बड़वानी (मध्यप्रदेश) की खबर (06 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 6 जुलाई 2015

बड़वानी (मध्यप्रदेश) की खबर (06 जुलाई)

नव प्रवेशित विद्यार्थियो के जाति प्रमाण पत्र पर एसडीएम होंगे पुरस्कृत

barwani news
बड़वानी 06 जुलाई / जिले के चारो अनुभाग राजस्व में जो एसडीएम अपने क्षेत्र के स्कूलो की कक्षा पहली में प्रवेश लेने वाले शत-प्रतिशत विद्यार्थियो का सबसे पहले जाति प्रमाण पत्र बनायेगा, उस एसडीएम को 15 अगस्त के मुख्य समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा ।  कलेक्टर श्री रवीन्द्र सिंह ने जिले के चारो एसडीएम की बैठक में उक्त घोषणा की । सोमवार को हुई इस बैठक में कलेक्टर ने सभी एसडीएम को चेताया है कि पहले कार्य करने वाले तो पुरस्कृत होंगे, किन्तु जो 15 अगस्त तक उक्त कार्य को नही कर पायेंगे, उनका नाम कार्यवाही हेतु शासन को भेजा जायेगा । ज्ञातव्य है कि शासन ने प्रदेश में विद्यार्थियो के बनने वाले जाति प्रमाण पत्र एवं पूर्व में बने जाति प्रमाण पत्र को आॅनलाईन करने का अभियान प्रारंभ किया है । जिसके प्रथम चरण में स्कूली विद्यार्थियो के शत-प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र बनाने का अभियान चलाया जा रहा है । 

रोजगार हेतु शत-प्रतिशत निःशक्तजनो का हो आॅनलाइन पंजीयन - कलेक्टर

बड़वानी 06 जुलाई / कलेक्टर श्री रवीन्द्र सिंह ने जिले के समस्त विभाग प्रमुखो को परिपत्र भेजकर निर्देशित किया है कि वे अपना सहयोग निःशक्तजनो के रोजगार हेतु बनाई गई एमपी आॅनलाइन के विशेष पोर्टल पर जिले के शत-प्रतिशत निःशक्तजनो के पंजीयन कराने में दे । जिससे जिले के दूर-दराज क्षेत्रो में रहने वाले निःशक्तजन इस योजना का लाभ उठाते हुये अपना व अपने परिवार का हित संवार सके । उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने निःशक्तजनो के रोजगार हेतु एमपी आॅनलाइन पोर्टल पर विशेष व्यवस्था की है । इस पोर्टल पर 15 जून तक जिले के मात्र 108 निःशक्तजनो ने ही अपना पंजीयन करवाया है । जबकि इस योजना के तहत बड़ी संख्या में पंजीयन हो सकते है । 

आदर्श शर्मा बने बड़वानी तहसीलदार

बड़वानी 06 जुलाई/तहसीलदार बड़वानी का पदभार श्री आदर्श शर्मा ने ग्रहण कर लिया है। श्री शर्मा इसके पूर्व अलीराजपुर में पदस्थ थे, अलीराजपुर से बड़वानी स्थानान्तरण होने के कारण श्री शर्मा को बड़वानी तहसीलदार बनाया गया है।  

केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा आठवीं में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

बड़वानी 06 जुलाई/केन्द्रीय विद्यालय बड़वानी में सत्र 215-16 के लिए कक्षा आठवी में प्रवेश हेतु 09 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किये गये हे। केन्द्रीय विद्यालय की प्राचार्य से प्राप्त जानकारी अनुसार कक्षा आठवी में एक स्थान रिक्त है, जिस हेतु निःशुल्क पंजीकरण फार्म प्रातः 10 से 12 बजे तक विद्यालय से प्राप्त किये जा सकते है। पंजीकरण फार्म जमा करने की तिथि 09 जुलाई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: