कम्प्यूटरीकरण से विकास की गति बढ़ेगी, जनता क¨ आॅनलाईन सेवायें मिलेगी
- डिजिटल इंडिया से संबंधित कार्यशाला संपन्न
टीकमगढ़, 7 जुलाई 2015। डिजिटल इंडिया कार्यक्रम से विकास की गति बढ़ेगी। जनता को सभी सुविधायें आॅनलाईन मिलेगी जिससे कार्य आसान हो जायेगा। डिजिटल इंडिया के तहत विभिन्न सेवाअ¨ं के प्रदाय की प्रक्रिया क¨ सरल बनाकर उन्हें आॅनलाईन किया जायेगा। इससे ये सेवाएँ नागरिक¨ं क¨ त्वरित अ©र सरलता से मिल सकेगी। यह जानकारी आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित डिजिटल इंडिया संबंधी कार्यशाला में सहायक जिला सूचना अधिकारी श्री अविनाश पाठक ने दी। श्री पाठक ने बताया कि नागरिक¨ं क¨ अच्छा शासन देने के लिये सूचना तकनीक का ज्यादा से ज्यादा उपय¨ग किया जायेगा। उन्ह¨ंने बताया कि सभी विभाग¨ं क¨ इन सेवाअ¨ं के प्रदाय की प्रक्रिया क¨ सरल बनाने, प्रपत्र अ©र आवेदन-पत्र आदि क¨ आॅनलाईन करने की कार्रवाई 31 दिसम्बर तक पूरा करने क¨ कहा गया है जिससे सेवाएँ अ©र सुविधाएँ प्राप्त करने के लिये जनता क¨ कार्यालय नहीं आना पड़ेगा। श्री पाठक ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में इंटरनेट अ©र ब्राडबेण्ड की सुविधा जल्दी मुहैया करवायी जायेगी। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं इमरजेंसी सेवा की समय पर जनता क¨ उपलब्धता के उदेश्य से सूचना तकनीक का उपय¨ग बढ़ाया जायेगा। साथ ही सभी ग्राम पंचायत¨ं में सार्वजनिक किय¨स्क ख¨ले जायेंगे। सभी महाविद्यालय¨ं अ©र विश्वविद्यालय¨ं में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करवायी जायेगी। प्रदेश के सभी जिल¨ं में ई-खसरा देने अ©र शिक्षक¨ं की ई-उपस्थिति, सभी पुलिस थान¨ं क¨ आॅनलाईन किया जायेगा। ई-क¨र्ट, ई-अभिय¨जन, ई-पुलिसिंग, ई-जेल तथा सभी राजस्व न्यायालय का आट¨मेशन किया जायेगा। प्रदेश में डिजिटल जाति प्रमाण पत्र बनाने, ई-बस्ता, ई-रजिस्ट्री आदि सुविधाएँ शुरू की जा चुकी हैं। जिससे कार्य में पारदर्शिता एवं सरलता तथा प्रमाणिकता आयेगी।
डिजिटल इंडिया कार्यक्रम
उल्लेखनीय है कि डिजिटल इंडिया एक महत्वाकांक्षी एवं अग्रगामी कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य डिजिटल कनेक्टिविटी क¨ नई उंचाइय¨ं तक पहुँचाना है। मुख्य रूप से यह कार्यक्रम एक सेतु के रूप में काम करेगा। कार्यक्रम में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, माँग के आधार पर सेवाअ¨ं की पूर्ति एवं नागरिक¨ं का डिजिटल सशक्तिकरण शामिल है। इसमें नेशनल आॅप्टिकल फाइबर नेटवर्क (छव्थ्छ) का अभियान शामिल है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी, अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह, एस.डी.एम. टीकमगढ़ श्री मनोज कुमार ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एल. सोनी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री स्वाति जैन, जिला सूचना अधिकारी श्री ए.के. जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ए.के. तिवारी, जिला आयुष अधिकारी श्री एस.के. त्रिपाठी, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.के. तिवारी, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती ऋजुता चैहान, जन अभियान परिषद् की जिला समन्वयक श्रीमती लक्ष्मी शुक्ला, डी.ओ.टी.डब्लू. श्री आर.आर. शुक्ला, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी श्री आर.के. त्रिपाठी, उप पंजीयक श्री बी.पी. रावत, जिला कोषालय अधिकारी श्री के.डी. अहिरवार, जिला पेंशन अधिकारी श्री जी.डी. साहू सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में आज 231 आवेदन पत्रों पर हुई सुनवाई
टीकमगढ़, 7 जुलाई 2015। शासन के निर्देशानुसार आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के त्वरित निराकरण के लिए हर सप्ताह जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला पंचायत के सभागार में कलेक्टर श्री केदार शर्मा ने आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी, अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह तथा संबंधित अधिकारियों के साथ आम जन से प्राप्त समस्याओं को मौके पर सुना एवं निराकरण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिया। इस अवसर पर 231 आवेदनों पत्रों पर सुनवाई की गई। कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में आमजनता से प्राप्त पेंशन, गरीबी उपचार सहायता, खाद्यान्न पर्ची प्राप्त न होने, गरीबी रेखा में नाम शामिल करने, सीमांकन, विधवा तथा विकलांग पेंशन, राहत राशि के वितरण, जाति प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री स्वैच्छानुदान से सहायता तथा सेवानिवृत्त कर्मचारी के भविष्य निधि के भुगतान सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गई। उन्होंने ने अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों को 10 दिवस में निराकृत कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक 10 को
टीकमगढ़, 7 जुलाई 2015। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने बताया है कि जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 10 जुलाई 2015 को अपराह्न 2 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें।
लेखा प्रशिक्षण हेतु 15 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित
टीकमगढ़, 7 जुलाई 2015। प्राचार्य लेखा प्रशिक्षण विद्यालय सागर ने बताया है कि लेखा प्रशिक्षण विद्यालय का 86वां नियमित लेखा प्रशिक्षण सत्र एक अगस्त 2015 से प्रारंभ हो रहा है। सागर संभाग के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियो/कार्यालय प्रमुखों को सूचित किया गया है कि वे नियमित लेखा प्रशिक्षण हेतु लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को आवेदन व निर्धारित प्रपत्र पर भरवाकर 15 जुलाई 2015 तक लेखा प्रशिक्षण विद्यालय गोपालगंज सागर में भिजवायें।
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत आवेदन आमंत्रित
टीकमगढ़, 7 जुलाई 2015। संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एल. सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत यात्रा 26 जुलाई 2015 को रामेश्वरम् जाना प्रस्तावित हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि सभी तहसीलदार रामेश्वरम् यात्रा हेतु अपने क्षेत्रांतर्गत ग्राम में मुनादी/प्रचार-प्रसार करें एवं 16 जुलाई 2015 तक इस यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के आवेदन पत्र प्राप्त करें। प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच कर निर्धारित प्रपत्र में सूची तैयार कर जिला कार्यालय को भिजवायें। शासन के नियमानुसार तीर्थयात्री अपने जीवन काल में एकवार ही यात्रा का लाभ ले सकेंगा।
छात्रावासों में कोचिंग हेतु आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 15 जुलाई
टीकमगढ़, 7 जुलाई 2015। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण श्री आर.आर. शुक्ला ने बताया है कि अनुसूचित जाति, उत्कृष्ट बालक-कन्या छात्रावासों में कोचिंग हेतु शासकीय/अशासकीय शिक्षकों से संबंधित छात्रावासो में शिक्षण हेतु 15 जुलाई 2015 तक आवेदन पर आमंत्रित किये गये हंै। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को जिला स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र अनुसूचित जाति बालक छात्रावास ढ़ोगा रोड टीकमगढ़ एवं अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास जेल रोड टीकमगढ़ में कोचिंग हेतु नियुक्त शिक्षकों को तीन सौ रूपये प्रति कालखंड के मान से मानदेय निर्धारित किया गया है। श्री शुक्ला ने बताया है कि कक्षा 11वीं एवं 12वीं के लिये विषयवार नियुक्त शिक्षक कोचिंग उसी दिन कक्षा वार अलग-अलग कालखंड में पढ़ायेंगे। कक्षा 11वीं, 12वीं में कोचिंग हेतु निर्धारित कालखंडों के लिये नियत मानदेय की सीमा में किसी उत्कृष्ट प्राईवेट कोचिंग सेंटर से भी कोचिंग कराई जा सकती है। ऐसे कोचिंग सेंटर भी आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है, जिन्हें कम से कम विगत पांच वर्षों से कोचिंग कार्य में सफल प्रतियोगी छात्रो की सूची प्रस्तुत करना होगा। इस कोचिंग हेतु शासकीय शिक्षकों के अतिरिक्त प्राईवेट शिक्षक (उत्कृष्ट स्तर) के भी आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि कक्षा 9वीं एवं 10वीं में कोचिंग देने वाले शिक्षक के लिये संबंधित विषय में गेजुएशन स्तर पर न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक तथा कक्षा 11वीं, 12वीं की कोचिंग के लिये संबंधित विषय में पोस्ट गेजुएशन में 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। कक्षा 9वीं एवं 10वीं के लिये विषयवार नियुक्त शिक्षक कोचिंग उसी दिन शुक्रवार अलग-अलग कालखंड में पढ़ायेंगे तथा कोचिंग देने वाले शिक्षकों के लिये संबंधित विषय के गेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त होना अनिवार्य होगा ऐसे शिक्षके का कोचिंग कार्य हेतु आवेदन पत्र मान्य किया जायेगा। कक्षा 11वीं एवं 12वीं के लिये विषयावार नियुक्त शिक्षक कोचिंग उसी दिन कक्षा वार अलग-अलग कालखंड में पढ़ायेंगे। कक्षा 11वीं 12वीं के में (रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र की कक्षाऐं गणित समूह एवं जीव विज्ञान समूह के लिये कोमन रहेगी) अंग्रेजी की कक्षाऐं तीनो समूह रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र, गणित एवं काॅमर्स के लिये कोमन रहेगी। छात्रो के कोर्स से संबंधित सभी विषयों की कोचिंग कराई जायेगी। शिक्षक एवं कोचिंग केंद्र का अनुमोदन विभागीय अधिकारी के प्रस्ताव पर कलेक्टर द्वारा चयन किया जायेगा। कोचिंग हेतु कक्षा 9वीं, 10वीं के लिये गणित, अंगे्रजी, विज्ञान, हिन्दी, सामान्यक्षान, कम्प्यूटर एवं 11वीं, 12वीं के लिये गणित भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, अंगे्रजी कम्प्यूटर/सामान्यक्षान जीव विज्ञान समूह जीवविज्ञान (प्राणी विज्ञान, वनस्पतीविज्ञान) एकाउण्टर्स एप्लाईड अर्थशास्त्र विषय होंगे तथा प्रत्येक संस्था में शिक्षक का विषयवार कोचिंग हेतु चयन किया जायेगा। प्रत्येक शिक्षक को संस्थान में कोचिंग के संदर्भ में अपनी मासिक डायरी संधारित करनी होगी। इस हेतु इच्छुक व्यक्ति जिला स्तर अनुसूचित जाति उत्कृष्ट बालक/कन्या छात्रावास अधीक्षक/अधीक्षिका से निर्धारित आवेदन पत्र प्राप्त कर 15 जुलाई 2015 तक संबंधित अधीक्षकों के पास जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन पत्र मान्य नहीं किये जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें