बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 7 जुलाई 2015

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जुलाई)

जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी जनता की समस्यायें
balaghat news
प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में आज 07 जुलाई 2015 को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया था। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिले के दूर-दराज के ग्रामों से अपनी समस्यायें लेकर आये लोगों की बातों को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवेदनों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

प्राथमिक शाला भवन स्वीकृत करने की मांग
जनसुनवाई में बालाघाट विकासखंड के ग्राम मोतेगांव के ग्रामीण शिकायत लेकर आये थे कि उनके ग्राम की प्राथमिक शाला के भवन की हालत जर्जर हो चुकी है। पिछले दिनों आये तुफान की वजह से भवन की छत भ्ज्ञी उड़ गई है। इस कारण से भवन में बच्चों के साथ कभी भी दुर्घटना हो सकती है। अत: उनके ग्राम में नवीन प्राथमिक शाला भवन के निर्माण के लिए राशि मंजूर की जाये। इस समस्या को सुनने के बाद कलेक्टर ने सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक को इस प्रकरण की वस्तुस्थिति प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। 

एक साल से पेंशन नहीं मिल रही
ग्राम अजगरा निवासी बैगा जनजाति के गुलाब सिंह जनसुनवाई में शिकायत लेकर आये थे कि उन्हें पूर्व में 300 रु. मासिक की पेंशन मिल रही थी। लेकिन पिछले एक साल से उसे पेंशन नहीं मिल रही है। कलेक्टर ने गुलाब सिंह को बताया कि उसके बैंक खाता नम्बर में गड़बड़ी होने की वजह से शायद पेंशन उसके खाते में नहीं जा पा रही है। उन्होंने गुलाब सिंह को आश्वस्त किया कि उसे पेंशन मिलना प्रारंभ हो जायेगी। उन्होंने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से सात दिनों के भीतर इस प्रकरण की वस्तुस्थिति प्रस्तुत करने कहा है। 

ब्रेन टयूमर के उपचार के लिए राशि नहीं मिली
जनसुनवाई में लांजी तहसील के ग्राम कुल्पा के निवासी सुरेश कुमार शिकायत लेकर आये थे कि उसे ब्रेन टयूमर की बीमारी है। जिसके उपचार के लिए 28 सितम्बर 2013 को श्योरटेक अस्पताल नागपुर को एक लाख रु. की राशि स्वास्थ्य विभाग बालाघाट द्वारा स्वीकृत की गई है। लेकिन अब तक अस्पताल को यह राशि नहीं मिली है। इस पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे यह देखें कि अस्पताल को राशि दी गई है या नहीं। यदि राशि नहीं दी गई है तो आवश्यकता के अनुसार ब्रेन टयूमर के उपचार के लिए पुन: राशि प्रदान की जाये। 

प्राचार्य से ईलाज नहीं कराया तो भृत्य का वेतन रोक दिया
जनसुनवाई में आज एक रोचक प्रकरण आया था। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल आलेझरी का भृत्य संतोष सिल्लारे शिकायत लेकर आया था कि उसे लकवा एवं रक्तचाप की बीमारी है। शाला के प्राचार्य व्ही. के. बंसोड़ ने उससे कहा कि वह गारंटी के साथ उसकी बीमारी ठीक कर देंगें। लेकिन प्राचार्य बंसोड द्वारा दी गई दवाये 6 माह तक लेने के बाद भी उसे कोई फायदा नहीं हुआ तो उसने प्राचार्य से अपना ईलाज बंद करा कर दूसरे चिकित्सक के पास ईलाज करवाया। इससे उसके प्राचार्य नाराज हो गये। भृत्य संतोष ने बताया कि स्वास्थ्य कारणों से उसने दिसम्बर 2014 में अवकाश लिया था। इसके बाद जब वह जनवरी 2015 में डयूटी ज्वाईन करने शाला गया तो प्रचार्य ने उसे गालियां देकर भगा दिया गया और कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी से लिखवाकर ला। डयूटी ज्वाइन नहीं होने से उसका तीन माह का वेतन रोक दिया गया है। जिससे उसे अपनी बुढ़ी मां, पत्नी और तीन बच्चों के परिवार को पालने में परेशानी हो रही है। अत: उसे तान माह का रोका गया वेतन दिलाया जाये। कलेक्टर ने इस प्रकरण को सुनने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी को प्रकरण की जांच कर सात दिनों के वस्तुस्थिति प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।

एक साल से नहीं मिली मजदूरी की राशि
जनसुनवाई में कटंगी विकासखंड की ग्राम पंचायत कालीमाटी के ग्राम बोरीखेड़ा के मजदूर शिकायत लेकर आये थे कि उनके ग्राम के 40 से 50 मजदूरों ने वर्ष 2013-14 में बोरीखेड़ा में सीमेंट रोड एवं मेढ़ बंधान का कार्य किया है। लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा अब तक उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। कार्य करने वाले प्रत्येक परिवार को 10 से 15 हजार रु. की मजदूरी मिलना है। सरपंच एवं सचिव द्वारा मजदूरी मांगने पर टाल-मटोल की जा रही है। कलेक्टर ने इस शिकायत को सुनने के बाद जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से इस प्रकरण की जांच करने कहा है।  

हाथकरघा विभाग की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, रेडीमेड गारमेंट, हस्तशिल्प उद्योग के लिए 20 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित

हाथकरघा विभाग की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत कमजोर व गरीब वर्ग के लोगों को स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने के लिए बैकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाना है। जिले के निवासी ऐसे व्यक्ति जो इस योजना का लाभ लेकर अपना स्वयं का उद्योग लगाना चाहते हैं, वे आगामी 20 जुलाई 2015 तक अपने आवेदन हाथकरघा कार्यालय वारासिवनी में प्रस्तुत कर सकते है। सहायक संचालक हाथकरघा श्री आर.के. बासल ने इस संबंध में बताया कि समाज के गरीब व कमजोर वर्ग के व्यक्ति जो उद्योग, सेवा या व्यवसाय स्थापित करना चाहते हैं, उन्हें बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को मार्जिन मनी सहायता, ब्याज अनुदान, ऋण गारंटी एवं प्रशिक्षण का लाभ शासन द्वारा दिया जायेगा। रोजगार के अवसर सुलभ कराने के मकसद से म.प्र. शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत हाथकरघा, हस्तशिल्प, एवं रेडीमेड गारमेंट से संबंधित उद्योग लगाने के लिए चालू वर्ष 2015-16 के लिए जिले को लक्ष्य प्रदान किया गया है। इस योजना के अंतर्गत सहायता प्राप्त करने के लिए आवेदक को म.प्र. का मूल निवासी होना चाहिए तथा उसे कम से कम 5 वीं कक्षा पास होना चाहिए। आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए तथा उसे राष्ट्रीयकृत बैंक, वित्तीय संस्था या सहकारी बैंक का ऋणी नहीं होना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति अन्य शासकीय योजना में सहायता प्राप्त कर चुका हो तो वह इस योजना में पात्र नहीं होगा। इस योजना के अंतर्गत परियोजना लागत न्यूनतम 20 हजार रु. से प्रारंभ होगी। परियोजना लागत पर सामान्य वर्ग को 15 प्रतिशत अधिक तम एक लाख लाख रु. की मार्जिन मनी सहायता दी जायेगी। बी.पी.एल., अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला, अल्पसंख्यक एवं नि:शक्त जन को परियोजना लागत का 30 प्रतिशत अधिकतम दो लाख रु. तक की मार्जिन मनी सहायता प्रदान की जायेगी। इस योजना के अंतर्गत स्वयं का व्यवसाय या उद्योग लगाने के इच्छुक व्यक्ति आगामी 20 जुलाई 2015 तक हाथकरघा कार्यालय वारासिवनी में अपने आवेदन जमा करा सकते है। 

भोपाल में होगा आदिवासी वर्ग के प्रतिभावान बच्चों का सम्मेलन, 15 जुलाई तक कराना होगा पंजीयन
आदिवासी विकास विभाग द्वारा भोपाल में माह जुलाई के अंतिम सप्ताह में अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के प्रतिभावान बच्चों का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं को 15 जुलाई 2015 तक अधीक्षक उत्कृष्ट बालक छात्रावास बालाघाट के पास पंजीयन कराने कहा गया है।सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम ने इस संबंध में बताया कि भोपाल में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में प्रत्येक जिले से अनुसूचित जाति वर्ग के 30 एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग से 30 छात्र-छात्राओं को शामिल किया जायेगा। ये ऐसे छात्र-छात्रायें होंगे जिन्होंने जिले में कक्षा 10 वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये हों। इसके साथ ही जिन विद्यार्थियों ने वर्ष 2015 में  इंजीनियरिंग, मेडिकल, ला, आई.आई.टी., एन.आई.टी., एम्स आदि की परीक्षाओं में अक्ष्छा प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त की है, को भी चयनित कर भोपाल सम्मेलन में भेजा जायेगा। जिले के अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थी जो सर्वाधिक अंक लेकर उत्तीर्ण हुए हैं अपने प्रमाण पत्रों के साथ 15 जुलाई 2015 तक अधीक्षक उत्कृष्ट बालक छात्रावास बालाघाट के पास पंजीयन करा सकते है। अनुसूचित जाति वर्ग में 15 छात्र व 15 छात्राओं तथा जनजाति वर्ग में भी 15 छात्र व 15 छात्राओं का भोपाल सम्मेलन के लिए चयन किया जायेगा। 

शालाओं में होगा 15 जुलाई से दूध वितरण, प्रधानपाठकों एवं समूहों के अध्यक्ष सचिवों को दिया गया प्रशिक्षण 
balaghat news
शासन के निर्णय अनुसार 15 जुलाई से समस्त प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को दूध वितरण का कार्य किया जाना है। इसके लिए आज 07 जुलाई को बालाघाट विकासखंड के समस्त प्रधान पाठक प्राथमिक शाला एवं स्वसहायता समूह के अध्यक्ष एवं सचिव को प्रशिक्षण दिया गया। बालाघापट के बी.आर.सी. नरेन्द्र राणा ने बताया कि प्रशिक्षण जिला एम.डी.एम. प्रभारी श्री के.एस.अमूले की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया। प्रशिक्षण में दूध पावडर से दूध बनाने की प्रक्रिया बताई गई एवं समस्याओं का निराकरण किया गया । प्रशिक्षण में विकासखंड की समस्त 207 प्राथमिक शाला प्रधान पाठक एव समस्त स्वसहायता समूह के अध्यक्ष सचिव उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: