बेरोजगार युवको को रोजगार देने कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण दिया जायेगा
सीधी 06 जुलाई 2015 जिले के बेरोजगार युवको को रोजगार उपलब्ध कराने के उदेश्य से कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण दिया जायेगा। कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण देने के लिए टी.सी.पी.सी., आई.टी.आई.,एन.आर.एल.पी. जैसी संस्थाएं एकीकृत रूप से युवको को प्रशिक्षण देगी। तथा उनके द्वारा उत्पादित सामग्री के लिए विस्तृत बाजार उपलब्ध करायेगी। उपरोक्त निर्देश देते हुए तथा कौशल उन्नयन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने कहा कि कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण देने वाली संस्थाएं समेकित रूप से काम करें। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री शैलेन्द्र सिंह,डी.पी.आई.पी के डाॅ.बघेल, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के.के.पाण्डेय, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक श्री चैरसिया, जिला अग्रणी बैक प्रबंधक अमर सिंह सहित आई.टी.आई. के प्राचार्य और टी.सी.पी.सी. के प्राचार्य उपस्थित थें। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने हटवाखास में स्थित प्रशिक्षण केन्द्र को पुनः प्रारम्भ कर वहां पर ताना-बाना, लूम और कच्चा माल दे कर पुनः बुनाई,दरी निर्माण और कालीन निर्माण का कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण प्रारम्भ करने और प्रशिक्षण के उपरान्त इन युवको को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत ऋण सुविधा प्रदान कर उन्हे स्वरोजगारी बनाने के लिए प्रभावी ढंग से काम करने के लिए कहा। गांधीग्राम में पूर्व से स्थापित प्रशिक्षण केन्द्र को पुनः प्रारम्भ कर बेरोजगार युवको को कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण देने के लिए उन्हे लूम एवं कच्चा माल देकर प्रशिक्षण प्रारम्भ करने के लिए कहा। गांधीग्राम में ही अगरबत्ती निर्माण के समूह को अगरबत्ती बनाने की मशीन देकर उनको कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण देने के निर्देश दियें। उन्होने टी.सी.पी.सी और आई.आई.टी. को इलेक्ट्रीसियन, कम्प्यूटर, प्लम्बर, ड्राइवर कममैकेनिक, बेल्डिंग, और राज मिस्त्री का प्रशिक्षण देने के लिए निर्देश दिये। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो मे जाकर यह भी जानकारी एकत्रित कि जाय कि युवक कौन से टेªड का प्रशिक्षण लेना चाहते है, इसका डाटा बैक बनाया जाय। कलेक्टर ने कहा कि बेरोजगार युवको को कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण देकर उन्हे स्वरोजगारी बनाने हेतु जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के माध्यम से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अन्तर्गत ऋण सुविधा देने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि मझौली,सिहावल के अमिलिया, और अन्य आई.टी.आई. में उन टेªडो का प्रशिक्षण दिया जाय जिनसे युवक स्वरोजगारी बन सके। उन्होने कहा कि भारतीय होटल प्रबंध संस्थान द्वारा सीधी मुख्यालय मे दिये जा रहें प्रशिक्षण के उपरान्त कुसमी में युवको को होटल प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
डिजिटल इंडिया के क्रियान्वयन में सीधी जिला अग्रणी बने- सांसद श्रीमती पाठक
- डिजिटल इंडिया सप्ताह का शुभारम्भ
सीधी 06 जुलाई 2015 नागरिको के डिजिटल सशक्तिकरण एवं डिजिटल इंडिया के बुनियादी सेवाओं के माध्यम से समाज एवं देश की अर्थव्यवस्था के रूपांतरित करने के उदेश्य से भारत सरकार द्वारा वृहद स्तर पर डिजिटल इंडिया सप्ताह कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। भारत के प्रधानमंत्री का एक सपना है, एक सोच है कि वे अपने भारत को शेल्फ इंडिया, स्मार्ट इंडिया, प्रापर टेकेन इंडिया बनाना चाहते है। यह तभी सम्भव है जब हम सब मिलकर ईमानदारी से काम करें। डिजिटल इंडिया के लिए अभी हमें बहुत कुछ सीखना शेष है। विशेष कर दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र में लोगो को व्यापक रूप से डिजिटल इंडिया के बारे मंे जानकारी देनी होगी। आज लगभग सभी के हाथों मंे स्मार्ट फोन और लेपटाॅप है। वे इसकी मदद से ई-सेवाओं का लाभ ले रहें है। हमें अपने जिले को ई-डिस्ट्रिक बनाना है। उक्त आशय का सम्बोधन सीधी एवं सिंगरौली जिले की सांसद श्रीमती रीति पाठक ने दिया। उन्होने आज डिजिटल इंडिया सप्ताह के अवसर पर कार्यशाला का शुभारम्भ किया। कार्यशाला में जिला एवं सत्रन्यायधीश वी.पी.एस चैहान, कलेक्टर विशेष गढ़पाले, पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिका जैन जिंदल, वनमण्डलाअधिकारी वाई.पी. सिह, संयुक्त कलेक्टर मनोज मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शैलेन्द्र सिंह, एन.आई.सी. के डी.आई.ओ. धीरेन्द्र राजपूत सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। सांसद श्रीमती रीति पाठक ने कहा कि डिजिटल इंडिया के लागू होने के बाद पेपर लेस काम शुरू हो जायेगा। विभिन्न प्रकार के कार्य करने के लिए सरकारी कार्यालयों में लाइन लगाने की आवश्यकता नही पडेगी। फोन से ई-मेल भेजकर काम हो जायेगा। अभी हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने ई-पंजीयन प्रारम्भ किया है। इसके पूर्व लोक सेवा गारन्टी योजना के माध्यम से आनलाइन आवेदन करने पर समय सीमा के अन्दर काम हो जाता था। इसी प्रकार सी.एम.आनलाइन के माध्यम से आप अपनी शिकायत आनलाइन कर सकते है। उन्होने कहा कि डिजिटल इंडिया तभी बनेगा जब हम डिजिटल प्रशिक्षण लें। भारत में डिजिटल इंडिया लागू होने से एक नई क्रांति का सूत्रपात हो गया है। जिला एवं सत्रन्यायाधीश श्री चैहान ने कहा कि डिजिटल इंडिया से अब सरकारी कार्यालयों में पेपर लेस काम होना है। न्यायालयों में भी कम्प्यूटर आधारित कार्य प्रारम्भ होगये है। जो प्रकरण न्यायालय में लाये जाते है उनकी डाटा इन्ट्री की जाती है। आवेदक टचस्क्रीन के माध्यम से अपने प्रकरण का नम्बर जान सकते है। वेबसाइट में सारे जजमेन्ट आनलाइन मिल जायेगे। न्यायिक सेवाओं में पारदर्शिता को महत्व दिया जा रहा है। न्यायालय में पक्षकारों की भीड न लगें इसके लिए कियोस्क स्थापित किया गया है। उन्होने कहा कि न्यायालयों में ई-फाईलिंग का काम चल रहा है। जिला न्यायाधीश श्री चैहान ने कहा कि डिजिटल लाकर में हम अपने पर्सनल डाटा रख सकते है। उन्होने कहा कि डिजिटल इंडिया की परिकल्पना तभी सफल होगी। जब दी जा रही इन्टरनेट की सेवाएं सशक्त हों। और उनका सेटलाइट कनेक्शन ठीक हों। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि डिजिटल इंडिया के माध्यम से प्रक्रियाओं को सरलीकृत करने का कार्य प्रारम्भ किया गया है। डिजिटाइजेशन से भ्रष्टाचार कम होगा तथा प्रक्रिया पारदर्शी होगी। डिजिटल इंडिया में डिजिटल लाकर, नेशनल स्कालरशिप पोर्टल, ई-हास्पिटल, ई- साइन एवं डिजिटाइज इंडिया प्लेट फार्म प्रारम्भ की गई है। लेकिन इसके लिए आवश्यक है कि किसी भी विषय के लिए तैयार किये जाने वाला साफटवेयर फुल प्रूफ हो। उन्होने कहा कि वन विभाग द्वारा अपनी सेवाओं के लिए वर्ष 2006 से सरवर का उपयोग किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा डिजिटाईजेशन के क्षेत्र में प्रभावी काम प्रारम्भ कर दिया गया है। ई- पंजीयन,लोक सेवा गारन्टी योजना, ई-पंचायत प्रारम्भ की गई है। शीघ्र ही पी.डी.एस. साफटवेयर तैयार किया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस सेवा को लागू करने के लिए साफवेयर में पोटेविलिटी हो। पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिका जैन जिंदल ने कहा कि पुलिस विभाग में राष्ट्रीय स्तर पर डिजिटाईजेशन का काम चल रहा है। क्राईम नेटवर्क आनलाइन उपलब्ध है। किसी भी अपराधी की जानकारी इस नेटवर्क मे जा कर प्राप्त की जा सकती है। एफ.आई.आर. का भी डिजिटाईजेशन हो गया है। किसी भी अपराधी का रिकार्ड देखा जा सकता है। पासपोर्ट की सुविधा आनलाइन उपलब्ध है। अब कैरेक्टर सर्टीफिकेट आनलाइन उपलब्ध होगी।
छः पीडितो को छःलाख पच्चास हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
सीधी 06 जुलाई 2015 गोपद बनास के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शैलेन्द्र ंिसह ने 6 पीडितों के निकटतम परिजनो को छःलाख पच्चास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सिंह ने बताया कि गोपद बनास तहसील के ग्राम बमुरी के समशेर अली की जमुनिहा बांध मे डूब जाने से मृत्यु होने पर उपके पिता अलीमुद्दीन मुसलमान को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है, सिहावल तहसील के ग्राम बघोर की फूलमती की आग लगने से मृत्यु होने पर उसके पति दीनानाथ विश्वकर्मा को एक लाख पच्चास हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। गोपद बनास के ग्राम बमुरी के जुम्मन बक्स की जमुनिहा बांध में डूबने से मृत्यु होने पर उसके पिता इयद्दीन मुसलमान को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। सिहावल तहसील के ग्राम रजोई बांध की सुमित्रा साकेत की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उसके पिता बृजभान साकेत को पच्चास हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। सिहावल तहसील के ग्राम डमक के रामाधार पटेल की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर उसकी पत्नी गुलबिया को एक लाख पच्चास हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। बहरी तहसील के ग्राम पैगमा के मुटुकधारी की कुए मे गिरजाने से मृत्यु होने पर उसके पुत्र बृजलाल,राजनारायण,रामप्रकाश को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला एम.एण्ड ई. अधिकारी श्रीमती सिंह को कारण बताओ नोटिस
सीधी 06 जुलाई 2015 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ आर.के. दीक्षित ने एन.एच.एम. कार्यालय में पदस्थ संविदा जिला एम.एण्ड.ई. अधिकारी श्रीमती आरती सिंह विगत एक माह से कार्यालय से उनुपस्थित रहने पर सेवा समाप्ति के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जिला अधिकारी बिना अनुमति अवकाश पर न जायें
सीधी 06 जुलाई 2015 कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने निर्देश दिये है कि 20 जुलाई से 31 जुलाई तक विधान सभा सत्र चलेगा। अतः समस्त कार्यालय प्रमुख स्वयं बिना अवकाश स्वीकृति के मुख्यालय न छोडे और अपने ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करें कि विधान सभा सत्र के दौरान बिना समक्ष अवकाश स्वीकृति के मुख्यालय न छोडे। साथ ही सार्वजनिक अवकाश पर भी कार्यालय खुला रखें।
नगर पंचायत रामपुर नैकिन के वार्ड नं.10 में बाहरी व्यक्ति प्रतिबंधित
सीधी 06 जुलाई 2015 जिला मजिस्टेªट विशेष गढ़पाले ने नगर पंचायत रामपुर नैकिन के वार्ड क्र.10 में पार्षद का उप निर्वाचन 2015 के मतदान दिनांें में जो व्यक्ति निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता नही है। निर्वाचन क्षेत्र में 21 जुलाई को प्रातः 7 बजे से 22 जुलाई को मध्यरात्रि 12 बजे तक सभी ऐसे व्यक्तियों जो कि जनपद पंचायत क्षेत्र ग्राम पंचायत के मतदाता नही है। उन्हे उपस्थित रहने तथा क्षेत्र में आवागमन से प्रतिबंधित किया है। जिला मजिस्टेªट श्री गढ़पाले ने उपरोक्त प्रतिबंध को प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु निर्देश प्रसारित किये है कि उपरोक्त जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत स्थित समस्त कल्याण मडप, मंगल भवन, सामुदायिक भवन, जहां एैसे व्यक्तियों को रखा गया हो तथा बाहरी व्यक्तियों को रूकने के लिए स्थान उपलब्ध कराया गया हो सघन जाॅच कराई जाय। होटल,लाज,अतिथि गृह, आदि की जाॅच कर वहां ठहरने वाले व्यक्तियों को सूचिबद्ध किया जाय। जिले के सीमावर्ती क्षेत्रो में जाॅच चैकिया स्थापित करने एवं बाहर से प्रवेश करने वाले समस्त प्रकार के वाहनो सहित नदी में परिवहन की नौकाओ आदि का प्रवेश व आवागमन निषिद्ध किया जाय। जाॅच पडताल में पाये गये एैसे व्यक्तियों के दल की पहचान स्थापित की जाय की वह क्षेत्र के मतदाता है या नही। पाये गये प्रकरणो में विधि के प्रावधानों के अधीन तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
अतिथि शिक्षको के लिए 15 जुलाई तक आवेदन करें
सीधी 06 जुलाई 2015 शासकीय जवाहर लाल नेहरू आदिवासी आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरहट के प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय में रिक्त व्यायाम शिक्षकों के पद के विरूद्ध 4 अतिथि शिक्षको की नियुक्ति की जानी है। इच्छुक अभ्यर्थी 15 जुलाई तक आवेदन कर दें। अभ्यर्थी बी.पी.एड. या समकक्ष योग्यता रखते हों।
सैनिक सम्मेलन 9 जुलाई को आयोजित होगा
सीधी 06 जुलाई 2015 जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले.कर्नल (से.नि.) पी.गंगा ने बताया कि सैनिक सम्मेलन 9 जुलाई को दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक आयोजित किया जायेगा। सम्मेलन में भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं की समस्याओ का निराकरण करने की पहल की जायेगी। साथ ही मध्य प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार के द्वारा जारी कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी जायेगी।
डॅा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयन्ती आयोजित
सीधी 06 जुलाई 2015 नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र के सभाकक्ष में डाॅ. एम.एस. बघेल के मुख्य अतिथि में डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती समारोह आयोजित की गई। डाॅ. बघेल ने डाॅ. मुखर्जी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये प्रखर राष्ट्रवादी थे इन्होने अपने देश की अखडता एवं एकता के लिए अपने जीवन का बलिदान दे दिया। 33 वर्ष की अल्पआयु मे वे कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति बने। इस पद पर नियुक्ति पाने वाले वे सबसे कम आयु के कुलपति थे। नेहरू युवा केन्द्र के लेखापाल अर्जुन सिंह ने कहा कि डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी बगाली भाषी होते हुए भी राष्ट्रभाष हिन्दी से उनका अगाध प्रेम था। कुलपति के बाद उनकी विद्धता का आदर करते हुए उन्हे भारत के प्रथम केन्द्रीय मंत्री परिषद मंे उद्योग एवं आपूर्ति मंत्री बनया गया। वे बहुजन हिताय बहुजन सुखाय के प्रबल पक्षधर थें। कार्यक्रम का संचालन एन.वाई.सी. अमित सिंह एवं शान्ती सिंह द्वारा किया गया।
आज अन्न उत्सव मनाया जायेगा
सीधी 06 जुलाई 2015 कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने निर्देश दिया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत समस्त उचित मूल्य की दुकानो में आज 7 जुलाई को अन्न उत्सव आयोजित कर पात्र हितग्राहियों को खाद्यान का वितरण किया जायेगा। उन्होने निर्देश दिये है कि समस्त नोडल अधिकारी उचित मूल्य की दुकानो में अनिवार्य रूप से उपस्थित रह कर खाद्यान का वितरण सुनिश्चित करायें।
आज समाधान आनलाइन आयोजित होगा
सीधी 06 जुलाई 2015 ग्रामीणो की समस्याओ के निराकरण के लिए आज समाधान आनलाइन कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान विडियों कान्फेसिंग के जरिये कमिश्नर एवं कलेक्टर से सीधे संवाद करेगे। समाधान आनलाइन कार्यक्रम सायं 4 बजे से आयोजित होगा। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने समस्त जिला अधिकारियों को जानकारी सहित समाधान आनलाइन कार्यक्रम में उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें