नरकटियागंज (बिहार) की खबर (08 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 8 जुलाई 2015

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (08 जुलाई)

भूमि विवाद मंे दर्जन भर घायल

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज प्रखण्ड के शिकारपुर थाना अन्तर्गत सिसवा-बहुअरवा गाँव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षांे के बीच हुए हिंसक संघर्ष में करीब दर्जनभर लोगांें के जख्मी होने का समाचार मिला है। मिली खबर के अनुसार बहुअरवा गाँव के गया पासवान और भरत पासवान के बीच घराड़ी की जमीन को लेकर झगड़ा चला आ रहा है। इसी बीच बुधवार की सुबह दरवाजे पर खँूटा गाड़ने की बात को लेकर दोनो पक्षांे में कहा सुनी हुई और बात बिगड़़ गई, जिससे दोनों पक्ष के बीच हिंसक संघर्ष हुआ। संघर्ष के दौरान गया पासवान उम्र 65 वर्ष पिता स्व. यमुना पासवान, घूना देवी 60 वर्ष पति गया पासवान, वीरेन्द्र पासवान 35 वर्ष पिता गया पासवान, रामविशिष्ट पासवान व नगीना पासवान घायल हो गये जबकि दूसरे पक्ष की आशा देवी 30 वर्ष पति संजय पासवान, संजय पासवान 35 वर्ष पिता शम्भू पासवान, शंभू पासवान 55 वर्ष पिता स्व रामराज पासवान, रंभू पासवान और अम्बिका पासवान जख्मी हो गये। खाता 16 और 02 खेसरा 368, 382 की जमीन पर विवाद पूर्व से चलता आ रहा है। जिसकांे लेकर दोनो के बीच पूर्व से विवाद चला आ रहा है। इस संबंध में कई बार पंचायती हो चुकी है किन्तु दोनांे पक्ष कुछ सुनने को तैयार नही है। बहुअरवा की सरपंच मीरा देवी पति पुण्यदेव राम ने कई बार पंचनामा तैयार किया किन्तु एक पक्ष कुछ सुनने को तैयार नहीं है। दोनो पक्ष ने मारपीट के माममले में पंचों की बात नहीं मानी है। सभी घायलांे का इलाज सरकारी अस्पताल में किया गया, सभी खतरा से बाहर बताए गये है।

दोनांे भाई जख्मी समेत तीन जख्मी

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज प्रखण्ड अन्तर्गत मल्दहिया पोखरिया पंचायत के पोखरिया गाँव में दो भाइयों के संघर्ष में दोंनांे के जख्मी होने की खबर है। जिन्हें सरकारी अस्पताल नरकटियागंज में भर्ती कराया गया। घायलों में खालिद खाँ 32 वर्ष और साबिर खाँ 42 वर्ष की प्राथमिक चिकित्सा (इलाज) नरकटियागंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे किया गया। दोनांे के पिता का नाम रसूल खाँ बताया जाता है। दूसरी ओर नगर परिषद् नरकटियागंज के वार्ड संख्या 11 निवासी सुरेन्द्र प्रसाद पिता स्व. मोहन लाल ने सरकारी अस्पताल मंे बयान दिया कि उसे निशा (बेगम) खातून के बेटों ने घर से खिंचकर मारा पीटा। सरकारी अस्पताल मंे सुरेन्द्र का इलाज चल रहा है। इस बावत पूछे जाने पर उसने बताया कि वह काफी गरीब है, इसलिए वह केस नहीं करना चाहता यदि शिकारपुर थाना पुलिस केस करना चाहती है तो वह बयान देने को तैयार है।

जनता दरबार का आयोजन

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) स्थानीय अनुमण्डल कार्यालय में एसडीओं कौशल कुमार ने जनता दरबार का आयोजन किया। जिसमें करीब चार दर्जन आवेदन सामने आए। अदालत में आए वाद में आधा का निबटारा आॅन द स्पाॅट कर दिया गया। जबकि शेष को संबंधीत विभागीय अधिकारियों को लिखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: