किशोर स्वास्थ्य के लिये स्कूलों में सामूहिक परामर्श पाठशाला
बड़वानी 08 जुलाई/राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की योजना अनुसार तथा राज्य एन.एच.एम. मिशन संचालक फैज एहमद किदवई के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रजनी डावर के मार्गदर्शन में जिले स्तर पर पदस्थ विभिन्न कार्यक्रमों के परामर्शदाताओं को प्रति मंगलवार सभी विकासखण्डों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ए.एन.सी., पी.एन.सी., शिशु वार्ड, एस.एन.सी.यू., मदर वार्ड तथा पोषण पुनर्वास केन्द्र में अपनी परामर्श सेवाऐं प्रदान करनी होगी। कार्यक्रम में स्थानीय स्कूलों में किशोर-किशोरियों के लिये विशेष किशोर स्वास्थ्य परामर्श पाठशालाऐं भी भ्रमण के दौरान आयोजित की जावेगी। इसी कड़ी में दिनांक 7 जुलाई 2015, मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर पर विभिन्न वार्डों में परामर्श देने के साथ-साथ बालक हायर सेकेण्डरी राजपुर में आर.एम.एन.सी.एच.$ए. परामर्शदाता श्रीमती नीता दुबे द्वारा किशोरों को सामुहिक परामर्श देकर उनके बेहतर स्वास्थ्य के विषय में जानकारी प्रदान की। उन्होने बताया कि किसी भी बालक अथवा बालिका को कभी भी स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्राप्त करना है तो ब्लाॅक स्तर पर परामर्श केन्द्रों में अर्श काउन्सलर पदस्थ है जहां किशोर-किशोरियों को प्रतिदिन परामर्श प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर डाॅ. एम.एस. सिसौदिया, खण्ड विस्तार प्रशिक्षक श्री मोदी, बी.सी.एम. प्रियंका शाह, ब्लाॅक अर्श परामर्शदाता जयकुमार एवं कुमारी रीना, स्कूल स्टाॅफ आदि उपस्थित थे।
समेकित छात्रवृत्ति प्रोफाईल अपडेशन का कार्य, अब करवाया जायेगा समक्ष में-अचाले
बड़वानी 08 जुलाई/जिला शिक्षा अधिकारी एसआर अचाले ने बताया कि जिले में समेकित छात्रवृत्ति के तहत वर्ष 2013-14 एवं 2014-15 की प्रोफाईल को अपडेशन करवाने, स्वीकृति एवं वितरण के कार्य को सुचारू करवाने हेतु टीम का गठन किया गया है। इस टीम के सदस्य निर्धारित तिथियो में जिले के सातो विकासखण्डो में संचालित उत्कृष्ट विद्यालय में उपस्थित होकर अपने समक्ष उस विकासखण्ड के आहरण संवितरण अधिकारियो से यह कार्य पूर्ण करायेगे। उन्होने बताया कि यह टीम 9 जुलाई को पाटी, 10 जुलाई को राजपुर, 11 जुलाई को ठीकरी, 12 जुलाई को सेंधवा, 13 जुलाई को पानसेमल, 14 जुलाई को निवाली के उत्कृष्ट विद्यालय में उपस्थित होकर उक्त कार्य पूर्ण करायेगी। श्री अचाले ने बताया कि बड़वानी के उत्कृष्ट विद्यालय में इस टीम ने यह कार्य 8 जुलाई को करवाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें