नरकटियागंज (बिहार) की खबर (27 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 27 जून 2015

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (27 जून)

सीएम के भ्रष्टाचार के विरूद्ध कार्रवाई, ऐलान के बावजूद सीएस दफ्तर में भ्रष्टाचार कर्मचारी हितों के साथ खिलवाड, संघर्ष अनवरत जारी रहेगा़: दिलीप

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) पश्चिम चम्पारण जिला स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इस बावत पत्रांक 701 दिनांक 25 जून 2015 बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ त्रिपाठी गुट पटना के संयुक्त सचिव (संघर्ष कल्याण परिषद्) दिलीप कुमार ने असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बेतिया पश्चिम चम्पारण के माध्यम से मार्च 2015 मंे क्षेत्रीय उपनिदेशक स्वास्थ्य सेवाएँ मुज़फ्फरपुर द्वारा अनुमोदित 28 कर्मियांे के लम्बित एसीपी/एमएसीपी एवं उसके बाद सीएस कार्यालय बेतिया में लम्बित उपर्युक्त एसीपी/एमएसीपी की स्वीकृति की मांग की हैै। क्षेत्रीय उपनिदेशक स्वास्थ्य सेवाएँ मुज़फ्फरपुर के कार्यालय से एसीपी/एमएसीपी के तहत 28 कर्मियो की सेवा पुस्तिका सीएस कार्यालय के प्रतिनियुक्त लिपिक रामाशीष बैठा के माध्यम से 20 दिनों तक रखा, तत्पश्चात फाइल श्री बैठा ने लेखा लिपिक राजन कुमार को सौंप दिया। दिलीप कुमार ने सिविल सर्जन कार्यालय के लेखा लिपिक राजन कुमार पर आरोप लगाते हुए अपने पत्र में कहा है कि आर्थिक लेन-देन के कारण उनके मामले आज भी सीएस कार्यालय मंे लम्बित है। इन दिनों सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यरत कर्मियों (सेवा निवृत व मृत) की सेवा पुस्तिका की एसीपी/एमएसीपी स्वीकृति हेतु उपलब्ध कराई गयी है, जिसे निहित स्वार्थवश सीएस कार्यालय के कतिपय कर्मियांे द्वारा रद्दी की टोकरी फेंक दिया गया है। संयुक्त सचिव संघर्ष मोर्चा श्री कुमार ने यह आरोप भी लगाया है कि कर्मचारियों के निलंबन/स्थानान्तरण/वेतन अवरोध एवं अन्य दण्डात्मक मामलों में सिविल सर्जन कार्यालय व सिविल सर्जन द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता देकर कार्य किया जाता है। जिससे सिविल सर्जन की लालफीताशाही, स्वेच्छाचारिता, भ्रष्टाचार और कर्मचारी विरोधी चरित्र उजागर होता है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने ऐलान कर रखा है कि भ्रष्टाचार व अपराध को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। बावजूद इसके विभिन्न कार्यालयांे व अधिकारियों द्वारा लूट-खसोट को अंजाम दिया जाता रहा हैं। उपर्युक्त आशय से संबंधी पत्र डीएम और सिविल सर्जन कार्यालय को उपलब्ध करा दी गयी है। नरकटियागंज कार्यालय में आकर उपर्युक्त जानकारी देते हुए श्री कुमार ने बताया कि कर्मचारी हितों के लिए संघर्ष लगातार जारी रहेगा।

घर से ऊँची नालियाँ और सड़के बनी शहर की पहचान, जल जामव से परेशानी, बुडकांे की करतूत, न्यायालय के निर्देश की अवमानना

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज नगर परिषद् अन्तर्गत विकास कार्यों के लिए अधिकृत बुडको नामक कम्पनी की अदूरदर्शिता और गैर तकनीकि सोच का खामियाजा भुगतेंगे पाण्डेय टोला वार्ड नम्बर 21, नन्दपुर वार्ड नम्बर 05 के लोग। उल्लेखनीय है कि विकास कार्यों मंे लिप्त उपर्युक्त कम्पनी ने दोनो वार्ड के बीच सड़़क बनाया किन्तु दोनो तरफ के जल निकासी के लिए कही ह्यूम पाईप नहीं लगाया और न पुलिया ही बनाया जिससे बारिश के बाद उत्पन्न जल जमाव से उन क्षेत्रों के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश रहते है। नरकटियागंज नगर पंचायत के तत्कालीन उपाध्यक्ष सुरेश पाण्डेय (पूर्व नगर आयुक्त) बताते है कि विकास कार्य होंने चाहिए किन्तु मानवीय मूल्यों को ध्यान में रखकर। स्थानीय प्रबुद्धजनों का कहना है कि नरकटियागंज में बेतरतीब विकास कार्य हुए है, जिससे लोगों को सुविधा कम और परेशानी ज्यादा हुई है। घर से ऊँची सड़के और नालियों के निर्माण से हालात् एक करेला दूजा नीम चढा वाली हो गयी है। स्थानीय नगर प्रशासन ने बुडकों के कार्यों के उपरान्त भुगतान के समय वे जनता की सुविधाओं को भूल गये और केवल निहित निजी स्वार्थ को देखा। जिनकी बदौलत उन्हें ताज मिला उनकी सुख सुविधाओ को कोई ख्याल नहीं रखा और नरकटियागंज की जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया।

शिकारपुर पुलिस ने दो युवकांे को सामान के साथ किया गिरफ्तार किया

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) स्थानीय शिकारपुर पुलिस ने नरकटियागंज-बल्थर मार्ग पर तस्करी व अन्य असमाजिक कार्यों मंे लिप्त दो युवकों को हिरासत में लिया। जिनसे चार बोरे जब्त किए गये। करीब दो बजे जब संवाददाता शिकारपुर थाना पहुँचे तो वहाँ थानाध्यक्ष हरिश्चन्द्र ठाकुर ने बताया कि विशेष जानकारी देर शाम दी जाएगी। लेकिन इतना तो तय है कि शहर में असमाजिक तत्वों व तस्करों की गतिविधियाँ बढती जा रही है। शिकारपुर पुलिस मामले की जाँच कर दोनों के विरूद्ध अग्रेत्तर कार्रवाई कर रहीं है। हालाकि पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन उनके संरक्षकों को शिकारपुर थाना पर जमावड़ा देखा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: