निर्माण कार्यो को समय सीमा के अन्दर पूर्ण करना सुनिश्चित करे- कलेक्टर
- विकास एवं निर्माण कार्यो के प्रगति की समीक्षा संपन्न
सीधी 27 जून 2015 कलेक्टर विशेष गढपाले ने आज ग्रामीण विकास विभाग के कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि विभिन्न मदों से स्वीकृत निर्माण कार्यो को गुणवत्तापूर्ण एवं समय-सीमा के अदंर पूर्ण किया जाये तथा पूर्ण कार्याे के पूर्णता प्रमाण-पत्र जारी किये जाये। पंच -परमेश्वर योजना के अन्तर्गत पुराने स्वीकृत कार्यो को पूर्ण किया जाये। वर्ष 2011-12 और 2012-13 के काम तत्काल पूर्ण किये जाये और पूर्णता प्रमाण-पत्र जारी किया जाये। अप्रारभं कार्यो को तुरंत प्रांरभ किया जाये। बैठक मंे जिला पचायत के सी.ई.ओ. मोहित बुंदस, समस्त जनपदों के सी.ई.ओ. और उपयंत्री तथा सहायक यंत्री उपस्थित थे। कलेक्टर श्री गढपाले ने जीर्णशीर्ण पचंायत भवनों की मरम्मत के लिये प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिये साथ ही मुद्राक शल्क मद से निर्माण कार्यो के प्रस्ताव भेजने के लिये कहा । जिन सचिवों को अब तक प्रभार नहीं दिया गया उन्हे प्रभार देने के निर्देश दिये। बी.आर.जी.एफ. मद से स्वीकृत निर्माण कार्यो के प्रगति की समीक्षा उपयंत्रीवार करते हुये कहा कि अगले माह से सबसे कम निर्माण कार्य पूर्ण करने वाले उपयंत्री की सेवाये समाप्त की जायेगी। बी.आर.जी.एफ. के शाखा प्रभारी व्दारा जानकारी अद्यतन न करने पर 26 जून की वेतन काटने के निर्देश दिये। जल ग्रहण मिशन की प्रगति की समीक्षा के दौरान तीव्रगति से काम करने के लिये कहा। उन्होने नवीन बीमा योजना के प्रगति की समीक्षा के दौरान पंचायतवार कैलेण्डर तैयार कर अभियान के रूप में आगामी 10 दिवस तक ग्रामीणों से आवेदन -फार्म भरवाकर बैकों में जमा करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि बीमा योजना के आवेदन पत्र ग्रामीणों से अभियान के रूप मंे भरवायेजाये। महात्मा गाॅधी नरेगा की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि शून्य उपस्थिति वाले मस्टर पोर्टल पर फीड किये जाने पर उपयंत्री एवं सहायक यंत्री की वेतन काटी जाये। पोर्टल पर एकाउन्ट फीडिग शतप्रतिशत एक सप्ताह मे पूर्ण करे। डीपीआर फ्रीज होने के बाद ही कार्य के मस्टर जारी किये जाये। असफल कूपों का सत्यापन और सत्यापन का आकस्मिक परीक्षण किया जावे। योजनान्तर्गत प्राप्त शिकायतों का तय समय-सीमा में निराकरण करे। मनरेगा पोर्टल तथा समग्र पोर्टल पर आधार फीडिग की प्रगति न्यून है। विशेष अभियान चलाकर फीडिग कार्य पूर्ण करावे। निर्मल भारत अभियान के तहत कराये जा रहे शौचालय निर्माण में प्रगति लाये। दिसम्बर 2015 तक के माहवार लक्ष्य निर्धारित किये जाये। लक्ष्य की पूर्ति नही करने पर सबंधित ब्लाक समन्वयक की वेतन काटी जाये। लगातार प्रगति नही आने पर कठोर कार्यवाही की जावे। शौचालय निर्माण हेतु वातावरण निर्माण किया जाए। ग्राम सभाओं का आयोजन कर आमजन में शौचालय निर्माण तथा उपयोग के प्रति जागरूकता पैदा करे। शासकीय सेवक, जनप्रतिनिधियों के यहाॅ अनिवार्य रूप से शौचालय का निर्माण हो ताकि लोग शौचायल के प्रति जागरूक होकर खुद शौचालय के निर्माण के लिए आॅगे आए। उक्त अभियान की सफलता के लिए समस्त विभागों से समन्वय स्थापित किया जाये। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत दूध परिवहन के लिए निविदा जारी की जाए। सुनिश्चित करे कि मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का बेहतर क्रियान्वयन हो। एनआरएलएम योजना अंतर्गत आवश्यक प्रगति लावे। आवास योजनाओं में प्रथम किस्त की उपयोगिता प्रमाण मिलने के बाद द्वितीय किस्त जारी की जाये। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के प्रकरण बैक भेजना तथा स्वीकृत कराया जाना सुनिश्चित करे । उन्होने कहा कि न्ययालायीन प्रकरणों मे समय पर जबाब दावा प्रस्तुत हो। पीजी, सीएम हेल्प लाइन, शासन स्तर से प्राप्त शिकायत, जनसुनवाई तथा स्थानीय स्तर से प्राप्त शिकायतो का समय पर निराकरण किया जाये। आईएपी/एसीए के कार्यो कों समय पर पूर्ण किया जाये। कार्य में लापरवाही बरतने वालो को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए। आईएपी योजना के कार्यो को निर्धारित समय पर पूरा किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि निर्देशानुसार कार्यो को पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
बैंकर्स मुख्यमंत्री ग्रामीण मिशन के प्रकरण प्राथमिकता के आधार पर वितरित करें-कलेक्टर
- डी.एल.सी.सी. की बैठक संपन्न
सीधी 27 जून 2015 आवासहीनों को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन के प्रकरण बैकर्स स्वीकृत कर वितरित करे। बैकों में आवास मिशन के 700 पुराने प्रकरण स्वीकृत एवं वितरण के लिये पड़े हुये है और 546 प्रकरण लंबित पड़े है। इन प्रकरणों को बैंकर्स अतिशीध्र स्वीकृत कर वितरित करे। यदि बैकर्स अनावश्यक रूप से इन प्रकरणों में किसी प्रकार की आपत्ति लगाते है या आवास के प्रकरण वितरित करने में हीला -हवाली करते है तो उनके विरूद्ध जी.एम. को लिखा जायेगा और सबंधित बैक प्रबधक के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर विशेष गढपाले ने दिया वे आज डी.एल.सी.सी. की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में जिला पंचायत के सी.ई.ओ. मोहित बुदंस,जिला अग्रणी बैक प्रबधक अमर सिंह सहित जनपद के सी.ई.ओ एवं बैकर्स उपस्थित थें। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन के तहत प्रकरण तैयार करने हेतु विकास खण्ड की बैठक आयोजित करने के दो दिवस पूर्व जनपद में ऋण शिविर आयोजित किये जायं और इन शिविरों में ऋण प्रकरण तैयार कर स्वीकृत किये जाय और 15 दिवस के अन्दर वितरण कर दिये जायं। इन शिविरों में सम्बन्धित बैक प्रबंधक भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगें।उन्होने प्रधानमंत्री बीमा योजना के प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि जिले में चार लाख पच्चास हजार लोगो का बीमा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अतः आगामी 10 दिवस तक प्रत्येक दिन सात हजार लोगो के बीमा के आवेदन पत्र भरवा कर बैक में जमा किये जायेगे इस कार्य को मिशन मोड मे करना है। शहरी विकास के परियोजना अधिकारी नगर पंचायतों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी के माध्यम से अभियान चलाकर बीमा के आवेदन पत्र भरवायंे।
बेरोजगार युवको को रोजगार देने 29 जून को रोजगार मेला आयोजित होगा
सीधी 27 जून 2015 बेरोजगार युवको को रोजगार देने के उदेश्य से रोजगार कार्यालय के सामने 29 जून को प्रातः 10 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। इस मेले में टेªनीज पद हेतु चयन किया जायेगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में नव किसान बायो प्लांट लिमिटेड जबलपुर द्वारा टेªनीज पद के लिए युवको का चयन किया जायेगा। इसके लिए आवश्यक है कि युवक कक्षा 10 वीं से लेकर स्नातक हों इसकी आयु 18 से 30 वर्ष हो। रोजगार मेें युवक अपने साथ निवास प्रमाण पत्र,मूल अंकसूची,जातिप्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन, नवीनतम तीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आयें।
उद्यान विभाग की योजना का लाभ लेने कृषक अपना एम.पी.आन.लाइन में पंजीयन करायें
सीधी 27 जून 2015 कलेक्टर विशेष गढ़पाले के निर्देश में जिले के समस्त विकास खण्डों में उद्यान विभाग के हितग्राही मूलक योजनाओं के प्रकरण तैयार करने के लिए शिविर आयोजित किये जा रहें हैं। किसान भाइयों से अपील है कि उद्यानकी विभाग की योजनाओं जैसेः- फल क्षेत्र विस्तार अनुदान आम,आवला,अमरूद। सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना जैसेः- आलू,भिण्डी,करैला,बैगन,टमाटर,फूलगोभी,शंकर बीज एवं मसाला क्षेत्र विस्तार योजनाः- हल्दी,धनिया,लहसुन,मिर्च आदि 50 प्रतिशत अनुदान एवं सब्जी और फलो पर ड्रिप एवं स्पिंकलर पर सामान्य 70 प्रतिशत, अनुसूचित जन जाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के लोगो के लिए 80 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया जाता है। मिशन के अन्तर्गत पोली हाउस,ग्रीन हाउस,वर्मी कम्पोस्ट यूनिट,मल्विगं पुष्प,छोटे 20 हार्स पावर तक के टेªक्टर एवं हाईडेन्टीसिटी योजना आम पौध रोपण का अनुदान किया जाता है। सहायक संचालक उद्यान ने बताया कि विभाग की समस्त योजनाओं हेतु जोे किसान लाभ लेना चाहते हैं उन्हे एम.पी.आन.लाइन में पंजीयन कराना आवश्यक है। इसके लिए हितग्राही को अपना पासपोर्ट साइज का फोटो भूमि का खसरा या बी.वन बैक की पासबुक की छाया प्रति एवं पहचान पत्र की फोटो कापी सम्बन्धित कियोस्क के यहां दिखाकर आन लाइन पंजीयन कराना आवश्यक है। पंजीयन उपरान्त उपरोक्त समस्त दस्तावेज विभाग में जमा कर विभाग की कोई भी एक योजना एक व्यक्ति को एक वित्तीय वर्ष में प्रदान की जावेगी। उस योजना या घटक का आवेदन पत्र भरना होगा। जो कृषक योजना का लाभ लेना चाहते हैं वे अपना रिकार्ड लेकर शिविर में पहुचकर योजना का आवेदन पत्र भरकर लाभ ले सकते हैं।
जिला मजिस्टेªट ने देवघटा के अखिलेश सिंह उर्फ लल्ले को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अधीन निरूद्ध करने का आदेश दिया
सीधी 27 जून 20 जिला मजिस्टेªट विशेष गढ़पाले ने सीधी जिले के ग्राम देवघटा के अखिलेश सिंह उर्फ लल्ले तनय प्रभुनाथ सिंह को म.प्र.सर्वजनिक सुरक्षा के अनुरक्षण में प्रतिकूल किसी भी रीति में कार्य करने से रोकने के अभिप्राय से उसको नेशनल सेक्यूरिटी एक्ट 1980 (्क्रमांक 65 1980) की धारा 3 (2) के अधीन निरूद्ध करने का आदेश जारी किया है। और सेन्ट्रल जेल रीवा में रखने का आदेश दिया है।
जिलास्तरीय शिविर में अनुपस्थित रहने पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आर्या का एक दिन का वेतन काटा गया
सीधी 27 जून 2015 कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने सेमरिया के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जी.पी.आर्या के द्वारा 26 जून को अन्तर्राष्ट्रीय नश निवारण दिवस में निर्देशों के बाद भी आयोजन स्थल आदिवासी छात्रावास अर्जुन नगर में उपस्थित न होने के कारण एक दिवस 26 जून का वेतन काटने के निर्देश दियें है।कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अन्तर्गत 26 जून से 2 जुलाई तक मादक पदार्थो के सेवन से बचाव के रूप में जिला स्तरीय शिविर आयोजित किया गया था। इस सम्बन्ध मे 24 जून को आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में सभी को समक्ष में स्पष्ट निर्देश दिये गये थे। किन्तु खण्ड चिकित्सा अधिकारी सेमरिया डाॅ.जी.पी. आर्या शिविर शुभारम्भ दिनांक 26 जून को निर्धारित समय में उपस्थित नही हुये। इससे शिविर में एड्स,खासी,ब्लड ग्रुप,मलेरिया,बीपी. एवं नशा मुक्ति से सम्बन्धित दवाईयां उपलब्ध नही कराई गई। इस पर डाॅ. जी.पी. आर्या का दिनांक 26 जून का एक दिवस का वेतन काटने के आदेश दिये गये हैं।
शिविर मे किया गया हितग्राहियों का चयन
सीधी 27 जून 2015 कलेक्टर विशेष गढ़पाले के निर्देश पर किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा हितग्राही मूलक योजना मंे हितग्राहियों के चयन हेतु दिनांक 26 जून से 6 जुलाई तक जिले के विकासखण्ड में चयनित ग्रामों में खण्ड स्तरीय शिविर आयोजित किये जा रहे है। परियोजना संचालक आत्मा संजय श्रीवास्तव ने बताया कि 26 जून को विकासखण्ड सिहावल के विपणन संघ डबल लाक केन्द्र अमिलिया,मझौली विकास खण्ड के मझौली में शिविर आयोजित कर हितग्राहियों का चयन किया गया। आयोजित शिविर में स्प्रिंकलर के 19, सीड ड्रिल के 3, एम.बी.प्लाउ के 1, नलकूप (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति) बलराम तालाब का 1 चेफ कटर के 23 उडावनी पंखा के 14 रोटा वेटर के 1 हितग्राहियों के प्रकरण का आवेदन प्राप्त कर पंजीयन किया गया। उन्होने बताया कि उद्यान विभाग के फलोद्यान के 6, सब्जी क्षेत्र विस्तार के 11, मसाला क्षेत्र विस्तार के 6, संरक्षित खेती के 1, ड्रिप सिंचाई के 5 तथा यंत्रीकरण के 2 आवेदन प्राप्त कर पंजीयन किया गया। दिनांक 28.06.2015 को रामपुर नैकिन के ग्रामपंचायत भवन चकडौर, मझौली विकासखण्ड ग्राम पंचायत भवन ताला मे हितग्राहियों के चयन हेतु शिविर आयोजित किया जाऐगा। किसान भाईयों से अपील की गई है कि अपने विकास खण्ड में नियत स्थान पर आयोजित शिविरों में उपस्थित होकर हितग्राही मूलक योजनाओं में अपना प्रकरण पंजीयन कराने हेतु स्वयं की फोटो,भू स्वामी का घोषणा पत्र बैक पास बुक की छाया प्रति घोषणा पत्र खसरे की नकल आदि लेकर विभागीय योजनाओं का लाभ उठायें।
उपखण्ड मजिस्टेªट श्री बरार कुसमी के साथ मझौली के कार्यो का भी सम्पादन करेगें
सीधी 27 जून 2015 कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने बताया कि डिप्टी कलेक्टर के.के.पाठक का स्थानान्तरण डिप्टी कलेक्टर के पद पर सतना के लिए किया गया है। उक्त आदेश के परिपालन में दिनंाक 26 जून को अपरान्ह में उन्हे नवीन पदस्थापना स्थान जिला सतना के लिए भारमुक्त किया गया है। अतः प्रशानिक कार्य सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कुसमी के उपखण्ड अधिकारी एम.पी. बरार अपने कार्य के साथ साथ उपखण्ड कार्यालय मझौली के समस्त कार्यो का सम्पादन करेंगें।
छात्र प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत 85 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जायेगा
सीधी 27 जून 2015 शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी के प्राचार्य श्री आर.पी तिवारी ने बताया कि छात्र प्रोत्साहन योजनाअन्तर्गत 85 प्रतिशत तथा अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 5 जुलाई 2015 को भोपाल के लाल परेड ग्राउन्ड में मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जायेगा। सम्बन्धित विद्यालय के प्राचार्य शिक्षकों के साथ सम्मान समारोह में सम्मिलित होना सुनिश्चित करेेगें। साथ ही एैसे छात्र-छात्राओ के नाम, पिता का नाम, बैक खाता क्रमांक, आई.एफ.सी.कोड तथा पासबुक की छाया प्रति प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के पास अनिवार्य रूप से जमा करावें।
चार पीडितो को 4 लाख पच्चास हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
सीधी 27 जून 2015 चुरहट एवं रामपुर नैकिन के उपखण्ड अधिकारी जे.पी. यादव ने 4 पीडितो के निकटतम परिजनो को 4 लाख पच्चास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। उपखण्ड अधिकारी श्री यादव ने बताया कि रामपुर नैकिन के ग्राम पोस्ता के सतेन्द्र ंिसह गोड की मृत्यु कुएं में गिरने के कारण होने से उसके पिता रावेन्द्र सिंह गोड को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। सतोहरी ग्राम के निशान्त विश्वकर्मा की खेत मे बने गढ्ढे के पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उसके पिता हरिलाल उर्फ ललन को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। रामपुर नैकिन के ग्राम भुईयाडोल की लक्ष्मी प्रजापति की मृत्यु पानी में डूब जाने से होने पर उसके पिता प्रेमलाल प्रजापति को एक लाख की सहायता राशि स्वीकृत की है। इसी प्रकार करनपुर गाव की पूजा की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से होने पर उसके पिता शेषमणि जायसवाल को एक लाख पच्चास हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें