झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि उनकी सरकार ने केन्द्र सरकार द्वारा आज से आरंभ की गयी सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत डेढ़ करोड़ लोगों को लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है । श्री दास ने अाज यहां आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना . प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और अटल पेंशन योजना की शुरूआत करते हुए कहा कि इन योजनाओ के लिए झारखंड में केवल एक दिन में 14 लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किया है । उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के लिए इससे बेहतर योजनाऐं नहीं हो सकती थी । उन्होंने कहा कि इससे बेहतर क्या हो सकता है कि एक व्यक्ति साल में महज 12 रूपये देकर दो लाख रूपये का बीमा ले सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के 67 वर्षो के दौरान विभिन्न सरकारों ने कई सामाजिक सुरक्षा योजनाऐं शुरू की लेकिन यह पहली बार हुआ है कि किसी सरकार ने इन योजनाओं के लिए नीतियों की भी घोषणा की है जिससे लोगों को सुरक्षा दी जा सके । उन्होंने कहा कि झारखंड जैसे गरीब राज्य के लिए ऐसी योजनाऐं काफी महत्वपूर्ण है और सभी लोग इन योजनाओं का लाभ ले सकते है वे चाहे गरीब हो या मध्यम या फिर समाज के उपरी वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हो । उन्होंने बैंककर्मियों से राज्य के सभी लोगों तक योजना का लाभ पहुंचाने का आह्वान किया है । उन्होंने बैंकों को योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए विशेष शिविर का आयोजन करने का सुझाव दिया ताकि योजना का लाभ समाज के सभी वर्गो तक पहुंच सके । उन्होंने योजना के प्रचार प्रसार के लिए विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं से भी आगे आने का आह्वान किया ।
इस मौके पर राज्यपाल सैयद अहमद. केन्द्रीय इस्पात मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर. भाजपा सांसद रामटहल चौधरी . रविन्द्र राय और बैंक ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बी.आर.अय्यर भी मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें