टेªट के एनआईसी कक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव श्री दीपक सक्सेना, अवर सचिव शीला दाहिमा, लेखा अधिकारी श्री प्रदीप शुक्ला और आईटी प्रभारी श्री आरएल शास्त्री, कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के जिला नोड्ल अधिकारी मौजूद थे। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री परशुराम ने पंचायत एवं निकायों के निर्वाचन को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराए जाने पर अधिकारी कर्मचारियों को बधाई दी एवं उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने विदिशा नगरपालिका निर्वाचन के लिए की गई तैयारियों की बिन्दुवार जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यो के सम्पादन हेतु जिन अधिकारियों, कर्मचारियों को राज्य निर्वाचन के दिशा निर्देशानुसार मानदेय प्रदाय किया जाना है उन्हें अविलम्ब मानदेय राशि दी जाए। आयुक्त श्री परशुराम ने कहा कि विदिशा नगरपालिका के निर्वाचन हेतु जो मतदान केन्द्र बनाएं गए हैं उनका शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करंे और मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए उपलब्ध कराई जाने वाले बुनियादी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। श्री परशुराम ने कहा कि निकाय अंतर्गत यदि किसी मतदान केन्द्र में संशोधन करना है तो अविलम्ब उसका प्रस्ताव प्रेषित किया जाए ताकि समय सीमा में कार्यवाही पूर्ण की जा सके। आयुक्त श्री परशुराम ने कहा कि निकाय निर्वाचन के लिए जिन्हें विशेष पुलिस का दर्जा मुहैया कराया जाएगा उन्हें भी मानदेय दिया जाएगा। उनके द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया में उपयोग लाई जाने वाली ईव्हीएम मशीनों की जानकारी प्राप्त की गई। कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि जिले में पर्याप्त संख्या में ईव्हीएम मशीने उपलब्ध हैं। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने इससे पहले विदिशा नगरपालिका के निर्वाचन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित कराए जाने हेतु की गई तैयारियों की जानकारियां दी। वही अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से तैयारियों की रूपरेखा से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने निकाय निर्वाचन के लिए किए गए सुरक्षा प्रबंधों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जिले में पर्याप्त बल उपलब्ध है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दो-दो वर्दीधारी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा आपराधिक गतिविधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही जारी है।
विदिशा नगरपालिका
बैठक में बताया गया कि विदिशा नगरपालिका के कुल 39 वार्डों के लिए कुल 136 मतदान केन्द्र बनाए गए है। मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 20 मई को किया गया है और इसी दिन से दावे आपत्तियां प्राप्ति का कार्य एक जून तक जारी रहेगा। दावे आपत्तियां प्राप्ति के लिए 41 केन्द्रों पर अधिकृत कर्मचारी तैनात किए गए हैं। मतदाता जागरूकता के लिए जगह-जगह विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है इसके अलावा नवीन मतदाताओं को मतदान के लिए अभिप्रेरित किया जा रहा है।
सम्मान
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री आर परशुराम ने विदिशा जिले में पंचायत एवं निकाय के निर्वाचन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से संपादित कराए जाने पर कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, आरईएस के ई श्री पीसी गुप्ता और मास्टर टेªनर श्री मणी मेहता, श्री परता अहिरवार, श्री राकेश बरसैया का प्रशंस्ति पत्र प्रदाय किया और उन्होंने संबंधितों को बधाई दी।
सुपात्रों का बीमा कराना सुनिश्चित करें-कलेक्टर श्री ओझा
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत जिले में अब तक क्रियान्वित कार्यवाही की गुरूवार को कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र, लीड़ बैंक आफीसर श्री उमेश गुप्ता समेत समस्त निकायों एवं जनपदों के अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि सरकार द्वारा सस्ती दर पर बीमा योजना प्रारंभ की गई है। सभी शासकीय अधिकारी, कर्मचारी एवं वे अपने परिजनों को इन बीमा योजनाओं से पंजीकृत कराएं। उन्होंने योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर बल देेते हुए कहा कि जिले की समस्त आंगनबाडी कार्यकर्ता, पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों के माध्यम से निचले स्तर तक जानकारी प्रेषित की जाए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिन व्यक्तियों के खाते बैंको में हंै वे बीमा से वंचित ना हांे के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रो में जनपदांे के सीईओ और शहरी क्षेत्रो में नगरपालिका अधिकारी को ततसंबंध में आवश्यक जबावदेंही सौंपी। श्री ओझा ने कहा कि रोजगार सहायक ग्रामीण क्षेत्रो के हितग्राहियों से सम्पर्क कर इस बात का पता लगाए कि उनके खाते बैंको में खुले है कि नही। ऐसे व्यक्ति जिनके खाते नही खुले है उनके खाते खुलवाने की कार्यवाही करे और बैंको से सम्पर्क कर बीमा के निर्धारित आवेदनों की पूर्ति समय सीमा में कराएं। जिला पंचायत के सीईओ श्री मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत जिले में जो बैंकों में खाते खोले गए है उन्हें कम से कम पचास रूपए जमा कराने के लिए अभिप्रेरित करें ताकि उन्हें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जोडा जा सकें और उन्हें बैंको की पासबुक की प्राप्ति हो सकें। इसी प्रकार उन्होंने ग्रामीण अमले को भी बीमा योजना से जोड़ने का आग्रह किया है। श्री मिश्र ने कहा कि जिले के ऐसे पेंशनधारी जिनके बैंकों में खाते है और वे बीमा योजना की पात्रता रखते है उन्हें भी इसका लाभ दिलाया जाए। उन्होंने जनपदो के सीईओ से कहा कि बीमा संबंधी कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता से समय सीमा में पूरा कराया जाना सुनिश्चित करें ताकि जिला प्रदेश में अव्वल हो सकें। लीड़ बैंक आफीसर श्री उमेश गुप्ता ने इस दौरान जानकारी दी कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आवेदक का किसी भी बैंक में सेविंग खाता होना अनिवार्य है। खाताधारी के द्वारा सहमति सहघोषणा फार्म भरकर देने पर उनके बैंक खाते से अपने आप बीमा राशि की कटौती की जाएगी। दोनो बीमा योजनाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2015 नियत की गई है। श्री गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना जो एक जून से प्रारंभ होगी के लिए भी प्रीमियर दर 12 रूपए नियत की गई है।प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए प्रीमियर राशि 12 रूपए है आवेदक की आयु 18 से 70 वर्ष होना चाहिए। बीमित को दुर्घटना में मृत्यु होने पर दो लाख रूपए की राशि मिलेगी। अंगो की अपंगता होने पर एक लाख रूपए की राशि दी जाएगी। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए वार्षिक प्रीमियम राशि 330 रूपए है आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष होनी चाहिए। किसी भी स्थिति में मृत्यु होने पर दो लाख रूपए की राशि प्रदाय की जाएगी।
एड्स पर कार्यशाला का आयोजन
एचआईवी एड्स के संक्रमण को रोकने और कारगर उपायो से अवगत कराने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गुरूवार को मानस सेवा न्यास में किया गया था। जिसमें ब्लाक स्तर के समस्त चिकित्सा अधिकारी और पैरामेडीकल स्टाफ मौजूद था। यूनिसेफ के प्रतिनिधि ने चर्चा के दौरान एड्स होने के कारणो को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि माता-पिता से होने वाले बच्चे में एचआईवी एड्स के संक्रमण को सुगमता से रोका जा सकता है। इसके लिए किन-किन बातों का विशेष ध्यान रखे की विस्तृत जानकारी दी गई। राज्य स्तर के कन्सलटेंट डाॅ अग्निश्वर ने भी कार्यशाला को सम्बोधित किया। इस अवसर पर डीपीएम, सिविल सर्जन और प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे। आगंतुकों के प्रति आभार आईसीटीसी काउंसलर श्रीमती ज्योति दुबे ने व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें