विधायक एवं अधिकारियों द्वारा स्थल का जायजा, मुख्य समारोह पुरानी कृषि उपज मंडी में होगा
राजनैतिक दलांें एवं मीडियाकर्मियों को निकाय निर्वाचन की तैयारियों से अवगत कराया गया।
विदिशा नगरपालिका निर्वाचन आगामी माह मंे होगा। ततसंबंध में अब तक की गई तैयारियों से सोमवार को विभिन्न राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों और मीडियाकर्मियों को अवगत कराया गया। विदिशा उपखण्ड अधिकारी के कक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में अवगत कराया गया कि निकाय क्षेत्र की मतदाता सूची के लिए दावे आपत्तियां प्राप्ति का कार्य वार्डवार 20 मई से प्रारंभ होगा जो एक जून तक जारी रहेगा। विदिशा उपखण्ड अधिकारी श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि दावे आपत्तियां प्राप्ति के लिए निकाय क्षेत्र मेें वार्डवार बीएलओ नियुक्त किए गए है जो नियत केन्द्र में मौजूद रहकर दावे आपत्तियां प्राप्ति का कार्य नियत अवधि में करेगे। उन्होंने बताया कि निकाय क्षेत्र में अब तक कुल एक लाख दस हजार 787 मतदाता है जिसमें पुरूष 57 हजार 991 और महिला मतदाताओं की संख्या 52 हजार 752 शामिल है। उन्होंने आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची में आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर दर्ज कराने का भी आग्रह किया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों के प्रश्नों का भी उत्तर दिया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री माधवी नागेन्द्र, तहसीलदार श्री रविशंकर राय भी मौजूद थे।
सैनिक रैली का आयोजन, प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चन्द्रमोहन मिश्र ने बताया कि विदिशा जिले में सैनिक भर्ती रैली अक्टूबर माह में प्रस्तावित है उक्त रैली में जिले के अधिक से अधिक आवेदकों का चयन हो। इसके लिए उन्हें एक दिवसीय ओरिएण्टेशन कैम्प तथा चार दिवसीय शारीरिक प्रशिक्षण का आयोजन खण्ड स्तरीय स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय में किया गया है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक प्रशिक्षार्थी अपने भरे हुए आवेदन 29 मई तक नजदीक के खण्ड स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय में जमा कर सकते है। सैनिक भर्ती रैली में शामिल होने के लिए आवश्यक योग्यता आठवीं से बारहवीं उत्तीर्ण आयु सीमा साढे 17 से 23 वर्ष के बीच, ऊंचाई 162 सेमी से 168 सेमी और न्यूनतम वजन 48 से 50 किलोग्राम होना चाहिए। जिला पंचायत के सीईओ श्री मिश्रा ने प्रशिक्षण में शामिल होने वाले आवेदको को किसी भी प्रकार की दिक्कते ना आए इसके लिए उन्होंने विकासखण्डवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए है ताकि आवेदकगण उनसे व्यक्तिगत अथवा उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर जानकारियां हासिल कर सकते है। शासकीय उत्कृष्ट उमावि विदिशा के प्रभारी श्री विजय श्रीवास्तव का मोबाइल नम्बर 9425517300 और श्री अविनाश निगम का नम्बर 7566721544, शासकीय उत्कृष्ट उमावि बासौदा के श्री अभय शर्मा का नम्बर 9827323388, शासकीय उत्कृष्ट उमावि सिरोंज के श्री शान मिंया का नम्बर 9977445689 एवं श्री संजीव माथुर का नम्बर 9826572121, शासकीय उत्कृष्ट उमावि लटेरी के श्री रफीक खान का नम्बर 9893919074 और श्री राजकुमार शर्मा का नम्बर 9993372839, शासकीय उत्कृष्ट उमावि कुरवाई के श्री बन्ने खां का नम्बर 9893711666 एवं श्री गोविन्द गौड़ 9977931665, शासकीय उत्कृष्ट उमावि नटेरन के श्री जेएस ठाकुर का नम्बर 9165099545 और श्री जितेन्द्र रघुवंशी का नम्बर 7415999347 और शासकीय उत्कृष्ट उमावि ग्यारसपुर के प्रभारी श्री संजीव सोनी का मोबाइल नम्बर 9981323208 है।
रेडियम रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य सतत
आमजनों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिले की सभी टेªक्टर-ट्रालियों में रेडियम रिफ्लेटर लगाने का कार्य अभियान के रूप में क्रियान्वित किया जा रहा है। जिला परिवहन अधिकारी श्री राजेश गुप्ता ने बताया कि जिले में जिन संस्थाओं के द्वारा ट्रालियों का निर्माण कार्य किया जा रहा है उन्हें भी परिवहन आयुक्त के नवीन दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया है ताकि वे ट्राली विक्रय करने के पूर्व रेडियम रिफ्लेक्टर लगाना सुनिश्चित करेें।इसी प्रकार नवीन टेªक्टर विक्रेता विक्रय के समय टेªक्टर के अगले भाग पर सफेद रिफ्लेक्टर लगाने के उपरांत ही शोरूम से निकाले। परिवहन विभाग द्वारा भी जिले के विभिन्न चैराहो पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य किया जा रहा है जिसमें संबंधितों का सहयोग अपेक्षित है।
महिला पंचायत आज
मुख्यमंत्री निवास श्यामला हिल्स पर 19 मई को महिला पंचायत का आयोजन किया गया है जिसमें जिले की तीन सौ महिला प्रतिभागियों द्वारा भागीदारी की जाएगी। कि जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुंदरियाल ने बताया कि विभिन्न कार्य क्षेत्रों में अपनी अहम भूमिका निभाने वाली आंगनबाडी कार्यकर्ता, पोषण सहयोगिनी, छात्राएं, महिला मण्डल व स्वसहायता समूह के सदस्य, शौर्यादल के सदस्य, महिला पंचायत प्रतिनिधि, शामिल होगी। प्रतिभागी मंगलवार की प्रातः सात बजे बसों से भोपाल के लिए प्रस्थान करेगी। प्रत्येक बस में आंगनबाडी पर्यवेक्षक, चिकित्सकांे की ड्यूटी मेडिसिन किट सहित लगाई गई है। इसके अलावा हर एक बस में दो-दो महिला सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें