टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ने एक विज्ञप्ति में बताया है कि ‘‘विंध्य जन आन्दोलन समर्थक समूह’’ द्वारा आयुक्त रीवा सांभाग रीवा को एक ज्ञापन पत्र सौंपा गया है। ज्ञापन की प्रति कलेक्टर जिला- सीधी, कलेक्टर जिला- सिंगरौली तथा मुख्य सचिव म0प्र0 शासन भोपाल को भेजकर समुचित कार्यवाही का आग्रह किया गया है। ज्ञापन पत्र सौंपकर यह संूचना दी गई है कि दिनांक- 18 मई 2015 को ग्राम- निवास, जिला- सिंगरौली में भूमि अधिकार आन्दोलन के तहत ‘‘खेत बचाओ, गांव बचाओ मंहां पंचायत’’ का आयोजन किया जा रहा है तथा 19 मई को गोपद नदी पर जे0 पी0 प्रबंधन द्वारा बनाये गये अवैध बांध स्थल पर ‘‘नदी बचाओ, बांध हटाओ एवं वनभूमि तथा सरकारी भूमि बचाओ, अतिक्रमण हटाओ धरना’’ किया जायेगा। धरना सुबह 10 बजे से सीधी-सिंगरौली दोनों जिलों की सीमा में किया जायेगा।
श्री तिवारी ने बताया कि 18 मई की महापंचायत एवं 19 मई का धरना जे0पी0 पावर प्लांट निगरी, डी0वी0 पावर प्लाट महुआगांव तथा आर्यन पावर प्लांट भुमका द्वारा किसानों की जमीन अधिग्रहण में की गई धांधली, किसानों की जमीन लेने के बाद भी किसानों को नौकरी न देना, विस्थापन नीति का पालन न करना, भू-अधिग्रहण हुए 5 साल से अधिक का समय बीत जानें के बाद भी उद्योग स्थापित नहीं होने के कारण नये कानून के तहत किसानों की जमीन किसान को वापस की जाय आदि को लेकर किया जा रहा है। ज्ञापन पत्र में यह भी कहा गया है कि जे0पी0 प्रबंधन निगरी द्वारा किसानों की जमीन पावर प्लांट हेतु अधिग्रहीत की गई है, जबकि उसी में सीमेन्ट प्लांट भी संचालित किया गया हैं जो अवैधानिक है। प्रबंधन द्वारा सीधी एवं सिंगरौली जिले से बहने वाली गोपद नदी में बिना अनुमति बांध बनाया गया है, बांध की डूब मे आने वाली किसानों की जमीन का अधिग्रहण भी नहीं किया गया है तथा जे0पी0 प्रबंधन द्वारा कई हेक्टर वनभूमि एवं शासकीय भूमि में अतिक्रमण किया गया है। इस कारण जे0पी0 प्रबंधन की अनियमितता के खिलाफ धरना किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें